IGSY Block/District Wise Camp / इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना जिलेवार कैम्प कैसे खोजें : राजसथान सरकार ने राज्य की महिलाओं, 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करने के लिए उदेश्य से इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना को शुरू किया है. इस योजना के जरिए राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को फ्री स्माटफोन (Free Smart Phone) वितरित किये जायेंगे. आपको बता दें, इस योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन कराएं जायेंगे. अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमारे जिले में कब इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना कैम्प लगाया जायेगा. उसकी लिस्ट आप कैसे चेक करें की प्रक्रिया से अवगत नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल IGSY Block/District Wise Camp 2023 | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैम्प कैसे खोजें? जिलेवार शिविर लिस्ट यहां देखे? @igsy.rajasthan.gov.in आखिर तक पढ़ें:-

राजस्थान की महिलओं और बालिकाओं को विल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय शिविर कैसे खोजें? Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise कैसे खोजे इसकी विस्तृत जानकारी देने वाले है. तो चलिए जानते है योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से तहसील और ब्लॉक स्तरीय इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना शिविर चेक कैसे कर सकते है.
इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना कैंप लिस्ट – कुछ खास बातें
आर्टिकल का प्रकार | राजस्थान सरकारी योजना |
आर्टिकल का नाम | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट कैसे खोजें How to find Indira Gandhi Free Smartphone Scheme Camp List |
लाभार्थी | चिरंजीवी जनाधार कार्ड धारक महिला |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | https://igsy.rajasthan.gov.in/ |
इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय शिविर कैसे खोजें?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत तहसील और ब्लॉक स्तर पर लगाए जा रहे शिविर को कैसे खोजे इसकी जानकारी नीचे दी गई है. उसको ध्यानपूर्वक पढ़कर इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय शिविर की जांच कर सकते सकते है.
- सबसे पहले इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- अब आपको होम पेज पर “कैम्प खोजें” सर्च विजिट दिखाई देगा. उसमें निम्न जानकरी दर्ज करें.
- “कैम्प खोजें” सर्च विजिट में अपना जिला, तहसील, ब्लॉक को सेलेक्ट करें.
- सभी जानकारी दर्ज करने के आखिर में “ढूंढे” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise List प्रदर्शित हो जाएगी.


इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना जिलेवार कैम्प कैसे खोजें?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन स्कीम के अंतर्गत लगाए जा रहे जिलेवार इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना कैम्प कैसे खोजें की जानकारी नीचे स्टेप by स्टेप दी गई है उसको फॉलो कर Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Check कर सकते है. चलिए जानते हैं
स्टेप 1:- IGSY आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
- इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना कैम्प लिस्ट कैसे चेक करने के लिए IGSY को ब्राउज़र में ओपन करें.
- IGSY वेबसाइट को गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कर ऑनलाइन पोर्टल को ओपन कर सकते है.
- IGSY आधिकारिक वेबसाइट को डायरेक्ट लिंक के जरिए ओपन कर सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया है.
- IGSY आधिकारिक वेबसाइट – https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome
स्टेप 2:- जिलेवार कैम्प ऑप्शन को सेलेक्ट करें
योजना की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर दिए जिलेवार कैम्प बटन पर क्लिक करने पर राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.
स्टेप 3:- अपने जिले का चयन करें.
राजस्थान राज्य से सम्बंधित सभी जिलों की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी उसमें से अपने जिले को सर्च करें.
स्टेप 3- जिला स्तरीय कैम्प के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
जिले का चयन करने पर जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर दो विकल्प 1. जिला स्तरीय कैम्प 2. ब्लॉक स्तरीय कैम्प दिखाई देंगे, इनमें से आपको जिला स्तरीय कैम्प का चयन करना होगा.
स्टेप 4:- इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना कैम्प लिस्ट चेक करें
जैसे ही आप जिला स्तरीय कैम्प विकल्प पर क्लिक करें वैसे ही आपकी स्क्रीन पर इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना शिविर / Indira Gandhi Smartphone Scheme Camp प्रदर्शित हो जायेगा.
Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List PDF Download
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड / Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List PDF Download करने की प्रक्रिया भी आसान है जिसको आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
जिलेवार इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना कैम्प राजस्थान
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप किस जिले (Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Kab Lagega) में लगेगा का पूरा विवरण नीचे दिया है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
IGSY Block/District Wise Camp 2023 – FAQ’s
आशा करते है कि हमारे द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट / Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List की जानकारी आपको पसंद होगी .आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करें. अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमको कमेंट कर सकते है.
Leave a Reply