सोलर रूफटॉप सब्सिडी (Solar Rooftop Subsidy Yojana): भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) का शुभारंभ Solar Energy को बढ़ावा देने के लिए उदेश्य से किया था. National Portal of Solar Rooftop Yojana तहत घर की छत पर solar panels लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है. घर की छत पर Solar Panels लगाने से बिजली बिल 95 फीसदी तक घट सकती है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) चलाई जा रही है.

सोलर रूफटॉप योजना की पूरी जानकारी
आपको बता दें कि भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy- MNRE) एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के तहत 23 एवं 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप की जन-जागृति के लिए अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा किया जा रहा है. लोगो को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए करीब 150 से अधिक कैंप लगाए.
सोलर रूफ टॉप योजना का उद्देश्य (Objective of Solar Roof Top Scheme)
- रिहायशी, सामुदायिक, संस्थागत, औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मध्य ग्रिड से जुड़े एसपीवी रूफटॉप और छोटे एसपीवी बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना.
- जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन पर निर्भरता को कम करना तथा पर्यावरण अनुकूल सौर बिजली उत्पादन को प्रोत्साहित करना
- निजी क्षेत्र, राज्य सरकार और व्यक्तियों द्वारा सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिये सहयोगात्मक वातावरण निर्मित करना.
- छत और छोटे पौधों की सहायता से ग्रिड तक सौर ऊर्जा की आपूर्ति हेतु एक सक्षम वातावरण निर्मित करना.
- इस योजना का कार्य राज्य की विद्युत निगम कंपनियां संभाल रही हैं.
- आवासीय उपभोक्ता को सब्सिडी राशि घटाकर विक्रेताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट की कीमत चुकानी होगी।
- इस योजना के तहत मंत्रालय पहले 3 किलोवाट के लिये 40 प्रतिशत सब्सिडी तथा 3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक के लिये 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान कर रहा है।
सोलर रूफटॉप योजना से लाभ (Benefits of Solar Rooftop Scheme)
- पर्यावरण हितैषी बिजली का उत्पादन
- मुफ्त बिजली
- बिजली बिल कम होना
- सोलर पैनल को उपयोग लगभग 25 साल तक कर सकते हैं
- 5 साल में लागत राशि वसूली जा सकती है.
सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy under Solar Rooftop Scheme)
अगर आप इस योजना के तहत घर की पर सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.
इंडस्ट्रियल यूज के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल (Solar Penal) लगवा सकते हैं, जिस पर सरकार ने 20 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है.
सोलर पैनल की कीमत (Solar Panel Price)
- 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 37 हजार रूपए प्रति किलोवाट
- 3 किलोवाट से ऊपर 100 किलोवाट तक 39,800 रुपए प्रति किलोवाट
- 100 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक 34,900 रुपए प्रति किलोवाट
Note- अगर आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाना चाहते है तो 37000×3= 111000 रुपए कुल कीमत पर 4 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. इस पर आपको मात्र 66,600 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.
सोलर रूफटॉप योजना के तहत दी जाने वाली राशी
भारत सरकार इस योजना के तहत उपभोगताओं को सब्सिडी प्रदान करती है. जो सामान्य राज्य और केंद्र शाशित प्रदेश है वहा पर इस योजना के तहत 30% सब्सिडी दी जाती है. वंही हिमाचल प्रदेश ,सिक्किम , जम्मू कश्मीर , उतराखंड ,लक्ष्य द्वीप ,अंडमान-निकिबर द्वीप समूह इस पर तरह के पूर्वोत्तर राज्य में 70% तक सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है.
Solar Rooftop Subsidy Yojana 2022 Apply online
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को निचे दिए गए स्टेप फॉलो कर आवेदन कर सकते है.
- उपभोक्ताओं को आवेदन के लिए इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा
- इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले Sign Up करना होगा. उसके बाद फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही देनी होंगी
- वेबसाइट के राईट साइड में आपको Installation Interest form का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. नए पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है
- सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- फॉर्म में ऐड किये गए नंबर पर OTP आएगा आपको OTP सही से दर्ज करने है और फिर फॉर्म को Submit करना है और इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते है.
Solar Rooftop Calculator
- अगर आप सोलर पैनल की लागत और उस पर होने वाले लाभ को कैलकुलेट करना चाहते है तो आपको इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए Solar Rooftop Calculator ऑप्शन पर क्लिक करना करें.
- Solar Rooftop Calculator ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म की मदद से केल्कुलेट कर सकते है
राज्यवार सोलर रूफ टॉप योजना के लिए आवेदन (Application for Solar Roof Top Scheme)
अगर आप सोलर रूफ टॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) के तहत सोलर पैनल (Solar Penal) लगवाना चाहते है तो आप अपने क्षेत्र से संबंधित डिस्कॉम या बिजली कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं .
इस योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए डिस्कॉम से संपर्क करें या एमएनआरई के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर फोन से जानकारी हासिल सकते हैं. साथ ही कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें.
Solar Roof Top Scheme – FAQ
अगर आपको Solar Rooftop Subsidy Yojanain Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply