Ration Card Aadhaar Card Link: राशन बंटवारे की धांधली को रोकने के लिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने (Link Ration Card to Aadhaar) की मुहीम शुरू की थी, जिसके तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक (Ration Card Link With Aadhaar) करना अनिवार्य कर दिया था. इस योजना के तहत कहा गया था कि जिस व्यक्ति का राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो उस राशन कार्ड को फर्जी मानकर उसपर मिलने वाले सभी लाभ तत्काल प्रभाव से रोक दिए जाए. यदि आप राशन कार्ड पर मिलने वाले सभी लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करा लेना चाहिए. अब बात आती है, राशन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें? इसमें हम आपकी मदद कर सकते है. इसलिए आप इस आर्टिकल पर तक बने रहे.

Aadhaar-Ration Card Linking: आधार नंबर और राशन कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया से राशन कार्ड योजना में पारदर्शिता आएगी. जिसे सही लाभार्थी को इसका लाभ मिलेगा. आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक (Ration Card to Aadhaar Linking) करने की प्रक्रिया को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है. जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले है. आईये जानते Ration Card Aadhaar Card Online/Offline Link कैसे करे?
Link Aadhaar Card to Ration Card – संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | Ration Card to Aadhaar Linking |
आधार कार्ड के लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
सम्बंधित मत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
UIDAI का कार्य | भारतीय नागरिकों को पहचान संख्या प्रदान करना |
आधार कार्ड शुरू | 28 जनवरी 2009 |
UIDAI का पूरा नाम | Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) |
Aadhaar की वेबसाइट | uidai.gov.in |
UIDAI ईमेल आईडी | [email protected] |
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर | 1947 |
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथड | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
आधार कार्ड सोशल मीडिया अकाउंट | ट्विटर हैंडल: @UIDAI फेसबुक आईडी: @AadhaarOfficial यूट्यूब: Aadhaar UIDAI |
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज़
Link Aadhaar with Ration Card: आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. एक बार इनको जरूर देखे.
- ऑरिजनल राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- राशन कार्ड दर्ज सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटोकॉपी (यदिआकउंट आधार से लिंक नहीं है)
राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?
Link Aadhaar to Ration Card: आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑफलाइन लिंक (Offline Link Ration Card to Aadhaar Card) करने के लिए राशन कार्ड धारक को अपने नज़दीकी PDS दुकान या राशन की दुकान पर जाना होगा. ऑफलाइन आधार नंबर को राशन कार्ड से कैसे लिंक करें? इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निम्नलिखित तरीका है.
स्टेप 1: राशन कार्ड धारक अपने निकटतम PDS केंद्र या राशन की दुकान पर जाएं
स्टेप 2: राशन कार्ड में अंकित सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी एक अपने राशन कार्ड की फोटोकॉपी ले जाएं.
स्टेप 3: इसके अतरिक्त, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाये.
स्टेप 4: बैंक अकाउंट की पासबुक फोटोकॉपी (यदि आकउंट आधार से लिंक नहीं है) लेकर जाए.
स्टेप 5: इन सभी दस्तावेजों की एक प्रति PDS दुकान पर जमा करें.
स्टेप 6: राशन दुकान पर उपलब्ध प्रतिनिथि आपसे आधार प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट की मांग सकता है.
स्टेप 7: डॉक्यूमेंट जमा करने के कुछ दिन बाद राशन कार्ड से आधार लिंक होने की सूचना SMS द्वारा दी जाएगी.
स्टेप 8: इस प्रक्रिया को अपनाने से राशन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जायेगा.
राशन कार्ड को आधार कार्ड से ऑफलाइन कैसे जोड़ें.
आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन (Link Ration Card to Aadhaar Card Online) लिंक करने का विकल्प दिया है. उसका तरीका इस प्रकार है-
राशन कार्ड आधार लिंक ऐसे करें
स्टेप 1: राशन धारक अपने राज्य के PDS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 1: Link Aadhaar with Ration Card विकल्प चुनें
स्टेप 3: अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें
स्टेप 4: इतना करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें
स्टेप 5: इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
स्टेप 6: सभी जानकरी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
स्टेप 7: इस प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.
स्टेप 8: मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज कर सबमिट करें इतना करते ही आधार को राशन से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
स्टेप 9: आधार को राशन कार्ड लिंक होने की जानकरी sms से आपको प्राप्त हो जाएगी.
आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के लाभ
राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के क्या क्या लाभ या फायदे हो सकते है. वे इस प्रकार है-
1. फर्जी राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सम्पत हो जाएगी, जिसके राशन कार्ड योजना में पारदर्शिता आएगी.
2. आधार को राशन से लिंक (Link Ration Card to Aadhaar Card) करने वास्तविक राशन कार्ड धारक को लाभ प्राप्त होगा.
3. इस प्रक्रिया से पीडीएस दुकानों वास्तविक लाभार्थियों की मैनेज करने में मदद मिलेगी.
4. पीडीएस राशन की चोरी पर लगाम लगेगा.
5. गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले परिवारों को उनका लाभ प्राप्त होगा.
6. राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी.
7. नगली डॉक्यूमेंट से अब लोग फ़र्ज़ी राशन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे.
आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
- Aadhaar Card Apply Online
- Aadhaar Card Update
- Aadhaar Card Status Check
- Order Aadhaar PVC Card
- Aadhaar Link Bank Account
- Link Voter ID to Aadhaar Card
- E-Aadhaar Card Download
- Aadhaar Card Lost
- Aadhaar Card Customer Care Number
Link Aadhaar with Ration Card Online से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा How to Link Aadhaar with Ration Card Online & Offline से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply