e challan check by vehicle number: सरलीकरण करने के लिए के उदेश्य से e-challan सर्विस को शुरू किया है. इस सुविधा का उपयोग कर आप गाड़ी नंबर से चालान चेक कर सकते है. अगर आप दोपहिये या चार पहिया वाहन चलते वक्त ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे है, तो आपका e-चलन कट सकता है, क्योकि वर्तमान समय में हर टैफिक लाइट पर कैमरे लगे होते है, जो फोटो क्लिक करने में देर नहीं लगते है जिससे आपका e-challan कट जाता है. इसके अलावा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में अगर आपके पास गाड़ी से सम्बंधित को डॉक्यूमेंट नहीं है या फिर आपने हेलमेट नहीं पहना है तो उस स्थिति में आपका चालान हो जायेगा.

यदि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपकी गाड़ी का चालान कर दिया जाता है, तो अब बात आती है e-challan check कैसे करें? e-challan check करने के लिए गाड़ी मालिक के पास गाडी नंबर या चालान नंबर या डीएल नंबर होना चाहिए. आज हम इस लेख में आपको गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी देने वाले है. इस प्रक्रिया से आप ऑनलइन चलन का भुगतान भी कर सकते है. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस Online Apply करने के बाद DL Status की जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा आप Driving Licence Renew Kaise Kare, Driving Licence Status Kaise Check Kare, How To Apply Driving License से जुडी जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं.
e challan check by vehicle number – कुछ खास बातें
आर्टिकल | गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sarathi.parivahan.gov.in |
ई चालान (e-challan) क्या है?
ई-चालान के ऐसा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन जिसके तहत ई चालान ऑनलाइन चेक करने के साथ-साथ ई चालान भुगतान भी कर सकते है. ई-चालान एप्प को सारथी एप्लीकेशन के साथ जोड़ा गया है. इस जानकारी के अतिरिक्त Name Se Driving Licence Check , Gadi ke Number Se Malik Ka Pata कैसे करें तथा Driving Licence Download kaise kare जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें?
यदि आपको गाड़ी का चालान हो गया है और e-challan check करना चाहते है तो निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है.
स्टेप-1. परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट को खोलें.
- व्हीकल नंबर से ई-चालान चेक करने के लिए पोर्टल – parivahan.gov.in
स्टेप-2. “Online Services” टैब पर क्लिक करे
- यहाँ पर “eChallan” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप-3. “echallan.parivahan.gov.in” खुलकर आएगा
- “Check Online Services” टैब पर क्लिक करें.
- अब “Check Challan Status” ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप-4. ” Challan Details” पेज खुलकर आएगा जिसपर अपको तीन ऑप्शन मिलेंगे.
- चालान नंबर
- डीएल नंबर
- गाड़ी नंबर

स्टेप-5. अपने वाहन से सम्बंधित जानकरी भरे
- सेलेक्ट व्हीकल नंबर आप्शन
- Chassis Number भरे
- Engine Number दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरें
- आखिर में “Get Details” ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप-6. ई चालान देखें
- “Get Details” करते ही ई-चालान की सभी डिटेल्स जैसे-वाहन मालिक का नाम, चालान नंबर, चालान की राशि आदि जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
स्टेप-7. ई-चालान का प्रिन्ट निकाले
- ई-चालान में दी गई जानकरी चेक करने के बाद, आप चाहे तो ई-चालान का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.
e challan check by vehicle number से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
e challan check by vehicle number से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इसके अलावा Documents List for Driving Licence /Traffic e-Challan तथा Traffic Challan Fine Rate List की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply