Gonyle, Gonyle Phenyl, Gonyle Floor Cleaner
लोगों में प्राकृतिक चीजों को से बानी बस्तुओं का इस्तेमाल करने का चलन बढ़ता जा रहा है. अगर आप एक केमिकल फ्री कारोबर करना चाहतें है. आज हम आपके लिए एक ऐसे व्यवसाय को लेकर आएं है जिसका मार्किट में अभी कोई सब्सीट्यूट नहीं है. आपने फिनाइल का नाम तो सुना ही होगा अक्सर हम सफाई यानी पोछा लगाने के लिए इसको यूज़ करते है. इसको बनाने में पता नहीं कितने कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
गोनाइल क्या है ? what is the Gonayl ?
आज हम आपके लिए एक ऐसे “गोनाइल” के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि 100% आर्गेनिक है. यह “गोनाइल” गोमूत्र से बनाया जाता है. यह “गोनाइल” घर के फर्श पर मौजूद कीटाणुओं को भागता ही है साथ में मक्खी, मच्छर, छिपकलियों के आने पर भी प्रतिबंध लगता है. चलिए जानते है, गोनाइल को गोमूत्र की सहायता से घर पर बनाकर एक अच्छा व्यवसाय कर लाखों की कमाई की जा सकती है. इससे आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी.
गोनाइल बनाने की पूरी जानकारी – Gonayl in Hindi
गोनाइल बनाने के लिए सामग्री
- पानी
- गोमूत्र
- नीम के पत्ते
- आक के पत्ते
- चीड़ का तेल
गोनाइल बनाने की विधि – How to make Gonail
- सबसे पहले 100 लीटर पानी लें.
- पानी उबालने के लिए रख दें.
- फिर उबलते हुए पानी में 20 फीसदी गोमूत्र मिला लें.
- साथ में 5 फीसदी नीम के पत्तों को भी उबलते हुए पानी में डाल लें
- और इसके साथ 2 फीसदी आक के पत्ते डाल लें.
- ठंडा होने के बाद छान लें.
- छने हुए तैयार मिश्रित में चीड़ का तेल डाल लें. चीड़ के तेल को डालने से यह पूरी तरह से फिनाइल की तरह दिखने लगता है.
- अब आपका गोनाइल बाजार में बिकने को तैयार है.
गोनाइल से कमाई – Earning from Gonail
आपको बता दें, बाजार में एक लीटर गोनाइल 40 से 50 रुपए (Gonyle price) से बेचा जा सकता है, जोकि यह एक महीने तक इसको इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि आप महीने में दस हजार लीटर गोनाइल प्रोडक्शन करते हैं. तो आप महीने में गोनाइल से 4 से 5 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं.
अगर आपको Gonyle meaning in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply