राजस्थान जननी सुरक्षा योजना | Rajasthan Janani Suraksha Yojana : हर माँ बाप की दिली इच्छा होती है कि कि वह अपने होने वाले बच्चे और पहले से जन्मे बेटे या बेटी का सही ढंग से पालन-पोषण कर सकें। लेकिन, वित्तीय कारणों के चलते ऐसा करना संभव नहीं है। राजस्थान के नागरिकों की इस समस्या के समाधान के लिए राजस्थान सरकार राजस्थान जननी सुरक्षा योजना लेकर आई है जिसके माध्यम में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की उचित देखभाल के लिए आर्थिक सहायता उपलबध कराई जाती है. इसके अलावा प्रसव संबंधी इलाज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है. अगर आप भी Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana के लिए आवेदन करना चाहती है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें. ताकि आपको पता लग सके कि राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आइए जानते हैं, राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के जरिए राजस्थान की कोई भी पात्र गर्भवती महिला कैसे आवेदन कर सकती है, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के लाभ क्या-क्या है? राजस्थान जाननी शिशु सुरक्षा के लिए कौन पात्र है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए. इन सबकी की जानकारी आज हम इस आर्टिकल में देने वाले है.
Also Read – राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
Janani Suraksha Yojana Rajasthan – कुछ खास बातें
आर्टिकल | राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन Janani Suraksha Yojana Registration Rajasthan |
योजना का नाम | राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा Janani Suraksha Yojana Rajasthan |
लाभार्थी | राजस्थान की गर्ववती महिलाएं |
कब शुरू हुई | 12 सितम्बर 2011 |
अनुदान | 1000-1400 |
वेबसाइट | rch.nhm.gov.in |
होमपेज | Click Here |
राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में लागू की गई राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत राज्य की गर्भवती महिलाओं को प्रसव से सम्बंधित दवाई, ऑपरेशन, जाँच, एम्बुलेंस जैसी अन्य सुबिधाएं मुहैया कराई जाती है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाएं प्रसव के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकती है.
राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के लाभ
राजस्थान की गर्भवती महिलाएं अनेक लाभ प्राप्त कर सकती है जिनका विवरण नीचे दिया गया है.
- सभी वर्ग की महिलाएं जो सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करवाती है वे इस योजान का लाभ प्राप्त कर सकती है.
- अगर BPL परिवार की किसी महिला की डिलीवरी घर पर होती है तो वो महिला भी इस योजना के लिए पात्र होंगी.
- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं प्रसव के लिए 1400 की वित्तीय सहायता दी जाती है. इसके अलावा आशा सहयोगिनी को 300 रूपये की प्रोत्साहन उपलबध कराई जाती है.
- शहरी क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के लिए 1000 रूपये की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है तथा आशा सहयोगिनी को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलबध कराई जाती है.
- BPL परिवार की सभी महिलाओं को घरेलू प्रसव पर 500 रूपये की सहायता राशि दी जाएगी.
जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता
राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना अंत्यंत आवश्यक है.
- आवेदिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए
- आवेदिका गर्भवती होनी चाहिए
- गर्भवती महिला के पास BPL कार्ड होना चाहिए.
जननी शिशु सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन (Document for Janani Shishu Suraksha Yojana Apply ) के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए.
- सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जरी डिलीवरी सर्टिफिकेट
- निवास/आय/जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / BPL राशन कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि
Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration Step By Step
- जननी शिशु सुरक्षा योजना आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in/JSSK.htm को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करें यह फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक वेबसाइट जो ओपन कर सकते है.
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.rajswasthya.nic.in/JSSK.htm - ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज पर दिए हेतु आवेदन लिंग पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही तरीके से भरें.
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट को संग्लन कर आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
Note- राजस्थान की गर्भवती महिलाएँ राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन उसी अस्पताल में कर सकती है जहाँ पर उनका प्रसव हुआ है.
जिलेवार जननी सुरक्षा योजना राजस्थान
जननी सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? / How to apply for Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
जननी सुरक्षा योजना राजस्थान / Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply