पेपर स्ट्रॉ (Paper Straws) व्यवसाय शुरू करने के लिए निम्नलिखित बिदुंओं पर सरकार की अनुमति जरूरी है
- MSME रजिस्ट्रेशन
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- ROC
- फर्म का रजिस्ट्रेशन
- दुकान अधिनियम लाइसेंस
- IEC कोड
- एक्सपोर्ट लाइसेंस
- आग और सुरक्षा
- ESI
- PF
- प्रदूषण बोर्ड से No Objection Certificate
- स्थानीय नगरपालिका प्राधिकरण से व्यापार लाइसेंस
जब आप किसी भी होटल में कोल्ड ड्रिंक, नारियल पानी, लस्सी या कोई अन्य पेय पथार्थ पीते हैं तो उसके लिए स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया जाता है. स्ट्रॉ की मांग छोटे जूस व्यवसायियों से लेकर बड़े डेयरी कंपनियों तक को होती है. सरकार द्वारा स्ट्रॉ पर बैन लगाने पेपर स्ट्रॉ की मांग और ज्यादा लेवल पर बढ़ चुकी है.
पेपर स्ट्रॉ बिजनेस के लिए उपयुक्त सामग्री (Material for Paper Straw)
पेपर स्ट्रॉ बिजनेस (Paper Straw Business) के लिए कागज रोल (paper roll) और मशीन (एक स्ट्रॉ बनाने वाली मशीन, दूसरी पेपर कटिंग मशीन) सबसे जरुरी है, जिसके माध्यम से पेपर स्ट्रॉ (Paper Straw Making Business) का कारोबार शुरू किया जा सकता है. इस व्यवसाय में रंग भी महत्वपूर्ण होता है, क्योकि लोग अक्सर रंग को देखकर भी आकर्षित होते हैं.
कैसे बनाएं पेपर स्ट्रॉ (how to make paper straw)
- सबसे पहले पेपर रोल व रंग या स्याही को पेपर स्ट्रॉ बनाने वाली मशीन में डालना होगा. मशीन इन दोनों को मिश्रित कर स्ट्रॉ बनाएगी.
- पहली मशीन से तैयार हुए माल को दूसरी मशीन में रखना है, जिसे आकार व नाप के अनुसार टुकड़ों में काटा जाएगा. इसके बाद आपके पेपर स्ट्रॉ बनने लगेंगे
- अगर कोई अलग डिजाइन के भी पेपर स्ट्रॉ बनाना चाहते है तो मशीन की सहायता से किया जा सकता है.
- पेपर स्ट्रॉ तैयार होने के बाद पैकेजिंक सबसे जरुरी है, आप 50 की गिनती में स्ट्रॉ का एक- एक बंडल बना सकते है. इसके अलावा पैकिंग सामग्री के क्षमतानुसार बंडल बना लें. जिसके बाद यह बाजार में बिकने को तैयार हो जाएगा.
- पेपर स्ट्रॉ के बिजनेस से आप प्रतिवर्ष अच्छी आमंदनी कर सकते है जिसमें आपकी मशीन का खर्चा एक बार का होगा तथा पेपर रोल व स्याही का खर्चा उत्पादन अनुसार आएगा.
Leave a Reply