PM Awas Yojana: Pradhan Mantri Awas Yojana – PMAY एक ऐसी योजना है, जिसके तहत देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में निवास करने वाले लोग अपना पक्का मकान बनवा सकते हैं. PM Awas Yojana का मुख्य उदेश देश के बेघर नागरिकों को किफायती दर पर आवास उपलब्ध कराना है. जिसको “हाउसिंग फॉर ऑल’ स्कीम” के नाम से जाना जाता है. भारत सरकार द्वारा संचालित PM Awas Yojana का लाभ देश के गरीब मजदूर और बेघर नागरिक उठा सकते है, चाहे वो किसी भी राज्य के निवासी क्यों हो. अगर आप पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ प्राप्त करने चाहते है तो आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करने के लिए आपको कृषि दिशा के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए. चलिए विस्तार से जानते है-

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक भारतीय परिवार के हितों को ध्यान में रखकर भारत के देश के प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना को 25 जून 2015 को शुरू किया गया था. भारत सरकार की यह बहुत ही कल्याणकारी योजना मानी जाती है, जो गरीब लोगों के सपने को पूरा करने में सहयोग करती है. आईये आगे जानते है इस योजना के बारे में –
PM Awas Yojana 2023 – संक्षिप्त जानकारी
लेख का नाम | Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 (प्रधानमंत्री आवास योजना) |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | देश के गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना |
योजना के तहत देय राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
PMAY योजना शुरू होने की तिथि | 25 जून 2015 |
योजना का विभाग | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
योजना श्रेणी | Government Yojana |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का उद्देश्य
PMAY का मुख्य उदेश्य जो लोग कच्चे मकान, झुगी-झोपड़ी आदि में रहने वाले गरीब परिवारों को खुद का पक्का मकान मुहैया करना है. ऐसे लोगों को सरकार द्वारा ढाई लाख रुपए तक की वित्तीय मदद की जाती है, जिससे वे अपने लिए पक्का मकान का निर्माण करा सके. जिससे माकन मालिक बनकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके. इस आर्टिकल द्वारा हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 के उद्देश्य, लाभ, योग्यता, आवेदन कैसे करें की पूरी जानकर देने वाले है.
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के लाभ
भारत सरकार PMAY के तहत पक्का माकन बनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये वही मैदानी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की मदद प्रदान करती है. इसके अलावा शहरी इलाके में घर बनाने के लिए सरकार 130,000 रुपये घर क वित्तीय सहायता देती है. आपको एक महत्वपूर्ण बात बताते है, इस योजना का लाभ वही लोग प्राप्त कर सकते है, जिनके पास खुद का माकन नहीं है. पीएम आवास योजना के लाभ इस प्रकार है-
- प्राइवेट प्रॉपर्टी डेवेलपर्स की मदद से झुग्गी-झोपड़ियों का पुनर्वास करना.
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के माध्यम से गरीबों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा.
- सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों पार्टनरशिप्स से आवास का निर्माण करना.
- व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए सब्सिडी प्रदान करना.
PM Awas Yojana Gramin पात्रता क्या है?
PM Awas Yojana के लिए भारत सरकार के कुछ पात्रता निर्धारित की है, पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित PM Awas पात्रता मानदंडों को फॉलो करना होगा-
- योजना का आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक के पास अपना पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
- PM Awas Yojana के आवेदनकर्ता वार्षिक इनकम 03 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक या परिवार के पास खुद की कोई प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए.
- PMAY आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल सूची में होना चाहिए.
- आवेदक का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए उसके पास पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य, और अल्पसंख्यक वर्ग की वरीयता.
- आवेदनकर्ता के परिवार में कोई 16 वर्ष से 59 वर्ष तक का कोई पुरुष सदस्य न हो
- आवेदनकर्ता के परिवार कोई 16 वर्ष से 59 वर्ष तक का कोई वयस्क सदस्य न हो
- आवेदक के परिवार के पास कोई जमीन नहीं होनी चाहिए और परिवार का सदस्य जीवन यापन के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता हो
PM Awas Yojana – शहरी पात्रता
जो लोग शहरी क्षेत्र में जीवन यापन करते है तथा PM Awas Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-
- आवेदक या परिवार के सदस्य के पास अपना कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- इस योजना में आवेदन की के लिए परिवार की परिभाषा पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे.
- आवेदनकर्ता की आयु 8 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
- जिस शहर में आप रहते है उस शहर को योजना से कवर किया हो.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने से पहले अन्य किसी अन्य आवास संबंधी योजना का लाभ न लिया हो.
- आवेदक के नाम शहर में कोई अन्य आवास नहीं होना चाहिए.
- आवेदक एलआईजी / एमआईजी -1 / एमआईजी -2 / ईडब्ल्यूएस में से किसी एक वर्ग आता हो.
PM Awas Yojana के लिए डाक्यूमेंट्स
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है –
- आवेदक का फ़ोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी)
- बैंक के खाते का विवरण (बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
- आवेदक का हलफनामा – आप या आपके परिवार के सदस्यों के पास पक्का घर नहीं है.
- आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
PM Awas Yojana 2023के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर अपना पक्का माकन बनवाना चाहते है, तो आप नीचे दी गई जानकरी को पढ़कर प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. PM Awas Yojana Apply के लिए जनसेवा केंद पर जा सकते है. तो चलिए जानते कैसे आवेदन करें-
- PM Awas yojna आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोले.
- आधिकारिक पोर्टल के नेविगेशन मेनू में दिए “Citizen Assessment” लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएंगे उनमें से – Slum Dwellers या Benefits Under 3 Components क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसपर 12 डिजिट वाला आधार नंबर और अपन नाम डालकर नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक कर चेक बटन पर क्लिक करें.
- PM Awas Yojana Form में मांगी गई जानकरी जैसे- इस प्रकार है, जैसे परिवार के मुखिया का नाम,पिता का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, उम्र, वर्तमान स्थाई पता, मोबाईल नंबर, जाति, आधार संख्या, इत्यादि दर करें.
- सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रक्रिया से PM Awas Yojana Registration सफलतापूर्वक हो जायेगा. इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकल लें.


PM Awas Yojana Help Line Number
प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना से सम्बंधित की भी जानकारी और सहायता के लिए आप नई दिल्ली में आवास मंत्रालय के कार्यालयों से भी संपर्क कर सकते हैं.
- हेल्पलाइन नंबर: 011-23060484, 011-23063620, 011-23063567, 011-23061827
- वेबसाइट: https://pmaymis.gov.in/, https://pmay-urban.gov.in/
- ई-मेल: public.griev[email protected], [email protected], [email protected]
PM Awas Yojana Adress
निदेशक (HFA – 5)
आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (MOHUA)
एनबीओ बिल्डिंग, कमरा नंबर 118, जी विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली – 110011
PM Awas Yojana 2023 – FAQ
- योजना के लाभार्थियों को 20 वर्ष तक की अवधि वाले होम लोन पर 6.5% तक की ब्याज़ सब्सिडी दी जाती है.
- विभिन्न आय समूहों के लिए सब्सिडी की राशि अलग-अलग तय की गई है.
- आवास निर्माण पर्यावरण अनुकूल व टिकाऊ सामग्री/टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा.
- सीनियर सिटीज़न और विकलांग व्यक्तियों को आवास आवंटित में प्राथमिकता दी जाएगी.
- इस स्कीम के तहत 4,041 वैधानिक शहरों में घर के लिए आवेदन कर सकते है.
प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए Pradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
nice information