राजस्थान श्रमिक कार्ड | Rajasthan Labour Card | Rajasthan Shramik Registration | Rajasthan Labour Card Apply Online : असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने हेतु राजस्थान सरकार हमेशा विभिन्न कारगर योजनाएं लेकर आती है जिनके माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ उन्हें आसानी से प्राप्त हो सकें. इसी श्रेणीं में राजस्थान सरकार राजस्थान श्रमिक कार्ड के रूप में एक ऐसी सामाजिक कल्याणकारी स्कीम लेकर आई है, जिससे राजस्थान में निवास करने वाले प्रत्येक मजदूर को एक पहचान मिल सकें. इस योजना को लागू कर राजस्थान सरकार राज्य के श्रमिकों और मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार कर रही है, जिससे उन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित हितकारी योजनाओ से जोड़कर आसानी से लाभ प्रदान करने में मदद सकेगी. अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप भी अपना Majdur Card Rajasthan वनवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. जिसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है.

इस डिजिटल युग में राजस्थान के अधिकांश श्रमिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से अनभिज्ञ है उनको ध्यान में रखकर राजस्थान मजदूर कार्ड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें? (E Shramik Card Online Registration Rajasthan 2023) राजस्थान में श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं? राजस्थान मजदूर कार्ड कैसे बनता है? राजस्थान में लेबर कार्ड कैसे बनवाएं? राजस्थान श्रमिक कार्ड के क्या लाभ हैं? आदि से जुडी जानकारी आसान और सरल भाषा में आप तक पहुंचाने वाले है. आइए जानते हैं, राजस्थान मजदूर कार्ड के बारे में अन्य तथ्य-
Also Read – RGHS Rajasthan HOSPITAL List PDF
Rajasthan Shramik Card – विशेष जानकारी
योजना का नाम | राजस्थान श्रमिक/ लेबर कार्ड 2023 Rajasthan Labor Card / Shramik Card Rajasthan |
लेख | राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं Rajasthan Labor Card Apply Online |
शुरुकर्ता | राजस्थान राज्य सरकार द्वारा |
विभाग | श्रमिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार |
योजना का लाभ | राजस्थान सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त कर सकतें हैं |
लाभार्थी होंगे | राजस्थान के श्रमिक व उनके परिवार |
आधिकारिक वेबसाइट | jansoochna.rajasthan.gov.in |
राजस्थान श्रमिक कार्ड (Rajasthan Shramik Card 2023)
राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए जाने वाला श्रमिक कार्ड राजस्थान (Shramik Card Rajasthan) एक ऐसा श्रमिक कार्ड है जिसके माध्यम से राज्य के श्रमिक आसानी से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. यदि आप इस कार्ड के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थी बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए आपको ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करना होगा. राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से मापदंड से गुजरना पड़ेगा इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख दी गई है उसको फॉलो कर राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड का उद्देश्य
राजस्थान मजदूर कार्ड (Rajasthan Majdur Card) का मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर, बेसहारा, गरीब परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने बच्चो को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान कर सकेंगे. इस कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के परिवारों को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा.
राजस्थान श्रमिक कार्ड सूची (Rajasthan Shramik Card List)
राजस्थान के जिन श्रमिकों ने राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया है वे अपना कार्ड को राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट में देख सकते है. जिन श्रमिकों का नाम राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट 2023 (Rajasthan labor card list) में होगा उनको ही राजस्थान श्रमिक कार्ड दिया जायेगा. राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदक (Rajasthan Shramik Card Applicant) योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट (Rajasthan Majdur Card List) आसानी से देख सकते है. राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे इसकी विस्तृत जानाकरी इस लेख में नीचे दी गई उसको एक बार जरूर देखें.
राजस्थान श्रमिक कार्ड के तहत आने वाली योजनाएं और लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा जारी राजस्थान मजदूर कार्ड के तहत जिन योजनाओं को शामिल किया गया है उनकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है. उनके बारे में ध्यानपूर्वक पढ़कर श्रमिक नागरिक मजदूर कार्ड का लाभ उठा सकते है.
- शुभ शक्ति योजना :- राजस्थान श्रमिक कार्ड धारकों इस योजना के तहत बेटी का जन्म होने पर 55 हजार रूपए की सहायता परिवार को प्रदान की जाएगी. यह योजना दो बेटियों के जन्म पर लागू है.
- प्रसूति सहायता योजना :- श्रमिक नागरिक मजदूर कार्ड धारकों को प्रसूति सहायता योजना के माध्यम से लड़की होने पर 21 हजार और लड़का होने पर 20 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. जिससे प्रसूति के दौरान होने वाले खर्च को आसानी से वहन किया जा सकता है.
- राजस्थान श्रमिक टूलकिट योजना : – राजस्थान श्रमिक कार्ड धारकों को इस योजना के माध्यम से टूलकिट खरीदने के लिए 2000रु सहायता राशि उपलब्ध काई जाती है.
- श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना :– इस योजना के लाभार्थी परिवार जिनके पास राजस्थान मजदूर कार्ड है उनके बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा तक प्रति वर्ष छात्रवृत्ति की व्यवस्था कराई जाती है.
- सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना :- अगर राजस्थान के कोई मजदूर सिलिकोसिस पीड़ित है तो उसको इस योजना तहत 1 लाख तक रु की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु होने पर 3 लाख रु की सहायता राशि दी जाती है.
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना :- श्रमिक द्वारा लिए जाने वाले बीमा योजना में राजस्थान सरकार के द्वारा प्रीमियम की राशि को जमा किया जायेगा.
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना :- इस योजना के तहत घर बनाने के लिए श्रमिकों को 50 लाख तक की वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी.
- राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना :- राजस्थान श्रमिक कार्ड धारकों को इस योजान जरिए श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर 5 लाख रुपये, पूर्ण अपंगता होने पर 3 लाख रुपए, अपंगता होने पर 1 लाख रु घायल होने पर 20 हजार रु साधरण रूप से घायल होने पर 5 हजार रु आदि पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
राजस्थान लेबर कार्ड हेतु पात्रता (दस्तावेज़)
राजस्थान श्रमिक कार्ड (Rajasthan Labor Card) का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन राजस्थान श्रमिक कार्ड पंजीकरण करना होगा. आवेदन लिए राज्य सरकार ने पात्रता निर्धारित गई है जो इस प्राकर है-
- आवेदनकर्ता श्रमिक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक श्रमिक के पास काम से काम 90 दिन तक का कार्य अनुभव होना अनिवार्य.
- अगर किसी श्रमिक ने मननरेगा के तहत 90 दिन तक कार्य किया है वो भी श्रमिक कार्ड बनवा सकता है.
- श्रमिक कार्ड राजस्थान का लाभ दो बच्चों तक ही मिलेगा.
- आवेदक श्रमिक के पास सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है
- राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
राजस्थान मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Rajasthan Mazdoor Card) करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
- आवेदक को सबसे पहले राजस्थान श्रमिक जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएँ
- आधिकारिक पोर्टल से राजस्थान श्रमिक कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
- श्रमिक कार्ड एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म पूछी गई जानकारी जैसे-आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि को सभी से भरना होगा.
- आवेदन पत्र के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी को संग्लन करें.
- अवेदन फॉर्म को अपने निकटम श्रम विभाग कार्यालय में या मंडल सचिव द्वारा निर्धारित किसी विभाग या अन्य अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा.
ध्यान दें की अगर आप अपने आप फॉर्म भरना नहीं चाहते तो अपने निकटम ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म Download PDF करने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे देखे?
राजस्थान मजदूर कार्ड पंजीकरण के बाद जो लाभार्थी Rajasthan Majdur Card चेक करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है वे नीचे दिए गए स्टेप के जरिए श्रमिक कार्ड कैसे चेक कर सकते है. तो चलिए जानते है राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें?
- आवेदनकर्ता सबसे पहले जनसूचना पोर्टल विजिट करें.
- ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज पर दिए योजनाओं के लाभार्थी विकल्प का चयन करें.
- अब जो नया पेज खुलकर आएगा उसपर “Scheme” टैब को सेलेक्ट करें.
- “Scheme” सेक्शन में दिए Labour Card Holder Information के विकल्प चयन करें.
- अगले वेब पेज पर स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें / Know about your Labour Card पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा रजिस्ट्रेशन नंबर ,जन आधार नंबर या आधार नंबर को सेलेक्ट कर आई डी नंबर दर्ज़ कर “खोजें” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से स्क्रीन पर आपके राजस्थान श्रमिक कार्ड की पूरी डिटेल प्रदर्शित हो जाएगी.
जिलेवार श्रमिक कार्ड राजस्थान
राजस्थान श्रमिक कार्ड श्रमिक / Rajasthan Labour Card की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
Rajasthan Mazdoor Card – FAQ
राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन / Rajasthan Mazdoor Card Rajasthan – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply