पीएम किसान (PM Kisan) : पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना देश के छोटे व सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता पहचान के उद्देश्य से शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानो को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक मदद उनके बैंक खातें में ट्रांसफर कर दी जाती है.पीएम किसान (PMKisan) योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए इस लेख को अंत तक पढें.
पीएम किसान योजना क्या है (What is PM Kisan Yojana in Hindi)
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का शुभारम्भ 1 दिसंबर 2018 को भारत के छोटे व सीमांत किसानों की आय दोगुनी करने के उदेश्य से किया था. लेकिन वर्तमान समय में उस योजना का लाभ सभी किसानो को मिल रहा है. किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) के तहत सालाना 6000 रूपये की तीन बराबर किस्तों (2000 रुपए महीने) में किसानो के खतों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को पीएम किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन (PM Kisan Yojana Registration) करना होगा. किसान बिना रजिस्ट्रेशन के इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
पीएम किसान योजना को पति, पत्नी और नाबालिग बच्चो से परिभाषित किया जाता है. इस योजना का लाभ देने के लिए प्रदेशों तथा केन्द्र शासित रज्यों का प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करता है जो इस योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र हैं.
PM Kisan Yojana – संक्षिप्त विवरण
Name of Scheme: | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Name of Department : | Department of Agriculture & Farmer Welfare |
PM Kisan Yojana Announced By : | Prime Minister Shri Narendra Modi |
PM Kisan Status Check Mode : | Online |
Recently Announced Registration For : | PM Kisan 12th Installment 2022 |
PM Kisan Yojana for : | Financial Assistance to the Small and Marginal Farmers of India |
PM Kisan Yojana 12th Installment Financial Help Of : | Rs. 6000 Yearly with Rs. 2000 Per Installment |
PM Kisan Beneficiary Status Check By | Aadhar Card & CSC Login |
PM Kisan Beneficiary Status Link ; | https://www.pmkisan.gov.in/Rpt_Beneficiary Status_pub.aspx Link |
PM Kisan Yojana Official Website : | pmkisan.gov.in |
Aim of PM Kisan Yojana : | To financially strengthen the farmers of the country. |
पीएम किसान योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required for PM Kisan Yojana)
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम किसान पंजीकरण (PM Kisan Registration) अत्यंत आवश्यक है. पीएम किसान पंजीकरण (PM Kisan Yojana Registration) के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास निचे बताये गए डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप पीएम किसान निधि पंजीकरण (PM Kisan Yojana Registration) नहीं कर पाएंगे.
- आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक जमीन होनी चाहिए.
- कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए.
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड (Ration Card For PM Kisan
कैसे करें पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन? (How to register in PM Kisan)
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठाने के लिए किसानो को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन (PM Kisan Registration) करना अनिवार्य है. बिना रजिस्ट्रेशन के इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है. पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? इसकी सम्पूर्ण जानकारी के हमने कुछ चरण बताएं है, जिनकी सहायता से PM Kisan Yojana Registration बड़ी ही आसानी किया जा सकता है. तो चलिए निचे दिए गए स्टेप की सहायता से PM Kisan NIdhi Registration कैसे करेंगे जानें.
PM Kisan Registration Process
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) को ओपन करें
- होम पेज दिए Farmers Corner Option पर क्लिक करें
- अब New Farmer Registration क्लिक पर क्लिक करना होगा
- अब PM Kisan Registration Online Form Open होगा
- अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी
- मांगी गई जरुरी जानकारी के साथ अपना आधार कार्ड और कैपचा दर्ज करे
- इसके बाद क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करें.
- अब पूछी गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करें, खासतौर पर जमीन की डिटेल.
- PM Kisan Registration Online Form भरकर सेव कर दें.
- सेव करते ही PM Kisan Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- अब आप PM Kisan Nidhi Registration Form का प्रिंट आउट निकल लें.
- प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.
इस तरह पीएम किसान योजना (pm kisan nidhi yojana) के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते है.
पीएम किसान जीओआई मोबाइल ऐप (PM Kisan GoI Mobile App)
पीएम किसान निधि क़िस्त (PM Kisan NIdhi Kist) की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानो को बड़ी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है. किसानो की इस परेशानी को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने PM Kisan की पहली वर्षगांठ पर PM Kisan GoI Mobile App को लॉन्च किया गया था. PM KISAN App को कैसे डाउनलोड करें? इसकी पूरी जानकारी चरणबद्ध तरीके दी है. तो चलिए देखते है इन स्टेप के द्वारा pm kisan app कैसे डाउनलोड करते है.
- किसान गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan App Download कर सकते हैं.
- इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको इसपर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- PM Kisan app हिंदी और अंग्रेजी समेत करीब 8 भारतीय भाषाओं में विकसित किया है
- इस ऐप के जरिये योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- इसके अलावा आप बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से इसको को विकसित किया है.
- जीओआई मोबाइल ऐप के जरिये आधार कार्ड में भी सुधार या बदलाव कर सकते हैं
How to download PM Kisan App?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
- अब जीओआई मोबाईल ऐप (PMKISAN GoI Mobile App) को सर्च करें
- जीओआई मोबाईल ऐप को डाउनलोड करें.
Kisan Samman Nidhi Yojana: Online Apply
- PM Kisan Nidi App को ओपन करें.
- अब New Farmer Registration पर क्लिक करें
- आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें
- अब पीएम किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
- किसान अपना नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, आईएफएससी कोड दर्ज करें.
- इसके बाद अपनी जमीन का जानकारी जैसे खसरा नंबर, खाता नंबर भर कर सेव करें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह PM Kisan Registration 2022 Apply for Rs 2000 at pmkisan.gov.in
पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें ? (How to do PM Kisan e-KYC)
पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 2 हजार रुपये की किस्त के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. बिना इसके आपके खाते में निधि के 2 हजार रुपये ट्रांसफर नहीं किये जाएंगे. जिन किसानो ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई उनकी सहायता के लिए हमने ई-केवाईसी करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए है उसकी सहायता से ई-केवाईसी बड़ी आसानी से हो जाएगी. PM Kisan KYC कर इस योजना का लाभ उठा सकते है.
PM Kisan eKYC Online
- सबसे पहले लाभार्थी को pm kisan official website पर विजिट करना होगा
- पेज के दाईं तरफ pm Kisan eKYC विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और इसे दर्ज करें.
- इस तरह pm Kisan eKYC update हो जाएगी
पीएम किसान आवेदन फॉर्म सुधार ऐसे करें (PM Kisan Nidhi Correction)
इस योजना के तहत जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और उन्होंने आवेदन करते समय कुछ गलतियां कर दी है तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है. सरकार ऐसे आवेदकों को गलती सुधारने या अपडेट करने का एक देती है. जिसमे वे अपनी गलत जानकारी को सही करके फिर से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. गलत जानकारी को कैसे ऑनलाइन अपडेट किया जाये इसकी कम्पलीट जानकारी हमें कुछ स्टेप्स द्वारा दी है, तो चलिए गलत जानकारी को सही कैसे करते है जानें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें.
- इसके फार्मर कॉर्नर पर जाएं और एडिट आधार विवरण विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें
- अगर आपका नाम ही गलत है, यानी आधार में आवेदन और आपका नाम दोनों अलग-अलग हैं, तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं
- यदि कोई अन्य गलती है, तो अपने एकाउंटेंट और कृषि कार्यालय के विभाग में संपर्क करें.
पीएम किसान स्टेटस कैसे देखें ? | PM Kisan Status
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 60,000 करोड़ का बजट बनाया है, जिससे लाभार्थी किसान को 1 वर्ष में 6 हजार रूपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते है. देश के करीब 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना में सम्मिलित किया है. प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानो की PM Kisan Beneficiary List जारी की जाती है. यदि आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो PM Kisan Status चेक कैसे चेक करें? इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स दिए है, चलिए निचे दिए गए स्टेप्स के जरिये PM Kisan Status चेक करते है.
PM Kisan Beneficiary Status
- सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएँ
- होम पेज दिए Farmers Corner के सेक्शन पर जाएँ.
- अब Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपको को 3 ऑप्शन दिखेंगे – आधार कार्ड , अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर.
- इनमे से अपनी सुविधानुसार किसी एक का चुनाव करें
- अब Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के भुगतान संबंधी जानकारी आ जाएगी
PM Kisan Beneficiary List Village Wise 2022
पीएम किसान योजना 12वी किस्त 2022 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब भारत सरकार ने PM Kisan लाभार्थियों सूचि जारी की है. जिसको किसान योजना बेनेफिशरी लिस्ट कहते है. प्रधानमंत्री किसान योजना बेनेफिशरी लिस्ट 2022 में उनकी किसानो का नाम है जो इस योजना के लाभार्थी है. पीएम किसान 2022 लाभार्थी सूची पीडीएफ ग्राम वाइज और जिलेवार डाउनलोड विकल्प www.pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस योजना के लाभार्थी PM Kisan Status आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
How to check PM Kisan Beneficiary List
- pm kisan portal pmkisan.gov.in पर जाएँ
- अब “Beneficiary List” विकल्प पर क्लिक करें
- अगले पेज पर State , District ,Sub- District , Block , और Village का चयन करें
- अब Get Report पर क्लिक करें
- pm kisan beneficiary list village wise आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
Beneficiary Status – PM Kisan
PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status | क्लिक करें |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana State-wise/ Installment wise List of Beneficiaries Counts Summary Report |
क्लिक करें |
PM-Kisan Samman List – Urban List | क्लिक करें |
pm kisan beneficiary list village wise | क्लिक करें |
PM Kisan Samman Registration Form | क्लिक करें |
PM Kisan Nidhi Rejection List
PM Kisan Scheme Rejection List : यदि किसी वजह से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में क़िस्त का पैसा नहीं आया, तो किसान को अगली PM Kisan Installment का इन्तजार करना चाहिए. अगर फिर भी PM Kisan Kist आपके खाते में नहीं आ रही है तो बैंक डिटेल चेक करवानी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि आधार नंबर या किसी अन्य कागज वजह से PM Kisan Nidhi Kist खाते में नहीं आती है, तो PM Kisan NIdhi Installment रिजेक्शन से सम्बंधित जानकारी दी है. इसको जरूर पढें.
- किसान की आयु 18 वर्ष से कम
- खसरा खतौनी में कुछ गलत जानकारी देना
- किसान द्वारा गलत बैंक खाता संख्या दर्ज की गई या गलत तरीके से IFSC कोड भरना.
- आवेदन पत्र भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि करना।
- किसान का खाता अवैध या बंद है।
- आपने बैंक का नाम दर्ज किया है लेकिन आपने दूसरे बैंक का IFSC कोड दर्ज किया है.
किसान सम्मान निधि योजना के लिए अयोग्य
- सभी संस्थागत भूमि धारक.
- किसान परिवार जो निम्न श्रेणियों में से एक या एक से अधिक हैं.
- संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
- पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष.
- केन्द्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी
- (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है
- (उपरोक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
- व्यवसायी, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जो पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं।
PM Kisan Benefit
- इस योजना के तहत 6000 रुपये किसानो को बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते है.
- PM Kisan Yojana Registration के बाद ही आपके खाते में पैसा आएगा.
- इस योजना से सरकार किसानो की आर्थिक मदत करती है.
- इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों से किसान अपनी खेती के लिए बीज और खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुए बदलाव
आधार कार्ड अनिवार्य:- यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास
आधार कार्ड होना चाहिए. बिना आधार कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
जोत की सीमा खत्म:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू होने के समय इस योजना में केवल उन्हीं किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ खेती योग्य जमीन है. भारत सरकार ने यह सीमा खत्म कर दी है.
स्टेटस जानने की सुविधा:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन का स्टेटस खुद जान सकते है. इसके लिए आपको केवल आधार नंबर या मोबाइल नंबर या बैंक खाता होना चाहिए. जिसकी सहायता से आप अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
खुद रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा:- जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू हुई थी तो इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है. अब कोई भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे खुद कर सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड:- जिन किसानो ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण करवाया है. उन किसानो को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई दस्तावेज देने कोई जरुरत नहीं है. जिससे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आसानी होगी.
PM Kisan Yojana Contact Details
यदि आप इस योजना के लाभार्थी है और आपकी PM Kisan Installment नहीं आ रही है तो आप निचे दिए गए नंबरों पर शिकायत कर सकते है.
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर (PM Kisan Toll Free Number): 18001155266, 0120-6025109
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number):155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स (PM Kisan landline number): 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन (PM Kisan’s new helpline): 011-24300606
- पीएम किसान ई-मेल आईडी (PM Kisan email id): [email protected]
- इस Kisan Samman Nidhi से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी या लेखाकार से भी संपर्क कर सकते हैं
PM Kisan – FAQ
अगर आपको PM Kisan Yojana (PM Kisan in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
PM Kisan Status Kaise check kar sakte
PM Kisan Status Kaise check kare iske bare mein humne is article mein vistar se bataya hai.
PM Kisan Yojana kya hai?
पीएम किसान योजना(PM Kisan) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमें किसानो को साल में 6000 रूपये मिलते है
nice information for PM Kisan Status in Hindi
nice information for PM Kisan Status