राजस्थान प्रसूति सहायता योजना / Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana / प्रसूति सहायता योजना फॉर्म pdf Download Rajasthan / Prasuti Sahayata Yojana Status : श्रमिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली गर्भवती महिलाओ को आर्थिक मदद पहुंचाने के उदेश्य से राजस्थान सरकार ने “प्रसूति सहायता योजना” का शुभारंभ किया है. इस योजन के तहत राज्य की गरीब श्रमिक महिलाओं को प्रसूति के दौरान बेटी होने पर 21000 रुपये तथा बेटे के जन्म होने पर 20000 रूपये सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य की गर्भवती महिलाओं को सबसे पहले अपने आप को श्रमिक हितकारी के रूप में पंजीकृत करना होगा. राजस्थान सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य के जिन पुरुषों का श्रमिक हितकारी के रूप में में पंजीकरण है उनको भी राजस्थान प्रसूति सहायता योजना में सम्मिलित किया जाएगा. अगर आप राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लाभार्थी बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन करना होगा. तो चलिए जानते कैसे प्रसूति सहायता योजना आवेदन करते है.

राजस्थान सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी प्रसूति सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को कैसे भरें इसकी विस्तृत जानकरी नीचे इस लेख में दी गई है. इसके अलावा इस लेख में बताया गया है कि राजस्थान में निवास करने वाली किन महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जयेगा. आइये जानते है राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन करें. Rajasthan Free Mobile Yojana List के बारे में जाने
Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana – कुछ खास बातें
योजना का नाम | राजस्थान प्रसूति सहायता योजना |
आर्टिकल का प्रकार | राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए आवेदन Application for Rajasthan Maternity Assistance Scheme |
जारीकर्ता | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य की श्रमिक हितकारी महिलाएं |
बेटी होने पर अनुदान | ₹21000 |
बेटा होने पर अनुदान | ₹20000 |
आवेदन समय | प्रसूति के 90 दिन तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://labour.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के उद्देश्य तथा लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक गर्भवती महिलाओं को प्रस्तुति के दौरान जरुरी सामग्री तथा शिशु की परवरिश के लिए
आर्थिक अनुदान राशि प्रदान की जाएगी. इससे नवजात शिशु को सही से पोषण मिल सके और बच्चे को कुपोषण के शिकार बचाया जा सके. आर्थिक तंगी की वजह से गर्भवती महिलाएं प्रस्तुति के दौरान अपने शरीर में पौष्टिक तत्वों की पूर्ति नहीं कर पाती थी उनेक लिए प्रसूति सहायता योजना / Prasooti Sahaayata Yojana बेहतर साबित हो सकती है.
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित प्रसूति सहायता योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं :-
- प्रस्तुति के समय होने वैल खर्च को राज्य सरकार उठती है.
- सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर अस्पताल में निशुल्क प्रसूति की जाएगी
- प्रसूति के दौरान आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए सरकार अनुदान राशि प्रदान करती है.
- बेटी के जन्म होने पर ₹21000 और बेटे के जन्म पर ₹20000 आर्थिक अनुदान दिया जाता है.
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
राजस्थान की गरीब श्रमिक गर्भवती महिलाएं प्रसूति सहायता योजना राजस्थान / Maternity Assistance Scheme Rajasthan का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास नीचे दिये गए सभी दस्तावेज़ होने जरूरी हैं।
- लाभार्थी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की कॉपी
- आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड की कॉपी
- डिलीवरी डिस्चार्ज टिकट/ममता कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र
- नागरिकता का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता बुक की कॉपी
- स्थायी पता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना पात्रता एवं शर्ते
प्रसूति सहायता योजना राजस्थान का फायदा उठाने के लिए आवेदक गरीब श्रमिक गर्भवती महिला को निम्नलिखित शर्तो और मानदंडो को पूरा करना होगा
- गर्भवती महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए.
- प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की उम्र 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- प्रसव सहायता राशि दो बच्चो के प्रसव तक दी जाएगी
- प्रसव तिथि के 90 दिन के भीतर पंजीकृत करना अनिवार्य है.
- राज्य की श्रमिक महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है.
- अस्पताल में या संस्थागत प्रसव होने की स्थिति में योजना का लाभ दिया जायेगा.
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
प्रसूति सहायता योजना राजस्थान (Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana) में आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के जरिये प्रसूति सहायता योजना फॉर्म डाऊनलोड (Rajasthan Maternity Assistance Scheme Form Download) कर सकते है. प्रसूति सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया
|
प्रसूति सहायता योजना राजस्थान का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक महिलाओं को श्रमिक हितकारी के रूप में पंजीकृत करना होगा. श्रमिक महिलाएं नीचे बताई गई जानकारी के आधार पर राजस्थान प्रसूति सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन (Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Application Form and Process) कर सकती है.
- प्रसूति सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Building & Other Construction Workers Welfare Board, Rajasthan की आधिकारिक https://labour.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट जाना होगा.
- प्वेबसाइट के होम पेज पर “Download” टैब जाकर “Formats of Schemes” पर क्लिक करें.
- प्इस प्रक्रिया से आप प्रसूति सहायता योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे.
- प्प्रसूति सहायता योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- प्आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद जरुरी दस्तावेज संग्लन करें.
- प्अब एप्लीकेशन फॉर्म को अपने नजदीकी श्रम कल्याण मंडल के कार्यालय में जमा करें.
- प्आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि के 30 दिन के भीतर फॉर्म पर एप्रूव्ड या रिजेक्ट की प्रक्रिया दी जाएगी.
- प्अगर आवेदन फॉर्म एप्रूव्ड हो जाता है तो 7 दिन के भीतर योजना का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
प्रसूति सहायता योजना राजस्थान – संपर्क-सूत्र
प्रसूति सहायता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया संबधित कोई परेशानी आ रही तो आप नीचे दिए गए नंबर बार सम्पर्क कर सकते है.
Contact details for Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana:– | |
हेल्पलाइन नम्बर:- | 1800-1800-999 |
ई-मेल (E-mail id):- | [email protected] |
श्रमायुक्त:- | lab–comm–[email protected] |
फैक्स (fax):- | +91- 141- 2450782 |
जिलेवार प्रसूति सहायता योजना राजस्थान आवेदन
राजस्थान के किस जनपद की महिलाएं प्रसूति सहायता योजना राजस्थान (Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana) के लिए आवेदन कर सकती उसका विवरण नीचे दिया गया है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana – FAQ’s
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Rajasthan Maternity Assistance Scheme) से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply