Aadhaar Card : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किये जाने वाला 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. जिसको हम आधार कार्ड कहते है. सरकार द्वारा अधिकृत विभिन्न आधार नामांकन केंद्रों या आधार सेवा केंद्रों पर अपनी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक (नाम, जन्म तिथि और पता आदि) की जानकारी देकर अपना आधार कार्ड प्राप्त सकते है. आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट हो गया है. आधार कार्ड से सम्बंधित जानकरी के लिए ये आर्टिकल जरूर पढें.

आधार कार्ड (Aadhaar Card)
वर्त्तम समय में आधार कार्ड सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है, इसके बिना भारत में कोई भी सरकरी और गैर सरकारी कार्य नहीं होता है. भारत सरकार ने UIDAI को आधार कार्ड जारी करने के लिए अधिकृत किया है. आपको बता दें, बायोमेट्रिक प्रारूप में आधार कार्ड में कार्ड धारक का नाम, स्थायी पता, फोटो, लिंग, उंगलियों के निशान और आईरिस दर्ज किया जाता है. आधार कार्ड भारतियों के लिए पोर्टेबल आइडेंटिफिकेशन के रूप में जाना जाता है जिसको अपने बोलेट रखकर कही भी लेजा सकते है. आधार कार्ड के जरिये कही भी किसी भी समय अपने आपको ऑनलाइन प्रमाणित कर सकते है.
आधार कार्ड को भारत के पूर्व डॉ मनमोहन सिंह ने 2009 में शुरू किया था. अप्रैल 2010 में, UIDAI के तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त नंदन नीलेकणि ने आधार को देश के नागरिकों के लिए आधार को लॉन्च कर दिया था.
UIDAI क्या है?
What is UIDAI: विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (unique identification number) प्रदान करता है. जो सरकार की सभी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है. यह संस्था भारत सरकार के अधीन काम करती है.
आधार कार्ड के लिए योग्यता शर्तें
Eligibility for Aadhar Card: आधार कार्ड (myAadhaar) भारतीय नागरिकों के लिए इसलिए शुरू किया गया था जिसको वो एक पहचान पत्र के जरिये अलग-अलग सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए उपयोग कर सकें. हालांकि, ऐसा नहीं है कि भारतीय नागरिक ही आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए एक अनिवासी भारतीय/नॉन रेजिडेंट इंडियन भी आवेदन कर सकता है. आपको बता दें, आधार के लिए कोई खास योग्यता व शर्तें नहीं है. चलिए जानते है, आधार कार्ड के लिए क्या योग्यता होती है.
- वह भारत में रहने वाला एक भारतीय नागरिक है, या
- वह भारत में रहने वाला एक अनिवासी भारतीय/नॉन रेजिडेंट इंडियन है, या
भारतीयों के लिए आधार कार्ड
Aadhar Card for Indians: प्रत्येक भारतीय नागरिक आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है. सरकार ने आयकर रिटर्न भरने वालों के लिए पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
NRI के लिए आधार कार्ड
Aadhar Card for NRI: अप्रवासी भारतीय (NRI) जिसके पास वैध भारतीय पासपोर्ट है. वे आधार नंबर के लिए आवेदन कर सकता है.
नाबालिगों (माइनर्स) के लिए आधार कार्ड
Aadhar card for minors: नाबालिगों बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं. जिसके लिए बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र के साथ उसके माता पिता का आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. आपको बात दें, 5 साल से कम आयु के बच्चो के आधार कार्ड का रंग नीला होता है. इसके अलावा उनको 5 से 15 वर्ष का होने पर बॉयोमेट्रिक डेटा अपडेट करना होगा
आधार कार्ड लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड बनवाने के लिए दो डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है पहला डॉक्यूमेंट पते का प्रमाण (Address Proof) और दूसरा पहचान का प्रमाण (Identification Proof). आधार कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखत दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते है.
पासपोर्ट | पैन कार्ड | राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड | वोटर आईडी कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस | नरेगा जॉब कार्ड | फोटो बैंक ATM कार्ड | आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र |
Aadhar Card से जुड़ी जानकारी
आधार कार्ड के फायदे (Benefits of Aadhar Card)
पहचान पत्र:- वर्तमान समय में आधार कार्ड सबसे विश्वसनीय पहचान पत्र बन गया है. इसमें कार्ड धारक की फोटो के साथ बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. इसलिए आधार कार्ड ज़रूरी पहचान पत्र बन गया है.
निवास का प्रमाण:- आधार कार्ड सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्रक्रियाओं के पता प्रमाण वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
सरकारी सब्सिडी:- सरकार विभिन्न योजनाओं के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है इसके लिए बैंक कहते से आधार कार्ड को लिंक करना जरुरी है.
बैंक अकाउंट:- आज के समय में बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है.
इनकम टैक्स (आय कर):- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स देने वालों के लिए आधार को पैन से लिंक (aadhar pan link) करना अनिवार्य कर दिया है. इनकम टैक्स और रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड जरुरी बना गया.
गैस कनेक्शन:- नया कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
म्यूचुअल फंड:- म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आधार कार्ड से ई-केवाईसी(e-KYC) कर सकते है.
सरकारी स्कीम्स:- सभी सरकारी योजनों का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है.
UIDAI द्वारा आधार कार्ड पर दी जाने वाले सेवाएं
- UIDAI की अधिकृत वेबसाइट से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- आवेदन के बाद ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.
- आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अपने क्षेत्र के आधार एनरॉलमेंट/ अपडेट सेंटर का पता आसानी लगा सकते हैं.
- यदि आप अपना एनरॉलमेंट संख्या भूल गए या आपका आधार खो गया है, तो आप आसानी से खोए हुए UID/EID को ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
- UIDAI वेबसाइट पर जाकर अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
- UIDAI पोर्टल के जरिये किसी भी आधार नंबर को भी वेरिफाई कर सकते हैं.
- आधार बायोमेट्रिक्स को ऑनलाइन या एमआधार ऐप के जरिये लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.
- आधार कार्ड को बैंक एकाउंट्स लिंक करने के बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री की सहायता से पिछले 6 महीनों के सभी ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.
- आधार कार्ड की सिक्योरिटी के लिए आधार नंबर के माध्यम से अपना आधार वर्चुअल आईडी जनरेट या फिर से प्राप्त कर सकते हैं
आधार कार्ड को वेरीफाई कैसे करें
How to verify Aadhaar Card: आपका आधार वैध है या अवैध है इसकी पुष्टि कैसे करेंगे. इसके लिए आधार वेरिफिकेशन किया जाता है. आधार नंबर को ऑनलाइन वेरिफाई करने के लिए नीचे कुछ स्टेप बताये गए है उनको फॉलो कर अपना आधार नंबर ऑनलइन वेरिफाई कर सकते है.
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
- अब “Verify Aadhaar Number” पर क्लिक करें.
- आधार नंबर दर्ज करें जिसको वेरिफाई करना चाहते हैं.
- सिक्योरिटी कोड डालें.
- यदि आधार नंबर वेध है तो आधार कार्ड धारक की सभी जानकारी दिखाई देगी.
- यदि आधार नंबर सही नहीं है तो आपकी स्क्रीन पर Aadhaar Number Does Not Exist’ मेसेज दिखाई देगा.
अगर आपको uidai aadhar (aadhar card in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply