कॉमन सर्विस सेंटर / जन सेवा केंद्र / Common Service Center / CSC Login : डिजिटल इंडिया के तहत प्रमाण पत्र सेवा और बैंकिंग सेवाओं को आम नागरिक तक पहुंचने के साथ साथ देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से सामान्य सेवा केंद्र / कॉमन सर्विस स्कीम को शुरू किया गया है. देश के नागरिक कई सरकारी कार्यों के लिए कॉमन सर्विस स्कीम या सीएससी (CSC) की मदद ले सकते है, जिससे लोगों के समय पैसा दोनों की ही बचत होने के साथ सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जो लोग अपने क्षेत्र में जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है उनके लिए यह आर्टिकल के वरदान का काम करेगा क्योकि इस आर्टिकल में हम कॉमन सर्विस स्कीम या सीएससी (CSC) के तहत कॉमन सर्विस सेंटर / जन सेवा केंद्र कैसे खोलें की जानकारी प्रदान करने वाले है. तो चलिए जानते है.

ग्रामीण युवा जो जनसेवा केंद्र खोलना Common Service Center खोलना चाहते हैं और digital seva login के माध्यम से Digital seva portal का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप सरकार की अधुकारिक वेबसाइट पर csc.gov.in पर विजिट कर सभी जानकारी प्राप्त कर जनसेवा केंद्र के लिए रजिस्टर कर सकते है. कॉमन सर्विस सेंटर के लिए CSC Registration, CSC Login से संबंधी जानकारी इस लेख द्वारा प्राप्त कर सकते है.
CSC Registration – कुछ खास बातें
सेवा का नाम | CSC Registration / जनसेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन |
लांच | Central Govt भारत सरकार |
मंत्रालय का नाम | इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय |
योजना शुरू की तिथि | 16 जुलाई 2009 |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाईट | csc.gov.in |
सेवा का मोड | ऑनलाइन |
सीएससी पंजीकरण स्टेटस | चालू हैं |
Digital Seva Portal क्या है?
CSC ऑपरेटर डिजिटल सेवा पोर्टल / Digital Seva Portal पर लॉगिन कर सरकारी की कई योजनाओ को आम नागरिक तक पहुँचता है. जन सेवा केंद्र एक ऐसा पोर्टल है, जो देश के ग्रामीण, शहरी और देश के कई दूर-दराज क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो के लिए ई-गवर्नेंस के साथ साथ ई-सेवाएं की जानकारी प्रदान करता है. कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) की निगरानी में काम करता है.
कॉमन सर्विस सेंटर क्या है
जन सेवा केंद्र / CSC / कॉमन सर्विस सेंटर एक ऐसा साइबर कैफे होता है जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट संबंधी कई सर्विस दी जाती हैं. इस छोटे से कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से ई कॉमर्स सेल, कृषि सेवाएं, ऑनलाइन कोर्स, सीएससी बाजार, IRCTC, एयर और बस टिकट बुक करना मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, बैंकिंग सर्विस, पासपोर्ट बनाना, जन्म / मृत्यु प्रमाणपत्र, पोस्टल सर्विस, एनआईओएस रजिस्ट्रेशन, आधार रजिस्ट्रेशन जैसी आदि सर्विस प्राप्त कर सकते है. इसेक अलावा बी टू बी सेवा डेटा कलेक्शन या डेटा का डिजिटलीकरण जैसी सेवाएं शामिल हैं.
जन सेवा केंद्र (CSC) के कार्य
कॉमन सर्विस सेंटर / Common Service Center के कार्य क्या-क्या होते है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है. जो निम्नलिखित है-
- G2C (सरकार से उपभोक्ता)
- B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
- बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता
कॉमन सर्विस सेंटर / Common Service Center / जन सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या योग्यता होनी इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
- चयनित कमरा या भवन 100-150 वर्ग मीटर का होना चाहिए
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
- आवेदक को स्थानीय भाषा आनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए,
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- आवेदक के पास एक वैध VID (वर्चुअल आईडी) और पैन कार्ड होना चाहिए
कॉमन सर्विस सेंटर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर
जन सेवा केंद्र / Common Service Center को खोलने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर क्या होना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-
- कंप्यूटर / लैपटॉप
- वेब कैमरा/डिजिटल
- प्रिंटर/कलर प्रिंटर और स्कैनर
- हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
- बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर
Common Service Center / जनसेवा केंद्र कैसे शुरू करें?
कॉमन सर्विस सेंटर / CSC को जनसेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है. जिसको खोलने के लिए इस लेख में बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें. CSC Registration प्रक्रिया नीचे प्रदान की गई है.
CSC Registration Online कैसे करें?
कॉमन सर्विस सेंटर / CSC को जनसेवा केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- CSC Registration Online के लिए यहाँ क्लिक करें. register.csc.gov.in को खोलें
- वेबसाइट के “Top Navigation Menu” में दिए “Apply” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर “ड्राप डाउन” मेनू खुलेगा जिसमें दिए “New Registration” लिंक क्लिक करे.
- अब आपकी स्क्रीन पर VLE CSE Form खुलकर आएगा. जिसमें निम्न जानकारी दर्ज करें.
- अब ड्राप डाउन मेनू CSC VLE और SHG (Self Help Group) दिखाई देंगे
- VLE VLE Registration के लिए किसी एक को सेलेक्ट करें.
- मोबाईल नंबर डाल दर्ज करें.
- सभी जानकरी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स – TEC Registration कैसे करें?
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) Registration के लिए CSC की आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in पर विजिट कर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करे अब इसके बाद “TEC Certficate” लिंक पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपको cscentrepreneur.in वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा. यहाँ पर “Register new User” फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर कर सबमिट कर आवेदन का शुल्क जमा करें
CSC Helpline
Telecentre Entrepreneur Course (TEC) संबंधित कोई भी दिक्कत आती है, तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं-
ईमेल – [email protected]
टोल फ्री नंबर – 1800 121 3468
CSC Login – कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Common Service Center / CSC Login से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply