PMAY Subsidy Eligibility Calculator : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी कैलकुलेट कैसे करें. अपने जीवन में एक पक्का मकान बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है. आपके इस सपने की पीएम योजना साकार कर सकती है, जो व्यक्ति PM Awas Yajana Online आवेदन करने के इच्छुक है, तो उनको सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले PMAY Subsidy Calculator का उपयोग कर अपनी सब्सिडी की गणना कर लेनी चाहिए, ताकि आप निश्चित ही जाये कि आपको कितनी सब्सिडी मिलने वाली है. इसके अलावा आप PMAY Beneficiary List भी देख सकते हैं.

पीएमएवाई होम लोन सब्सिडी कैलकुलेट करने के लिए सरकार ने इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर यह सुविधा प्रदान की है. होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी कैलकुलेट करने के लिए आवेदकों को वार्षिक आय, लोन राशि, कारपेट एरिया और अपने वर्ग की जानकारी दर्ज करनी पड़ती है. इसके अलावा आप आपको आवेदन से पहले PM Awas Yojana Eligibility के बारे में अवश्य जान लें. इस योजना का मुख्य उदेश्य निम्नवर्गीय परिवारों को एक पक्का मकान बनाने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाती है. आवेदन करने के बाद PMAY Application Status जरूर चेक करें.
PMAY Subsidy Eligibility Calculator– मुख्य बातें
लेख का नाम | PMAY Subsidy Eligibility kaise check kare |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | देश के गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना |
योजना के तहत देय राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
PMAY योजना शुरू होने की तारीख | 25 जून 2015 |
योजना का विभाग | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
योजना श्रेणी | Sarkari Yojana 2023 |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
PMAY होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी चेक ऐसे करें
पीएम आवास योजना से मिलने वाली PMAY Subsidy Tracking करने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें
- PMAY Subsidy Calculation करने के लिए https://pmayuclap.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए “Subsidy Calculator” टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर “Subsidy Calculator” पेज खुलेगा.
- इस पेज पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसपर निम्न जानकरी दर्ज करनी होंगी.
- Annual Family Income
- Loan Amount
- Tenure(Months)
- Is this your First Pucca House?
- What is your Carpet Area(Sq M)?
PMAY Subsidy Calculator - अब अपनी श्रेणी सेलेक्ट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर सब्सिडी राशि दिख जाएगी.

इसके अलावा आप पीएम ग्रामीण आवास योजना सूची और पीएम शहरी आवास योजना नई सूची भी देख सकते है.
PMAY Calculator FAQs
PMAY Subsidy Eligibility Calculator से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए PMAY Beneficiary List की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply