ईपीएफओ (EPFO): कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सेवानिवृत्ति योजना है, इसका संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) द्वारा किया जाता है. ईपीएफ (EPF) में कर्मचारी और उसकी कंपनी प्रत्येक महीने बराबर-बराबर राशि का कंट्रीब्यूट करते हैं. जो बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12% होता है. जिसमें कंपनी द्वारा दिए गए योगदान का 8.33% शेयर कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जाता है.

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट क्या है? (What is EPFO or Employees’ Provident Fund Organisation ?)
इस पेज के जरिये आप What is EPF Scheme ?, how to open EPF Account ?, how to withdraw money from EPF account?, how much interest will be earned on EPF ? and how to manage EPF account Online ?, EPF Contribution, EPF Login, EPF Withdrawal, Tax on EPF, EPF Customer Care, EPF Transfer Online, EPF related questions से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
साल 2021-22 में EPF ब्याज दर (EPF interest rate in the year 2021-22)
EPF पर मिलने वाली ब्याज दरों की समीक्षा एक वित्तीय वर्ष के लिए की जाती है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए EPF ब्याज दर 8.50% तय की गई है. हर महीने EPF खाते में मौजूद पैसे पर पर ब्याज लगाया जाता है, लेकिन ब्याज खाते में साल के अंत में ट्रांसफर की जाती है. EPF ब्याज दर के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे है इसको ध्यनपूर्वक पढें
- ब्याज की गणना हर महीने की जाती है लेकिन इसको हर महीने EPF Account में ट्रांसफर नहीं किया जाता.
- गणना की गई ब्याज को मौज़ूदा वित्तीय वर्ष के मार्च माह की 31 तारीख EPF Account में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
- EPF खाते में ट्रान्सफर की गई ब्याज को अगले महीने की शेष राशि में जोड़ दिया जाता है. फिर कुल एमाउंट पर ब्याज की गणना की जाती है.
- यदि EPF अकाउंट में लगातार छत्तीस महीनों तक कोई पैसा ट्रान्सफर नहीं किया जाता है तो वो अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है
- जिन कर्मचारियों की आयु रिटायर्मेंट की नहीं हुई है उसके बाबजूद भी निष्क्रिय खातों पर ब्याज दिया जाता है
- रिटायर कर्मचारियों के इनएक्टिव अकाउंट में जाम राशि पर ब्याज नहीं दिया जाता है
- कंपनी द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में दिए गए योगदान पर कोई ब्याज नहीं दिया जायेगा. कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत जामा राशि को कर्मचारी 58 वर्ष की आयु के बाद ही निकल सकते है.
EPF ब्याज दर कैलकुलेशन (EPF interest rate calculation)
माना एक कर्मचारी ने अक्टूबर 2022 से ईपीएफ में योगदान करना शुरू किया है.
जिस महीने योगदान करना शुरू किया हो | नवंबर 2020 |
ब्याज दर (प्रति वर्ष) | 8.5% |
मासिक ब्याज दर | 8.50/12 = 0.7083% |
कर्मचारी का योगदान | ₹ 15,000 का 12% = ₹ 1,800 |
कम्पनी का योगदान | ₹ 1,800 (पेंशन में 8.33%, EPF में 3.67%) |
EPF खाते में कम्पनी का वास्तविक योगदान | ₹ 15,000 का 3.67% = ₹ 550 |
EPF खाते में कुल मासिक योगदान | ₹ 1800 + ₹ 550 = ₹ 2350 |
अगले महीने (नवंबर ) से EPF अकाउंट पर कैलकुलेशन निम्नलिखित तरीके से होगी:
- अक्टूबर 2022 से बैलेंस = ₹ 2350
- नवंबर 2022 में अर्जित ब्याज = ₹ 16.75
- नवंबर 2022 के अंत में बैलेंस = ₹ 2,350 + ₹ 2,350 = ₹. 4,700
EPF योगदान के बारे में कुछ तय्थ
- कम्पनी का 12% योगदान 3.67% EPF व 8.33% EPS में जामा किया जाता है.
- कर्मचारी का योगदान भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) में जामा किया जाता है.
- 10% EPF शेयर उन कंपनियों के लिए मान्य जहाँ 20 या 20 से कम कर्मचारी काम करते हैं. या जिनका नुकसान (वित्तीय वर्ष के अंत में) उनकी कुल संपत्ति के बराबर या ज़्यादा हुआ है. आदि उपरोक्त योगदान के अतरिक्त , EDLI के लिए कम्पनी द्वारा 5% अतिरिक्त भुगतान किया जाता है
- EDLI के लिए1% और EPF के लिए 0.01% की दर से तय निर्धारित प्रशासनिक लागत को कम्पनी वहन करती है. इसका मतलब यह है कि कंपनी को इस योजना के लिए सैलरी का कुल 13.61% योगदान करना होगा.
EPF में संगठन/कंपनी/फर्म का योगदान
संगठन/कंपनी/फर्म न्यूनतम राशि का योगदान 15,000 रु. पर 12% होता है (लेकिन अपनी इच्छा से अधिक का योगदान कर सकते हैं). यह धनराशि 1800 रु. प्रति माह होती है. इसका मतलब यह है कि इस स्कीम के लिए संगठन/कंपनी/फर्म और कर्मचारी दोनों को प्रत्येक महीने 1800 रु. का योगदान करना होगा. शुरुआत में यह राशि 6500 रु. पर 12% तय की गई थी जिसके तहत संगठन/कंपनी/फर्म और कर्मचारी दोनों को 780 रु. का योगदान करना होता था.
- संगठन/कंपनी/फर्म और कर्मचारियों दोनों का योगदान EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में जमा किया जाता है.
- इस फण्ड की मदद से कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर जीवन गुजार सकते है.
EPF में कर्मचारी का योगदान
सामान्यतः EPF में कर्मचारी का योगदान 12% तय किया गया है. लेकिन निम्नलिखित संगठनों/कंपनी के लिए यह दर 10% निर्धारित की गई है.
- जिस संगठनों/कंपनी/फर्म में कर्मचारियों की अधिकतम संख्या 19 हो.
- BIFR द्वारा जिन उद्योगों को बीमार घोषित किया गया हो.
- जिन संगठनों/कंपनी/फर्म का नुकसान (वित्तीय वर्ष के अंत में) उनकी कुल संपत्ति से ज़्यादा हुआ है.
- कॉयर, ग्वारगम, बीड़ी, ईंट और जूट आदि उद्योग
- ऐसे संगठन/कंपनी/फर्म जो 6,500 रु. की आय सीमा से कम पर संचालित हो रहे हों.
EPF Account खोलने के लिए योग्यता (Open EPF Account Eligibility )
ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) खोलने के लिए निम्नलिखित शर्तें निर्धारित की गई हैं. इन शर्तों को ध्यान में रखकर आप EPF Account खोल सकते है.
- ईपीएफ अकाउंट का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को ईपीएफ योजना एक्टिव मेंबर होने की आवश्यकता होती है.
- कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को किसी कंपनी/संगठन को जॉइन करना होगा
- जिस कंपनी/संगठन में कम से कम 20 काम रहे कर्मचारियों को EPF का लाभ दिया जाता है
कंपनी EPF खाते के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? (How to register for company EPF account?)
कंपनी EPF खाते रजिस्ट्रेशन (Company EPF Account Registration) के लिए हमने कुछ स्टेप्स दिए है, जिनको ध्यान में रखकर कंपनी के लिए EPF Account Registration कर सकते है.
- सबसे पहले EPFO Member को EPFO Portal पर विजिट करें.
- ‘Establishment Registration’ के सेक्शन पर क्लिक करें .
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आएगा.
- अब कंपनी के DSC का रजिस्ट्रेशन करें जोकि नया आवेदन जमा करने के लिए एक ज़रूरी शर्त है
- ‘I have read the instruction manual’ चेक बॉक्स को चेक कर रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करें
- ‘इसके बाद कंपनी के ईमेल पर ई-लिंक भेजा जायेगा साथ ही मोबाइल पर पिन भी भेजी जाएगी.
- रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें
- जो पहले रजिस्टर्ड है वे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल कर uan login कर सकते हैं
कर्मचारी EPF Account में कैसे लॉग–इन कैसे करें?
कर्मचारी को EPF ई-सेवा/EPF आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद दाईं ओर दिए UAN का इस्तेमाल कर आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है. इसके लिए UAN पहल से एक्टिव होना चाहिए. अब आप कहेंगे कि UAN क्या होता है और कैसे एक्टिव करते है तो चलिए जानते है UAN क्या होता है और कैसे एक्टिव करते है.
UAN क्या होता है (What is UAN)
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 12 डिजिट का एक नम्बर है जोकि EPFO के प्रत्येक खाताधारक को दिया जाता है. इस नंबर के जरिये आप एक ही स्थान पर सभी प्रोविडेंट फंड (EPF) की जानकारी प्राप्त कर सकते है. चाहे आप किसी भी कंपनी/संगठन के लिए काम करते हों. Universal Account Number (UAN) की मदद से कर्मचारी आसानी से अपना पैसे निकाल सकता है और ट्रांसफर भी कर सकता है.
EPF UAN कैसे एक्टिवेट करें (How to Activate EPF UAN)
EPF UAN एक्टिव करने के लिए हमने निचे कुछ स्टेप्स बताये है, उनको ध्यान में रखकर आप अपने UAN एक्टिव कर सकते है तो चलिए देखते वो कौन से स्टेप जिनकी मदद से EPF UAN Activation किया जा सकता है.
स्टेप 1: सबसे से पहले EPF खाता धारक को EPF ई-सेवा/EPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
स्टेप 2: अब आप नीचे दाईं तरफ ‘Activate UAN’ ऑप्शन का क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा जिसमें आप EPFO रिकॉर्ड के अनुसार UAN/ मेंबर आईडी के साथ, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर आदि सही से भरें.
स्टेप 4: इसके बाद ‘कैप्चा’ कोड दर्ज करें, EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑथराइज़ेशन पिन प्राप्त आएगी.
स्टेप 5: UAN को ऑनलाइन वेरिफिकेशन और एक्टिव करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का इतेमाल करें.
स्टेप 6: UAN एक्टिव वैरिफिकेशन के लिए आपके पास मैसेज आएगा.
स्टेप 7: इस तरह आपका UAN एक्टिव हो जायेगा और आप भविष्य निधि का स्टेटस चेक करने के लिए लॉग-इन कर सकते हैं.
EPF केवाईसी अपडेट (EPF KYC Update)
ईपीएफ केवाईसी अपडेट (EPF KYC Update) कुछ तरीके दिए गए है उनको फॉलो कर ईपीएफ केवाईसी अपडेट (EPF KYC Update) आसानी से कर सकते है.
स्टेप 1: EPF वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 2: नया पेज खुलने के बाद ‘Manage’ सेक्शन में दिए केवाईसी पर क्लिक करें
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी जैसे-पैन, आधार और बैंक डाक्यूमेंट्स नाम आदि अपडेट सेव करे.
स्टेप 4: सेव करने के बाद पेंडिंग केवाईसी दिखाई देगी जब तक कि दूसरी तरफ से वैरिफाई नहीं हो जाती.
EPF बैलेंस कैसे चेक करें? (How to check EPF balance?)
EPF खाताधारक हमारे द्वारा बताये गए निन्मलिखित तरीको को ध्यान में रखकर EPF बैलेंस को ऑनलाइन चेक (Check EPF Balance Online) कर सकते है.
स्टेप 1: सर्व प्रथम EPF Portal – www.epfindia.gov.in पर विजिट करें. स्टेप 2: अब “Services” सेक्शन में “For Employees” पर क्लिक करें.स्टेप 3: “Member Passbook” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. स्टेप 4: अब “UAN”, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर EPF खाते में लॉग-इन करेंस्टेप 5: अपनी पासबुक देखने के लिए “Member ID” का चुनाव करें. स्टेप 6: इस तरह सभी जानकारियों के साथ आप अपनी पासबुक देख सकते है.
EPF बैलेंस SMS कैसे चेक करें?
EPFOHO
EPF बैलेंस मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें?
EPF बैलेंस को 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल के माध्यम से EPF खाताधारक अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं.
EPF क्लेम के लिए फॉर्म (EPF Claim Form)
EPF अकाउंट होल्डर निचे दिए गए ईपीएफ फॉर्म (epfo online claim Forms) के जरिये कर्मचारी रजिस्ट्रेशन, पीएफ निकलना, पीएफ के ट्रांसफर, मौजूदा ईपीएफ अकाउंट से लोन लेना या कोई अन्य काम भी कर सकते हैं.
EPF फ़ॉर्म का उपयोग | डाउनलोड |
EPF विड्रॉल फॉर्म (EPF Withdrawal Form) | ⇩ |
EPF अकाउंट से LIC पॉलिसी की ख़रीद के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
मासिक पेंशन का क्लेम करने के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
EPS के विड्रॉल लाभ / योजना प्रमाण पत्र का क्लेम करने के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
EPF अकाउंट ट्रान्सफर के लिए | ⇩ |
कर्मचारी भविष्य निधि के अंतिम निपटान के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
कर्मचारी की मृत्यु होने की दशा में EPF का अंतिम निपटान करने के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
EPF और EPS के लिए घोषणा और नॉमिनी फ़ॉर्म | ⇩ |
IDLI के अनुसार क्लेम करने के लिए | ⇩ |
EPF पर ब्याज आय पर TDS बचाने के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
EPF और EPS के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले नए कर्मचारियों के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
EPF का ऑटो ट्रांसफर के लिए फ़ॉर्म | ⇩ |
EPF विड्रॉल: EPF अकाउंट से कैसे निकाले पैसे ? (EPF Withdrawal: How to withdraw money from EPF account?)
EPF खाताधारक जरुरत पड़ने पर अपने EPF Account से कुछ धनराशि निकाल सकते है. जो कर्मचारी रिटायर हो जाता है या 2 महीने से अधिक समय तक व्यक्ति बेरोज़गार रहता है तो वह पूरी धनराशि निकाल सकता है. यदि आपको किसी काम करने के लिए या आर्थिक इमरजेंसी में EPF से कुछ धनराशि निकालने की अनुमति है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से EPF विड्रॉल फॉर्म भरकर विड्रॉल के लिए क्लेम कर सकते है. आप EPF विड्रॉल
के लिए ऑनलाइन विड्रॉल क्लेम कर सकते है. इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके UAN से लिंक होना चाहिए.
EPF विड्रॉल फॉर्म भरने और ऑनलाइन क्लेम शुरू करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए है उनको फॉलो कर आप EPF विड्रॉल कर सकते है.
स्टेप 1. UAN और पासवर्ड दर्ज कर UAN पोर्टल में लॉग-इन करें
स्टेप 2. टॉप मेन्यू बार से ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’
स्टेप 4. EPF खाताधारकों की डिटेल आपकी स्क्रीन दिखेगा.
स्टेप 5. अपने बैंक अकाउंट के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और ‘Verify‘ पर क्लिक करें.
स्टेप 6. अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.स्टेप 7. अब ‘Proceed for Online Claim’ ऑप्शन पर करना होगा.
स्टेप 8. ऑनलाइन कैश विड्रॉल करने के लिए ‘PF Advance (Form 31)’ सेलेक्ट करें.
स्टेप 9. फॉर्म का एक नया सेक्शन खुलेगा, जिसमें आपको ‘Purpose for which advance is required’, आवश्यक राशि और कर्मचारी का पता चुनना होगा
स्टेप 10. वैरिफिकेशन पर टिक करें और अपना आवेदन सबमिट करें
स्टेप 11. जिस उद्देश्य EPF विड्रॉल भरा गया है उसके आधार पर स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स सबमिट करें.
स्टेप 12. EPF विड्रॉल रिक्वेस्ट को आपकी कंपनी को स्वीकार करना होगा जिसके बाद आपके EPF खाते से पैसा निकल सकते है. EPF विड्रॉल फॉर्म भरने के समय जिस बैंक खाते की जानकारी आपने दी है उस खाते में आपकी धनराशि आ जाएगी.
EPF को ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करें? (How to transfer EPF online?)
स्टेप 1: सर्व प्रथम EPFO पोर्टल पर विजिट करें
स्टेप 2: होम पेज दिए “Online Services” टैब पर जाएं
स्टेप 3: ऑनलाइन ट्रांसफर रिक्वेस्ट जनरेट के लिए “Transfer Request” ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर नया डैशबोर्ड दिखाई देगा, जिसमें आपकी सभी जानकारी होगी. कुछ डिटेल्स को वेरीफाई करें .
स्टेप 5: वेरिफिकेशन के बाद स्टेप 1 पर जाना होगा, पिछले या वर्तमान कंपनी के ऑप्शन को सेलेक्ट कर पिछली कंपनी को जानकारी प्रदान करें जिसके जरिये से आप क्लेम करना चाहते हैं.
स्टेप 6: जानकारी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज करने के बाद एक ऑनलाइन भरा हुआ फॉर्म जेनरेट होगा. फॉर्म पर हस्ताक्षर करके अपने वर्तमान या पिछली कंपनी को भेज दें.
स्टेप 7: कंपनी को भी EPF ट्रांसफर रिक्वेस्ट का एक ऑनलाइन नोटिफिकेशन मिलेगा. कंपनी आपके विवरणों को वेरिफाई करके EPFO को फॉरवर्ड देगी. इसके बाद EPFO ऑफिस आपके क्लेम को प्रोसेस करेगा.
स्टेप 8: “Track Claim Status” मेनू में जाकर EPF ट्रांसफर क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
EPF Account से आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
EPF Account को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक (Link Aadhar Card with EPF Account)करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स दिए है उनको फॉलो कर आप EPF Account से आधार कार्ड को ऑनलाइन लिंक कर सकते है.
स्टेप 1: ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2:UAN नंबर या पासवर्ड का इतेमाल करके लॉगिन करें
स्टेप 3: मेनू बार से ‘Manage’ ऑप्शन पर जाएं
स्टेप 4: ड्रॉप-डाउन लिस्ट से, ‘KYC’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें
स्टेप 5: डाक्यूमेंट्स लिस्ट से ‘आधार’ को सेलेक्ट करें
स्टेप 6: आधार कार्ड के अनुसार अपना आधार नंबर और नाम सही से दर्ज कर सेव करें
स्टेप 7: आधार डेटा यूआईडीएआई के डेटा के साथ वेरिफाई होने के बाद EPF Account से आधार कार्ड लिंक हो जायेगा.
EPF टैक्स नियम (EPF Tax Rules)
EPF अकाउंट में जमा धनराशि और ब्याज को साल 2020 तक पूरी तरह से टैक्स फ्री गया था, लेकिन बजट 2021 में सरकार ने घोषणा की थी कि यदि EPF और VFC में जमा धनराशि एक वित्तीय वर्ष में 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो ऐसे में 2.5 लाख रुपये से ऊपर के योगदान पर अर्जित ब्याज पर टैक्स लगेगा
यदि कम्पनी EPF अकाउंट में कोई धनराशि जमा नहीं करती है, तो ब्याज घटक में उक्त वित्तीय वर्ष में 5 लाख रुपये तक के डिपॉज़िट जमा तक छूट दी जाएगी.
EPF कस्टमर केयर नंबर (EPF Customer Care Number)
EPF से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ईपीएफ कस्टमर केयर (EPF Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं:
सहायता केंद्र – 1800118005 (टोल फ्री)
EPF प्रधान कार्यालय:
भविष्य निधि भवन, 14, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली- 110066
EPF शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करें
EPFO सम्बंधित शिकायत दर्ज करने करने के लिए संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने एक सिस्टम बनाया हुआ है जिस पर EPF खाताधारक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.
- शिकायत दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- ‘Register Grievance’ टैब क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.
- शिकायत दर्ज़ कराने के लिए खाताधारक को अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- शिकायत से संबंधित फाइलें पोर्टल पर अपलोड कर सकते है.
- शिकायतकर्ता ‘View Status’ टैब पर क्लिक कर दर्ज शिकायत कर स्टेटस ट्रैक कर सकता है.
उमंग ऐप पर EPF
मोबाइल यूज़र्स UMANG App के जरिये भी EPF द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, UMANG (उमंग) में निम्नलिखित पांच अलग-अलग खंड दिए हैं.
उमंग ऐप पर EPF सर्विस | |
कर्मचारी केंद्रित सेवाएं |
|
EPF सामान्य सेवाएं |
|
पेंशनधारक सेवाएं |
|
eKYC सेवाएं |
|
EPF योजना के लाभ (Benefits of EPF Scheme)
- दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा: इस खाते में जामा धनराशि को कर्मचारी अपने रोज़मर्रा के कामों के लिए आसानी से निकाल नहीं सकते हैं इसलिए इससे दीर्घकालिक पैसे की बचत हो रही होती है.
- सेवानिवृत्ति की अवधि: इस योजना के अंतर्गत जामा राशि को कर्मचारी अपने सेवानिवृत्ति के समय इस्तेमाल कर सकते है.
- आपातकाल (Emergency): कर्मचारी इस खाते में जामा धनराशि का इस्तेमाल आपातकाल (Emergency) की स्थिति में सकते है. इस तरह की विषम परिस्थिति के लिए समय-पूर्व निकासी की व्यवस्था की गई है.
- बेरोज़गारी (unemployment)/इनकम लॉस: यदि कर्मचारी किसी कारण से अपनी वर्तमान नौकरी खो देता है तो वह इस खाते में जामा धनराशि का इस्तेमाल कर सकता है.
- नौकरी छोड़ने पर: यदि कोई व्यक्ति नौकरी छोड़ देता है तो वह उस स्थिति में अपने EPF Fund का 75% और बेरोजगारी के 2 महीने बाद शेष 25% निकालने के लिए स्वतंत्र है.
- मृत्यु (Death): कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके खाते में जमा धनराशि को नॉमिनी को दी जाती है.
- नौकरी में छंटनी: यदि कोई कंपनी अचानक छंटनी करती है तो कर्मचारी उस स्थिति में इस फंड का इस्तेमाल कर
कर सकता है. - पेंशन योजना: कंपनी द्वारा पीएफ फंड में योगदान करती है. उसका एक हिंसा पेंशन के लिए दिया जाता है. जिसका कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद इस्तेमाल कर सकते है.
- हर जगह आसानी से इस्तेमाल: नौकरी बदलने पर कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल अपने पीएफ अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
अगर आपको EPFO (Employees Provident Fund in Hindi)से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply