अगर आप गांव में रहने के साथ साथ बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप सही सोच रहे है. केवल शहर में ही रहकर बिज़नेस नहीं किया जाता है. अगर आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया है तो आप गांव में रह कर भी एक अच्छा बिजनेस कर सकते है.
गांव में शुरू करें इन बिजनेस [/caption
जाने गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
गांव में रहने वाले लोगों के मन अक्सर एक ही प्रश्न आता है कि गांव में रहकर कोनसा बिज़नेस करे जिससे एक अच्छी आमदनी हो सके. इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है कि गांव में रहकर कोनसा बिज़नेस किया जा सकता है.
गांव में शुरू होने वाले बिजनेस
- थ्रेसर मशीन द्वारा बिजनेस करना
- कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई के द्वारा बिजनेस करना
- टेंट हाउस का बिजनेस
- मिनी तेल मिल का बिजनेस
- हर्बल खेती का बिजनेस
- मोटर साइकिल रिपेयरिंग और सर्विसिंग शॉप का बिजनेस
- लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस शुरू करके
- प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस
- अचार का बिजनेस
- सीजनल बिजनेस
- मुर्गी पालन का बिजनेस
- दूध डेयरी का बिजनेस
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- आटा मिल का बिजनेस
- फूल बत्ती बनाने का बिजनेस
- चाय की दुकान
- छोटे लोन देने का बिज़नेस
- खाद बीज की दुकान
- किराने का बिज़नेस
- फूलों का बिज़नेस
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।