राजस्थान जन आधार कार्ड | Rajasthan Jan Aadhaar Card | Know your Janaadhar Id | Rajasthan Jan Aadhaar Card Check kaise Kare : राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये जाने वाला राजस्थान जन आधार कार्ड एक ऐसा आधिकारिक दस्तावेज है, जिसके तहत राज्य सरकार प्रदेश में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार की जानकारी एक डेटाबेस के रूप में अपने पास संगृहीत करने का काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरुप राजस्थन सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य के नागरिकों को इसी डेटाबेस के अनुसार एक दस नंबर का पहचान पत्र दिया जायेगा, जिसका उपयोग प्रदेश के नागरिक परिवार और सदस्य पहचान पत्र के तौर पर कर सकते है. राजस्थान की जनता को योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उदेश्य से राज्य सरकार ने 18 दिसंबर 2019 को राजस्थान जन आधार कार्ड” (Rajasthan Jan Aadhaar Card) को लॉन्च किया था. जिससे राज्य की सभी योजनाओ कोई जोड़ा दिया गया है. अगर आप राजस्थान के निवासी है, तो आपके पास राजस्थान जन आधार कार्ड / Rajasthan Jan Aadhaar Card अवश्य होना चाहिए.

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को राजस्थान जन आधार संख्या / Rajasthan Jan Aadhaar Number की आवश्यकता पड़ती है. जिसको प्राप्त करने के लिए राजस्थान जन आधार कार्ड के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण / Rajasthan Jan Aadhar Card Registration कर सकते है. आज हम इस लेख के माध्यम से राजस्थान जन आधार कार्ड कैसे बनवाएं? राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? जैसी अन्य जानकारियां आपके साथ साझा करने जा रहे है. तो चलिए शुरू करते है. राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अलावा आप Indira Gandhi Shahari Rojgar Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana – कुछ खास बातें
लेख का नाम | राजस्थान जन आधार कार्ड कैसे बनवाएं? |
योजना का नाम | राजस्थान जन आधार कार्ड |
लॉन्च | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के राज्य के लोग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | राजस्थान जन आधार कार्ड के तहत योजनाओं को लाभ प्रदान करना |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://janaadhaar.rajasthan.gov.in |
राजस्थान जन आधार कार्ड (Jan Aadhaar Card)
राजस्थान सरकार राज्य में निवास करने वाले नगरिकों का राजस्थान जन आधार कार्ड के जरिये एक डेटाबेस तैयार कर रही है. ताकि राज्य में संचालित जीतनी भी योजनाएं उनका लाभ राज्य के नागरिकों तक पहुंचाया जा सके. राजस्थान सरकार ने 18 दिसंबर 2019 को राजस्थान जन आधार कार्ड योजना को लॉन्च किया गया था. जिसको राज्य के नागरिक राजस्थान में जन आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप उपयोग कर सकते है. इस योजना का नाम पहले भामाशाह कार्ड था. बता दें, राजस्थान जन आधार कार्ड / Rajasthan Jan Aadhar Card के तहत 56 प्रकार की योजनाओं को जोड़ा गया है.
राजस्थान जन आधार योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
राजस्थान जन आधार योजना के तहत राजस्थान के नागरिक निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है-
- जन आधार कार्ड का उपयोग पहचान, पता और रिश्ते को प्रमणित करने के लिए किया जा सकता है.
- योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जायेगा.
- योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी
राजस्थान जन आधार योजना के लिए पात्रता
जन आधार योजना में आवेदन के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ पात्रताएं निर्धारित की है, वे इस प्रकार है.
- आवेदक परिवार राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- महिला मुखिया बनाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- अगर परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नहीं है तो उस स्थिति में पुरुष को मुखिया बनाने के लिए पुरुष की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
राजस्थान जन आधार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान जन आधार योजना का लाभ प्राप्त करने के राजस्थान जन आधार कार्ड आवेदकों के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है-
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड इत्यादि
राजस्थान जन आधार कार्ड के तहत आने वाली प्रमुख योजनाएं
Jan aadhaar integrated schemes: राजस्थान जन आधार कार्ड योजना (Major Schemes Under Rajasthan Jan Aadhar Card) के तहत आने वाली प्रमुख योजनाएं इस प्रकार है –
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना
- मुख्यमंत्री संबल विधवा पेंसन योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- बेरोजगारी भत्ता योजना
- EPDS योजना इत्यादि
राजस्थान जन आधार कार्ड की विशेषताएं
- पुराने भामाशाह कार्ड में एक चिप होती है जिसपर परिवार का पूरा रिकॉर्ड दर्ज रहता है.
- जन आधार कार्ड के लिए 17 -18 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है.
- परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग अलग नंबर वितरित किये जायेगे.
- भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड में क्यूआर कोड उपलब्ध होता है.
- Jan Aadhar Card को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा.
- जन आधार कार्ड से राज्य की योजनाओं को जोड़ा जायेगा.
राजस्थान जन आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
भामाशाह कार्ड या राजस्थान जन आधार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान के नागरिक नीचे दी गई जानकरी को फॉलो कर राजस्थान जन आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन / Online Application for Rajasthan Jan Aadhar Card कर सकते है.
स्टेप 1:- जन आधार की वेबसाइट ओपन करें.
- राजस्थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को जन आधार आधिकारिक वेबसाइट के नाम को ब्राउज़र में टाइप कर पोर्टल को ओपन आपने करें
- जन आधार पोर्टल का नाम गूगल बॉक्स में सर्च कर आप जन आधार योजना पोर्टल को ओपन कर सकते है.
- इन सबके अलावा जन आधार योजना की ऑफिसियल पोर्टल को खोल सकते है, जिसका लिंक नीचे दिए है.
- IGSRY ऑफिसियल पोर्टल – janaadhaar.rajasthan.gov.in
स्टेप 2:- Jan Aadhaar Enrollment विकल्प को सेलेक्ट करें
आधिकारिक पोर्टल ओपन होने के तत्पश्चात होम पेज पर “Jan Aadhaar Enrollment” दिखाई देगा ऊपर क्लिक करने पर नया वेब पेज खुलगा.
स्टेप 3:- Citizen Registration कर क्लिक करें
- स्क्रीन पर “Jan Aadhaar Registration” वेब पेज खुलेगा.
- पहले से भामाशाह में पंजीक़त लोगों को जन आधार कार्ड हेतु आवेदन करने की जरुरत नहीं है.
- निम्नलिखित जानकारी दर्ज नया पजीकरण करें
- मुखिया का नाम(अंग्रेजी में)
- मुखिया का नाम(अंग्रेजी में)
- आधार संख्य
- मोबाइल संख्या
- लिंग और जन्म तिथि
- आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4:- Rajasthan Jan Aadhaar Yojana Application Form
अब स्क्रीन पर राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आवेदन फॉर्म / Rajasthan Jan Aadhar Scheme Application Form खुलकर आएंगे उसमें पूछी गई जानकारियों को दर्ज कर जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऊपर बताई गई जानकारी का पालन कर राजस्थान के निवासी आसानी से राजस्थान जन आधार कार्ड योजना / Rajasthan Jan Aadhar Yojana Registration कर सकते है.
राजस्थान जन आधार आईडी कैसे देखें?
राजस्थान जन आधार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद राजस्थान जन आधार आईडी चेक कैसे करें How to check Rajasthan Jan Aadhaar ID) की विस्तृत जानकरी चरणवद्ध तरीके ने नीचे दी गई है, आईए जानते हैं-
- जन आधार आईडी चेक करने के लिए जन आधार पोर्टल पर विजिट करें.
- जान आधार पोर्टल पर उपलब्ध “Know Your Jan AAdhaar ID” पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उसपर कई विकल्प मिलेंगे.
- इस नए पेज पर दिए “Know your Janaadhar Id ” पर क्लिक करें.
- अब जो नया पेज खुलेगा उसपर निम्न जानकरी दर्ज कर आधार आईडी खोजें.
- Family Id, Ack Id, Aadhar, Mobile, में किसी एक को सलेक्ट करें.
- ऑप्शन सेलेक्ट करने संबधी जानकारी दर्ज करने के बाद खोजे बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप अपनी जन आधार आईडी देख सकते हैं.
Rajasthan Jan Aadhar Enrolment Centres
राजस्थान जन आधार एनरोलमेंट सेंटर ऑनलाइन / Rajasthan Jan Aadhaar Enrollment Center Online खोजने के लिए नीच दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- जन आधार एनरोलमेंट सेंटर देखने के लिए जन आधार पोर्टल पर विजिट करें.
- अब स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा उसमें अपनी जानकारी सेलेक्ट करें.
- सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आप अपने जिले के जन आधार एनरोलमेंट सेंटर देख सकते है.
Jan Aadhar Card Helpline Number
Jan Aadhar Login Process: राजस्थान सरकार भामाशाह कार्ड धारकों को जन आधार कार्ड दे रही है. राजस्थान जान आधार कार्ड से जुडी किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए Jan Aadhar Helpline नंबर पर संपर्क कर सकते है.
Helpline Number- 0141-2921336/2921397, 18001806127
Email Id- [email protected]
जिलेवार राजस्थान जन आधार योजना
राजस्थान के जिन जिलों में ऑनलाइन राजस्थान जन आधार योजना / Online Rajasthan Jan Aadhar शुरू की गई उनकी जानकारी निम्नलिखित तालिका द्वारा आपके साथ साझा कर रहे है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
FAQ’s – Rajasthan Jan Aadhar Card
- JAN
JID <15 अक्षर की Jan Aadhaar Enrollment ID> - JAN
JID <12 अंकों का UID नंबर> - JAN
JID <10 अंकों का मोबाइल नंबर टाइप कर 7065051222 पर सेंड करें
राजस्थान जन आधार कार्ड / Rajasthan Jan Aadhar Card के बारे में विस्तार से सम्पूर्ण जानकरी इस लेख के द्वारा आपके साथ साझा किया है. जिससे आप राजस्थान जन आधार योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आपको राजस्थान जन आधार योजना की जानकरी पसंद आई है तो आप इस जानकरी की अपने मित्रों के साथ शेयर करें.
Leave a Reply