How To Apply Instant Pan Card: तत्काल ई-पैन कार्ड (Instant Pan Card) बनवाने की सुविधा आयकर विभाग ने भारतीय नागरिको प्रदान की है, इस सुविधा का उपयोग वे लोग कर सकते है जिन्होंने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया और उनको बहुत जरुरी वित्तीय लेन-देन, बैंकिंग सेवा या फिर किसी ऑफिशियल काम में पैन कार्ड की सख्त जरुरत पढ़ रही है. इस स्थिति में आपके पास पैन कार्ड नहीं होना आपको मुश्किल में डाल सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए तत्काल ई-पैन कार्ड सेवा का इस्तेमाल कर आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जाकर Instant E Pan Card Apply Online कर सकते है. जिससे बहुत ही कम समय में घर बैठे आपका पैन कार्ड बन जायेगा. Instant Pan Card Apply कैसे करें. इसका सबसे आसान प्रोसेस हम इस लेख के जरिये बताने वाले है.

Apply for Instant Pan Card: भात सरकार के आयकर विभाग ने e filing pan card download करने का विकल्प हाल मै जारी किया है. E PAN Card को Instant e-PAN Card भी कहते है. अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप Instant E PAN Card Apply कर आप अपना e-PAN कार्ड बनवा सकते है. Instant E PAN Card डाउनलोड करने के पुरे प्रोसेस के लिए आप हमारे इस लेख पर बांरे रहे. आपको बता दें, Instant PAN Card Apply करने से पहले आपका पैन कार्ड बना होना चाहिए.
Instant PAN Card – संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | How To Apply Instant Pan Card |
पैन कार्ड जारीकर्ता | आयकर विभाग भारत सरकार |
पैन कार्ड लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
पैन कार्ड का उपयोग | आयकर रिटर्न फाइल करने में, वित्तीय लेनदेन ट्रैक, पहचान पत्र के रूप में |
श्रेणी | Government Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ |
तत्काल ई-पैन कार्ड क्या है?
भारत सरकार के आयकर विभाग ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की है जिसका नाम तत्काल ई-पैन कार्ड (Instant e-PAN Card). तत्काल ई-पैन कार्ड को आधार नंबर से आवेदक को ऑनलाइन आवंटित किया जाता है. इसके लिए आयकर विभाग ने कुछ शर्तें निर्धारित की है जिनका जिक्र हम नीचे करेंगे. तत्काल ई-पैन कार्ड के लिए E Filling PAN Card की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर 10 मिनट (Get e-Pan within 10 Minutes) में अपना इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड (E-PAN) निकाल सकते हैं. चलिए जानते है E Filling PAN Card Download करने के की पूरी प्रक्रिया.
Instant PAN card बनाने के लिए आवश्यक शर्तें
- आवेदक उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो
- आपके पास अपना आधार कार्ड नंबर होना चाहिए.
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए.
- आपने पहले कभी पैन कार्ड नहीं बनवाया हो
स्टेप 1. E Filling PAN Card की वेबसाइट को अपने कप्यूटर पर ओपन करें.
- इनकम टैक्स की वेबसाइट- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
स्टेप 2. “Quick Links” सेक्शन के तहत Instant E-PAN लिंक पर क्लिक करिए.
- होम पेज पर लेफ्ट साइट “Quick Links” सेक्शन की लिस्ट दिखाई देती है.
- इस सेक्शन में थोड़ा नीचे 12 वे नंबर पर “Instant E-PAN” लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3. Get New e-PAN लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर जो पेज खुलेगा उस पर लेफ्ट साइड में Get New E-PAN का बॉक्स दिखाई देगा.
- इस बॉक्स में नीचे राइट साइड में Get New E-PAN लिंक उपलब्ध होगा उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4. आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक नाय पेज खुलकर आएगा
- जिसपर एक खाली बॉक्स होगा उसमें अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
- तय शर्तों वाले चेक बॉक्स ” I confirm that ” पर टिक कर दें.
- आखिर में “Continue” बटन पर क्लिक कर पेज को आगे बढ़ाएं
स्टेप 5. कुछ शर्तों को मानकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP मंगाएं
- आप स्क्रीन पर शर्तों वाला पेज खुलकर आएगा जिस पर E-PAN बनाने के लिए शर्तें दी गई है.
- शर्तें के अंत में एक चेक बॉक्स होगा ऊपर ✅ कर दीजिए.
- इस पेज के नीचे राइट साइड में “Generate Aadhaar OTP ” बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 6. अब आधार डेमोग्राफिक डेटा दर्ज कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाइए
- आधार में दर्ज सभी विवरण जैसे- आपकी फोटो, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस स्क्रीन में दिखाई देगा.
- सभी विवरण को एक बार पुनः चेक कर पैन कार्ड बनवाने के लिए सहमति देने के लिए चेकबॉक्स में टिक ☑ कर दीजिए
- अंत में “Continue” बटन पर क्लिक करें
इस तरह E-PAN Card के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके कप्यूटर स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा “Your Request for e-PAN has beeen submitted successfully।” इस मैसेज में एक Acknowledgement Number होगा उसको कॉपी कर लें.
E PAN Card Download कैसे करें?
अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड लिए उम्मीदवारों Check Status/ Download PAN प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा, इसलिए आवेदक E-PAN Card Download करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- e-PAN डाउनलोड करने के लिए E Filling PAN Card की वेबसाइट जाना होगा.
- होम पेज पर दिए “Quick Links” के तहत Instant E-PAN पर क्लिक करें.
- इसके बाद Check Status/ Download PAN बॉक्स में दिए “Continue” के बटन पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर डालकर “Continue” बटन पर क्लिक कर दीजिए.
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, उसको OTP बॉक्स दर्ज कर “Continue” बटन पर क्लिक करें
- अब आपके Instant PAN Card वर्तमान स्टेटस दिखाई देगा.
- यदि आप अपने कार्ड को देखने के इच्छुक है तो “View PAN Card” पर क्लिक करें
- याद आप E PAN Card Download करना चाहते हैं, तो आप Download E-PAN पर क्लिक करें
- इस प्रक्रिया से आपका E PAN Card PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.
- E PAN Card पससवयर प्रोटेक्टेड होता है इस लिए ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है.
E PAN Card Password – E PAN Card धारक अपने जन्मतिथि के अंको को क्रमशः (जैसे- 01071979) के रूप में दर्ज करें तो आपका इंस्टेंट पैन कार्ड खुल जायेगा
E PAN Card से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा How get a New e-PAN Card in 10 minutes? से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply