लंपी वायरस (Lumpy Virus): लम्पी स्कीन डीजीज (Lumpy skin disease virus) भारत के कोई राज्यों में कहर वरपा रहा है. इसके प्रकोप से मवेशी मौत मर रहे है. केंद्र सरकार के साथ साथ देश की राज्य सरकारें इस लंपी वायरस (Lumpy Virus) से निपटने के लिए उचित कदम उठा रही है. आइये जानते हैं क्या है लंपी वायरस. Health Benefits of Gomutra
क्या है लंपी वायरस – What is lumpy virus
लम्पी स्कीन वायरस एक त्वचा रोग है. जिसकी वजह से पशुओं की स्किन में गांठदार या ढेलेदार दाने बन जाते हैं. इसको कैपरी पॉक्स वायरस के तौर पर भी जाना जाता है. इसको एलएसडीवी कहते हैं. यह वायरस एक जानवर से दूसरे जानवर में फैलता है. यह वायरस कैपरीपॉक्स वायरस पॉक्सविरिडाए परिवार के एक उप-परिवार कॉर्डोपॉक्सविर्नी के वायरसों की जीनस है. वायरस के जैविक वर्गीकरण के लिए ‘जीनस’ शब्द का प्रयोग किया जाता है. आसान भाषा में इसे ‘विषाणुओं की जाति’ कह सकते हैं. जीनस में तीन प्रजातियां होती हैं- शीप पॉक्स (SPPV), गोट पॉक्स (GTPV) और लंपी स्किन डिसीज वायरस (LSDV). जानकारी कहती है कि यह बीमारी मच्छर के काटने से जानवरों में फैलती है.
लंपी वायरस के लक्षण – Lumpy Virus Symptoms in Hindi
पशु को बुखार आना, वजन में कमी, आंखों से पानी टपकना, लार बहना, शरीर पर गांठें पड़ना, दूध कम देना और भूख न लगाना इस वायरस के प्रमुख लक्षण है. यह वायरस पशुओं में बना रहता है. इस वायरस के प्रकोप से शरीर दिन प्रतिदिन खराब होते जाना.
लंपी वायरस से बचाव -Home Remedy and Treatment-
पशु चिकित्सकों का कहना है कि इस वायरस से वचाव के लिए अभी तक कोई एंटीवायरल दवा उपलब्ध नहीं है. इस रोग से वचाव के लिए एक मात्र तरीका है, इस रोग से प्रभवित पशुओं को काम से काम 28 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया जाये. इस वायरस को कण्ट्रोल करने के लिए भारत में पशुओं को गोट पॉक्स वैक्सीन की डोज दी जा रही है. बता दें कि लंपी वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लंपी-प्रोवैक आईएनडी नाम से एक नई स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च की है. इस वायरस की रोकथाम के लिए कुछ सुझाव दिए है.
- लंपी रोग से प्रभावित पशुओं को दूसरे पशुओं से अलग रखें
- मक्खी, मच्छर, जूं आदि से पशुओं को बचाकर रखे, क्योंकि यह बीमारी को फैलाती है.
- लंपी वायरस से प्रभावित पशुओं को फिटकरी के पानी से नहलाना चाहिए.
- रात के समय पशुओं के पास नीम के पत्तों को जलाकर धूवा करें
- जहाँ प्रभावित पशु रहता उस पूरे क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करें
- इस वायरस की वजह से पशु की मृत्यु होने पर शव को खुला न छोड़ें
- इस वायरस से प्रभावित पशुओं की ज्यादातर मौत हो जाती है.
केंद्र सरकार के उपाय
केंद्र सरकार के अनुसार लंपी वायरस को लेकर सभी 12 राज्यों की मांग के अनुसार गोट पॉक्स वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. पहले इस वैक्सीन को राज्य सरकार खुद करिस रही थी लेकिन अब केंद्र सरकार के सहयोग से वैक्सीन खरीदी जा रही है. इसमें केंद्र 60 फीसदी और राज्य सरकारें 40 फीसदी खर्च उठा रही हैं.
अगर आपको Lumpy Skin Disease Virus in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply