राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना | Rajasthan Bus Sarathi Yojana | Notification | Eligibility | Apply Online | Qualification | Last Date | Official Website : राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने के उदेश्य से राजस्थान सरकार समय समय पर बिभिन्न योजनाएं लेकर आती है, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को राजस्थान में ही Rajasthan जॉब मिल सकें. इसी क्रम में राज्य सरकार राजस्थान बस सारथी योजना लेकर आई है जिसके माध्यम से परिवहन विभाग में परिचालकों की कमी को सीधी भर्ती यानी लिखित परीक्षा के बिना पूरा किया जायेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार परिवहन विभाग में नौकरी करने की चाहत रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Rajasthan Bus Sarthi Yojana के तहत आवेदन कर सकते है. राजस्थान के बेरोजगार युवा राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना में बारे में जानने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे. Click on Rajasthan Jobs to get related department jobs

जैसा कि आप सभी जानते है परिवहन निगम हर राज्य की रीड की हड्डी होती है जिसका राज्य की अर्थव्यवथा में महत्वपूर्ण योगदान होता है. राजस्थान सरकार रोडवेज बस सारथी योजना के तहत भर्ती संविदा के आधार बस ऑपरेटर के पदों पर सीधी भर्ती करेगी. परिवहन विभाग इस सीधी भर्ती के लिए समय समय पर अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करता है. परिवहन विभाग प्राप्त आवेदनों के आधार पर Bus Sarthi Yojana में उम्मीदवारों का चयन करता है. तो चलिए आगे जानते है राजस्थान बस सारथी योजना में आवेदन करने के लिए Notification PDF Downlaod , पात्रता | ऑनलाइन आवेदन करें | क्वालिफिकेशन | अंतिम तिथि | आधिकारिक वेबसाइट आदि की जानकारी.
Read Also – राजस्थान में गौशाला कैसे खोले
Rajasthan Bus Sarthi Scheme 2023 – कुछ खास जानकारी
योजना का नाम | राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना Rajasthan Bus Sarthi Yojana |
लेख | राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? Rajasthan Bus Sarathi Yojana 2023 Apply |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वभाग | राजस्थान परिवहन निगम |
लाभार्थी | राजस्थान के युवा |
उद्देश्य | परिवहन निगम में बस कंडक्टर की कमी को पूरा करना |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
Rajasthan Bus Sarthi Yojana
राजस्थान परिवावहन विभाग में परिचालकों की कमी को पूरा करने के अलावा राजस्थान के युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के मकसद से राजस्थान सरकार Roadways बस सारथी भर्ती का आयोजन करती है. इस योजना के तहत बिना परीक्षा के शैक्षिक योग्यता के आधार पर परिवहन विभाग में कंडक्टर के पदों पर सीधी भर्ती का आयोजन किया जायेगा. Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के अंतर्गत बस सारथी की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी.
राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना पात्रता
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही राजस्थान बस सारथी भर्ती योजना 2023 के तहत संविधा पर बस कंडक्टर की जॉब प्राप्त करने के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा तथा जरुरी डॉक्युमेंट्स की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
- आवेदक उम्मीदवार के पास वैध परिचालक लाइसेंस एवं बैज होना अनिवार्य है.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- सेवानिवृत्त चालक एवं परिचालक की आवेदन करने के लिए पात्र.
- शपथ पत्र पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट देनी भी अनिवार्य है.
- सत्यापित चरित्र प्रमाण होना चाहिए.
Rajasthan Bus Sarathi Yojana Application Fees
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित कंडक्टर के पदों हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Rajasthan Sarthi Yojana 2023 Application Form के साथ मे 500 रू का Non Judicial Stamp Attached करना होगा.
राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना नोटिफ़िकेशन
राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग द्वारा खाली पड़े बस कंडक्टर की भर्तियों के लिए राज्य सरकार समय समय पर राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना नोटिफ़िकेशन जारी करता है. इसलिए परिचालकों के इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले बस सारथी योजना नोटिफ़िकेशन को अवश्य पढ़ें.
राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना आवेदन प्रक्रिया
राजस्था सरकार के तहत चलाई जा रही राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म (Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 Application form) जमा करना होगा. राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गयी है.
- सबसे पहले आवेदक को राजस्थान बस सारथी योजना नोटिफिकेशन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- बस सारथी योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें.
- सारथी योजना आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही ढंग से विवरण भरें.
- आवेदन पत्र के साथ 500 रुपए का नॉन जुडिशल स्टांप संलग्न कर दें.
- आवेदन फॉर्म को अपने निकटम Bus Depot में जमा करवा दे.
- आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
- इस प्रक्रिया से राजस्थान सारथी योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Rajasthan Bus Roadways Parichalak Bharti – चयन प्रक्रिया
राजस्थान में बस सारथी योजना के तहत बस ऑपरेटर का चयन निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
- यदि एक बस सेवा के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो ऐसी स्थिति में अधिकतम दैनिक राशिफल के लक्ष्य को पूरा करने वाले आवेदक को बस सेवा/शेड्यूल के लिए बस सारथी के रूप में चयन किया जाएगा।
- एक रूट पर चलने वाली सभी निर्धारित बसों को एक साथ ही द्वारा नहीं चलाया जाएगा। ताकि वह निगम की अन्य बसों से मुकाबला कर सके। लेकिन ऐसा करना नहीं जरुरी नहीं होगा।
- यात्री किराया दरों में वृद्धि होने पर निर्धारित लक्ष्यों में वृद्धि की जाएगी जो कि बस परिचालक द्वारा स्वीकार्य होगी।
- राजस्व में मासिक पास एवं अन्य निश्चित वीआईपी सेवाएं जैसे महिला दिवस एवं रक्षाबंधन, प्रतियोगिता परीक्षाओं में परीक्षार्थियों एवं अधिकृत अनुसूचियों के वाहनों में निशुल्क एवं अनिवार्य यात्रा को सम्मिलित किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत बस सारथी से 1 माह का अनुबंध किया जा सकता है।
- बस परिचालक संविदा अवधि में कैलेंडर माह के अंतिम सप्ताह में मार्ग परिवर्तन हेतु आवेदन कर सकेगा। जिसके बाद समिति के मुख्य प्रबंधक द्वारा अगले माह के प्रथम दिवस से नया मार्ग दिया जाएगा।
राजस्थान रोडवेज बस सारथी की सैलरी
राजस्थान सरकार की प्रभावशाली योजना राजस्थान बस सारथी स्कीम (Rajasthan Bus Roadways Parichalak) के तहत चयनित उम्मीदवारों को किलोमीटर के हिसाब से वेतन राशि दी जाएगी, राजस्थान बस परिचालक को प्रतिमाह दस हजार किलोमीटर पर 13,000 रुपए की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अगर हर महीने 10,000 किलोमीटर से अधिक बस चलने पर परिचालक को प्रत्येक 1 किलोमीटर के लिए अलग से 1.5 रुपए दिए जायेगा.
वाहन संचालन (KM/Month) | प्रतिफल राशि मासिक रूपये में |
10000 किमी तक | 13,000 /- रूपये |
10000 किमी से अधिक पर | माह में 10,000 किमी से अधिक कि०मी० संचालन पर प्रति किमी 1.50 रूपये के अनुसार अतिरिक्त भुगतान, परन्तु यह राशि निर्धारित मासिक लक्ष्य अर्जित करने पर ही देय होगी। |
जिलेवार बस सारथी योजना राजस्थान
राजस्थान बस सारथी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How to apply for Rajasthan Bus Roadways Parichalak Bharti? , की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान बस सारथी योजना आवेदन / Rajasthan Bus Roadways Parichalak Yojana – Online & Offline प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते ह।
Leave a Reply