राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण 2023 | Raj Kaushal Portal online Registration | Apply online : राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों की भलाई के लिए हमेसा प्रयासरत रहती है जिसके लिए कई योजनाए लेकर आती है, इसी श्रंखला में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मजदूरों, बिजनेसमैन, बेरोजगारों को राज कौशल योजना को समर्पित किया है. जिसके के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी के कारण उद्योग में मंदी के चलते हुए बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध करना है. जिसके लिए राजस्थान सरकार राज्य के ऐसे नागरिकों का डेटाबेस तैयार के स्किल मैपिंग के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को व्यावसायिक उद्योगों से सीधे जोड़ा जायेगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. जिसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म राजस्थान सरकार द्वारा डेवलप किया गया है.

आइए जानते हैं, राज कौशल योजना के माध्यम से नौकरी कैसे प्राप्त करें? इसके अलावा राज कौशल पोर्टल पर आवेदन हेतु पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन की प्रक्रिया को जाने के लिए इस योजना लाभार्थी इस लेख को आखिर तक पढ़ें ताकि आपको समझ आ जाये कि आखिर राज कौशल योजना क्या है?
यह भी पढ़ें – राजस्थान पोल्ट्री फार्म लोन स्कीम आवेदन फॉर्म
राज कौशल योजना के बारे में जानकारी
आर्टिकल | राज कौशल पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? How to apply on Raj Kaushal Portal? |
लॉन्च | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के श्रमिक और नियोक्ता |
उद्देश्य | राजस्थान के श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
राज कौशल योजना (Raj Kaushal Yojana)
राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा राज कौशल पोर्टल को डेवलप किया गया एक ऐसा लोकप्रिय पोर्टल जिसके माध्यम से श्रमिकों व प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना है. इस पोर्टल को राजस्थान एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के साथ जोड़ा गया है जो कुल उपलब्ध श्रमिक और नौकरियों की जानकारी रखेगा. राज कौशल पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवक-युवतियाँ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले श्रमिकों को आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा. राजस्थान सरकार के इस पोर्टल पर राज्य के कुल 6108475 श्रमिकों का डाटा उपलब्ध किया गया है, इसके साथ ही कुल 959784 नियोक्ता उपलब्ध है, जिनमे कुल 8523 उपभोक्ताओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है
राज-कौशल योजना का उद्देश्य
राजस्थान राज्य के लोगों को घर के निकटम रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए “राज-कौशल योजना” ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, इसके मुख्य उद्देश्य :-
- सेवा प्रदाता व सेवाग्राही के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करना
- संस्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी / व्यक्ति विशेष आदि को आवश्यकतानुसार स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना
- रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक नागरिकों को घर के नजदीक सेवा प्रदाता की जानकारी उपलब्ध करना
- आवश्यकतानुसार श्रम शक्ति का विशेष प्रशिक्षण करवाना
- योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रैक रिकॉर्ड व डेटाबेस तैयार करना
- महामारी के कारण जो युवा बेरोजगार हुए लोगों को युवाओं को रोजगार के अवसर
- इस योजना से प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना
- आपदा प्रबंधन हेतु स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता करना
Raj Kaushal Scheme 2023 Benefits
राजस्थान सरकार द्वारा शुरु की गई राज-कौशल योजना के निम्नलिखित लाभ हो सकते है-
- राज-कौशल योजना के तहत राज्य के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करन
- Raj Kaushal Scheme के तहत नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान करन
- इस पॉर्टल के जरिए स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाएग
- राज कौशल पोर्टल एक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा
राज कौशल योजना की पात्रता
Eligibility for Raj Kaushal Yojana Rajsthan : राजस्थान राज कौशल योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा.
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता पूर्ण रूप से बेरोजगार होना अनिवार्य है।
- इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए।
- या फिर कोई ऐसा नियोक्ता होना चाहिए जिसे मजदूरों की जरूरत हो।
- जो दूसरे पलायन कर राजस्थान राज्य आये है वे इस पोर्टल पर आसानी से आवेदन कर सकते है।
राज कौशल पोर्टल पर नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें?
Raj Kaushal Vikas Yojna 2023 Registration : राजस्थान के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों, कर्मचारियों, कामगारों तथा छोटे उद्योग कर्मियों नौकरी दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने Raj Kaushal Portal लॉन्च किया गया है जिसपर आवेदन कर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है राज कौशल पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे गई उसको ध्यानपूर्वक पढ़कर राज कौशल पोर्टल पर आवेदन कर सकते है-
- आवेदक सबसे पहले राज कौशल की ऑफिशल पोर्टल https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
- ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद सिटीजन लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर नाम ईमेल आईडी भरें।
- दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
- प्राप्त OTP को दर्ज कर सत्यापित करें
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को सही से भरें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- आखिर में आवेदक सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
जिलेवार राज कौशल पोर्टल राजस्थान
राजस्थान राज कौशल पोर्टल योजना पर आवेदन कैसे करें? / How to Apply on Rajsthan Raj Kaushal Vikas Yojana Portal? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान राज कौशल पोर्टल योजना / Rajsthan Raj Kaushal Vikas Yojana Portal (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply