पीएम किसान ई-केवाईसी / PM Kisan e-KYC / PM Kisan eKyc Online Apply / PM Kisan KYC Update Online: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानो के लिए पीएम किसान ई-केवाईसी / Pm Kisan eKYC करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी किसान है तो आपको तय समय से पहले PM Kisan eKYC Update करा लेना चाहिए. जिससे आपकी पीएम किसान निधि योजना क़िस्त नहीं रुकेगी. अगर आपने अभी तक PM Kisan eKYC Update नहीं कराई है तो आप जल्द PM Kisan eKYC करा लें ताकि आप जिस पीएम किसान निधि क़िस्त का इन्तजार कर रहे है वो आपके अकाउंट में सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाये. अगर जो किसान भाई PM Kisan eKYC Online करना नहीं जानते है वे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

पीएम किसान स्कीम हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के उदेश से भारत सरकार ने पीएम योजना के प्रत्येक लाभार्थी किसान को पीएम किसान केवाईसी / Pm Kisan eKYC करना जरुरी कर दिया है. जिसकी वजह से जो लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है उन पर लगाम लगेगी और ऐसे फर्जी लोग सरकार की नजर में आएंगे. PM Kisan eKYC Online Update प्रक्रिया से वही किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो वास्तव में इस योजना की पत्रिता में खरे उतरते है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी है तो आप जल्द PM Kisan eKYC करा लें. जिससे आपके बैंक अकाउंट आने वाली क़िस्त पर कोई असर न पड़े. PM Kisan eKYC Update के अलावा PM Kisan Registration, PM Kisan Status Check, PM Kisan e-KYC Update, PM Kisan Correction Online आदि की जानकरी भी प्राप्त कर सकते है.
PM Kisan eKYC Update – संक्षिप्त जानकारी
लेख का नाम | PM Kisan eKYC कैसे करें? |
श्रेणी | Government Yojana |
पीएम किसान योजना के लाभार्थी | भारतीय किसान |
पीएम किसान योजना का लाभ | 2000 रुपए की 3 किस्तो में 6000 रुपए सालाना किसानो के खाते में ट्रांसफर |
पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
Pm Kisan e-KYC क्या है?
पीएम किसान ई-केवाईसी / PM Kisan e-KYC एक ऐसी सर्विस है जो पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी करने के कार्य करती है. जिसकी फुल फॉर्म नो योर कस्टूमर / Know Your Customer है. जिसको हिंदी में ग्राहक की पहचान कहते हैं. देश के किसानो के लिए शुरू की गई इस योजना में होने वाली धांधली को PM Kisan e-KYC द्वारा रोकने का काम भारत सरकार कर रही है. सरकार के इस कदम से केवल पात्र लोग ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. PM Kisan e-KYC करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है इसकी जानकारी इस लेख में दी जा रही है.
पीएम किसान ई-केवाईसी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
पीएम किसान निधि योजना ई-केवाईसी / PM Kisan e-KYC Update के लिए किसान परिवारों के पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है. जिनसे आप आसानी से PM Kisan eKyc 2023 कर सकते है. तो चलिए जाने है डॉक्यूमेंट के बारे में- –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- भूमि का विवरण
PM Kisan e-KYC कैसे करें?
सरकार ने PM-KISAN YOJANA के पंजीकृत किसान परिवारों के लिए Kisan Nidhi e-KYC Update करने के लिए सरकार से दो तरीके दिए है. पहला- PM-किसान पोर्टल जाकर ओटीपी की मदद से ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते है. दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर जाकर भी पीएम किसान ई-केवाईसी करवा सकते है.
ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें
घर बैठे ओटीपी की मदद ऑनलाइन ई-केवाईसी को करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
OTP-based PM Kisan KYC
- PM-Kisan eKYC update के लिए पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल को खोलिए
- होम पेज पर दिए “Farmers Corner” जाकर eKYC विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके सामने “OTP Based Ekyc” पेज खुलकर आएगा
- “OTP Based Ekyc” पेज पर आधार नंबर दर्ज कर “Search” बटन पर क्लिक करें.
- आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
- अब ओटीपी बॉक्स में दर्ज प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको EKYC is successfully Submitted का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा
- इस तरह आपकी ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी
सीएससी सेंटर से पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करे?
आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते है. जिसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताएं से जिनको फॉलो कर सीएससी सेंटर से पीएम किसान ई-केवाईसी करवा सकते है.
Biometric-based PM Kisan eKYC Offline
- पीएम किसान ई-केवाईसी ऑफलाइन करने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी पर जाएं- निकटतम सीएससी खोजने के लिए, यहां क्लिक करें
- सीएससी ऑपरेटर को आधार के साथ अन्य विवरण उपलब्ध कराएं.
- अंगूठे के निशान सहित केंद्र में अपना बायोमेट्रिक्स डाटा भी प्रदान करें.
- सीएससी संचालक को ईकेवाईसी अपडेट करने के लिए डाटा उपलब्ध कराएं.
- इसके बाद आपका ईकेवाईसी अपडेट हो जाएगा और आपको मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा.
PM Kisan eKYC Contact Details
यदि आपको PM Kisan eKYC करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप निचे दिए गए PM Kisan Helpline/Complaint Number पर संपर्क कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर : 18001155266, 0120-6025109
- हेल्पलाइन नंबर :155261
- लैंडलाइन नंबर्स : 011—23381092, 23382401
- नई हेल्पलाइन : 011-24300606
- ई-मेल आईडी : [email protected]
- इस किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी या लेखाकार से भी संपर्क कर सकते हैं
PM Kisan eKYC- से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा PM Kisan e-KYC Update से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply