Bamboo Products : अगर आप एक अच्छे व्यवसाय की तलाश कर रहे है तो आप बांस (Bamboo) से बने प्रोडक्ट्स का कारोबार कर सकते है. जब से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर रोक लगाई है तब से बांस उद्योग (bamboo industry) में काफी तेज़ी आई है. बाजार में बांस से बनी क्रॉकरी एंड प्रोडक्ट्स जैसे – बांक की बोतल (Bamboo Water Bottle), बांस से बने कप-प्लेट, चम्मच, कांटा, थाली, स्ट्रॉ, सोफे, कुर्सियां, सजावटी चीजें जैसे उत्पादों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. यदि आप बांस से बने प्रोडक्ट्स से अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढें.
यहां से लें ट्रेनिंग | Bamboo Craft Training
इस व्यवसाय को लेकर लोगो का सबसे पहला प्रश्न यही आता है कि इसके उत्पाद बनाने के लिए टैनिंग कहाँ से प्राप्त करे. अब इसको लेकर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. बास की बोतल या बांस के अन्य सामान बनाने की ट्रेनिंग आप राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट nbm.nic.in से प्राप्त कर सकते है. आप यहाँ क्लिक करे जिससे आपको अन्य कई संस्थानों के बारें में पता चलेगा जो इस व्यवसाय की ट्रेनिंग देते है.
खादी ग्रामोद्योग आयोग खादी, शहद जैसे अन्य कुटिर उद्योगों के साथ-साथ बांस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग बांस मिशन के अंतर्गत बांस के उत्पादों की बनाने की भी ट्रेनिंग दे रहा है तथा काम शुरू करने के लिए लोन की भी व्यवस्था करने में सहायता कर रहा है. इस व्यवसाय से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट www.kvic.gov.in/kvicres/index.php पर विजिट करें
नितिन गडकरी ने लॉन्च की बांस की बोतल
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान 1 अक्टूबर को बांस से बनी बोतल को लॉन्च किया था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस व्यवसाय को लेकर अपर संभावनाएं बताई. पर्यावरण के अनुकूल बांस की बोतल की क्षमता कम से कम 750ML की होगी, जिसकी कीमत 300 रुपये से शुरू होगी.
बांस से बने प्रोडक्ट्स
बांस का उपयोग अब घर बनाने के काम में ही नहीं लिया जगह है वालिक इसका इस्तेमाल दैनिक उपयोग की बस्तुओं को बनाने के काम में भी लिया जा रहा है. आजकल की अनहेल्दी लाइफ़ स्टाइल के बीच प्राकृतिक से बने प्रोडक्ट्स की मांग लोगों के बीच तेज़ी से बढ़ रही है. इसलिए बांस से बने प्रोडक्ट्स (bamboo products for home) को सभी पसंद कर रहे है. अगर बांस से बने प्रोडक्ट्स का व्यवसाय किया जाये तो एक अच्छी आमदनी की जा सकती है.
- बांस की बोतलः आजकल लोग प्राकृतिक चीजों से बनी वस्तुओं पर अधिक ध्यान दे रहे है. इस लिए बांस से बनी बोतल का इस्तेमाल अधिक किया जा रहे इसमें पानी ठंडा और शुद्ध बना रहता है.
- फर्नीचर निर्माणः बांस से बने डिजाइनिंग फर्नीचर की मांग लोगो के बीच में बढ़ रही है.
- डेकोरेशन प्रोडक्ट्सः घर हो या ऑफिस सभी जगह बांस से बनी सजावटी वस्तुओं का इस्तेमाल हो रहा है.
- बांस से बनी साईकिलः बांस से बनी साइकिल भी बाजार में मिलें लगी है.
What Products are Made from Bamboo?
- Bamboo Furniture
- Bamboo Arm Chair
- Bamboo Pendant Lamp
- Bamboo Side Table
- Bamboo Table Legs
- Bamboo Canopy Bed
- Bamboo Rocking Chair
- Bamboo Bookshelf
- Bamboo Nightstands
- Bamboo Toilet Stool
- Bamboo shoe Rack
- Bamboo Household Items
- Bamboo Basket
- Bamboo Drinking Straws
- Reusable Bamboo Dinnerware
- Bamboo Steamer
- Bamboo Salt & Pepper Grinder
- Bamboo Cutlery
- Bamboo Clothes Pins
- Bamboo Clothes Hangers
- Bamboo Mortar and Pestle
- Bamboo Pot Brush
- Bamboo Beauty and Personal Care
- Bamboo Cotton Swabs
- Bamboo Toilet Seat
- Bamboo Toothbrushes
- Bamboo Hairbrush & Comb
- Bamboo Massage Sticks
- Bamboo poles
- Bamboo Matting
- Bamboo Flooring
- Bamboo Plywood
- Bamboo Items
- Bamboo Tiles
- Bamboo Strips
- Bamboo Ply
कैसे शुरू करे बांस का कारोबार:
यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करने का प्लान बना रहे है तो आप को एक इनवेस्टमेंट प्लान की आवश्यकता पड़ेगी. जिससे आपको इस कारोबार में कितना और कहाँ इन्वेस्ट करना होगा. खादी ग्रामोद्योग की इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट से आपको इस कारोबार के बारें में सभी जानकारियाँ पता पद जाएगी- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
बांस प्रोडक्ट से मुनाफा
बांस से बने उत्पादों की डिमांड बाजार में दिन रात बढ़ रही है. बांस से बने प्रोडक्ट्स की कीमत भी सही मिल जाती है. बांस से बनी साढ़े सात ML की बोतल की कीमत तीन सौ रुपये है. इसी प्रकार अन्य उत्पादों की कीमत भी इसी प्रकार होती है. इसलिए बांस से बने प्रोडक्ट बिज़नेस से अच्छी आमदनी हो जाती है.
बांस प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग
- प्रोडक्ट तैयार हो जाने के बाद उसकी जानकारी सोशल मीडिया या अन्य साधन के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचायें. लोगो को प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा तो वे उसको खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे.
- तैयार प्रोडक्ट को नजदीकी मार्केट मे जाकर बर्तन की थोक या रिटेल की दुकान पर जाकर अपने प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी दें.
- तैयार प्रोडक्ट की जानकारी होर्डिंग लगाकर भी लोगों तक पंहुचा सकते है
अगर आपको Eco-friendly Bamboo Products से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply