PM Kisan Toll Free Number / PM Kisan Toll Free Number : पीएम किसान योजना को लॉच कर करने के साथ ही PM Kisan Helpline Number भी सरकार ने जारी किया है. लाभार्थी किसान PM Kisan Helpline पर कॉल कर अपनी शंकाओं का निवारण कर सकते है. इसके अलावा, इन हेल्प लाइन नम्बरों से संपर्क कर योजना संबंधी सभी जानकारी भी आसानी से भी प्राप्त सकते है. पीएम किसान योजना से जुडी समस्या के लिए PM किसान हेल्पलाइन नंबर पर किस तरह शिकायत दर्ज करवाते है.

PM Kisan Yojana Helpline Number – PM Kisan Yojana के पंजीकृत किसानो के लिए भारत सरकार ने PM Kisan Helpline/Complaint Number की सुविधा शुरू की है. जिसका उपयोग कर देश के छोटे और सीमांत किसान इस योजना में आने वाली परेशानियों को दूर योजना का लाभ उठा सकते है. तो चलिए इस लेख यह जानने के की कोशिश करें. कृषि दिशा के इस लेख के अगले भाग में जानते है PM Kisan Yojana Helpline Number क्या है? इसके अलावा आप PM Kisan New Registration, PM Kisan Status, PM Kisan e-KYC, PM Kisan Correction, आदि की जानकरी भी प्राप्त कर सकते है.
PM Kisan Nidhi Toll Free Number – संक्षिप्त जानकारी
लेख का नाम | PM Kisan Yojana Toll Free Number |
विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
श्रेणी | सरकारी योजना-Sarkari Yojana |
पीएम किसान योजना के लाभार्थी | भारतीय किसान |
पीएम किसान योजना का लाभ | 2000 रुपए की 3 किस्तो में 6000 रुपए सालाना किसानो के खाते में ट्रांसफर |
पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
PM Kisan Helpline Number क्या है
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर एक ऐसी सुविधा है, जिसपर इस योजना के लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. योजना से संबंधित अधिकारी PM Kisan helpline के जरिये रजिस्टर्ड लाभार्थियों की शंकाओ को दूर करने का भरकस प्रयास करते है. योजना से जुडी किसी भी समस्या जैसे- क़िस्त की राशि न मिलाना, स्टेटस देखना, करेक्शन आदि के लिए आप PM Kisan Help Desk से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा आप PM किसान हेल्पलाइन नंबर निम्न समस्याओं का समाधान कर सकते है. PM Kisan Refund Online, PM Kisan Refund List Check , PM Kisan Yojana Mobile Application आदि की जानकरी भी प्राप्त कर सकते है.
पीएम किसान हेल्पलाइन का उद्देश्य
पीएम किसान हेल्पलाइन जारी करने का मुख्य उदेश्य (Objective of PM Kisan Helpline) किसानो की इस योजना से संबंध रखने वाली समस्याओं का उच्च स्तर निस्तारण करना. इसके अतरिक्त योजना के लाभाथी किसान खुद PM Kisan Customer Care केयर से संपर्क कर संबंधित अधिकारी को अपनी परेशानी बताकर बेहतर तरीके से अपनी समस्या का समाधान करा सकते है. PM Kisan Helpline का इस्तेमाल कर देश के लाखों छोटे एवं सीमांत लाभार्थी किसान घर बैठे योजना से जुड़ी शिकायतों का निवारण आसानी से प्राप्त कर सकते है.
PM Kisan Helpline के लाभ
- पीएम किसान योजना जुडी समस्याओं का समाधान घर बैठे.
- किस्तों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- PM Kisan Customer केयर में फोन करने के लिए कोई पैसा नहीं देना.
- किसान दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचेंगे.
- किसान अपने खेत से भी पीएम किसान कस्टमर केयर में कॉल कर सकते है.
PM Kisan Portal से कैसे शिकायत दर्ज करें?
सरकार से योजना के लाभार्थी किसानो PM Kisan Toll Free Number के अलावा PM Kisan Portal के जरिये शिकायत करने की भी सुविधा प्रदान की है. तो चलिए नीचे जानते है, PM Kisan Website से शिकायत कैसे दर्ज करें.
- शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ओपन करें.
- पोर्टल के होम पेज पर “Farmers Corner” में दिए “Helpdesk – Query Form” पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर “Query Form” पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर निम्न जानकरी दर्ज करें.
- Register Query को सेलेक्ट करे.
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड दर्ज करें
- “Get OTP ” बटन पर क्लिक करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त “OTP” को दर्ज करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर शिकायत पंजीकरण अप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- इसो पेज पर जो भी आपकी शिकायत है उसे दर्ज कर बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.
दर्ज शिकायत का स्टेटस कैसे देखे ?
- जो शिकायत आपने दर्ज की है उसकी स्थिति देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
- शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ओपन करें.
- पोर्टल के होम पेज पर “Farmers Corner” में दिए “Helpdesk – Query Form” पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर “Query Form” पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर निम्न जानकरी दर्ज करें.
- Know the Query Status को सेलेक्ट करे.
- Mobile Number दर्ज करें
- कैप्चा कोड दर्ज करें
- “Get OTP ” बटन पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त “OTP” को दर्ज करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- इसो पेज पर अप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आपकी दर्ज शिकायत का स्टेटस का पता चलेगा.
राज्यवार पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर क्या है.
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिल नाडू, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 है.
PM Kisan Toll Free Number
पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए एवं अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए निम्नलिखित टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है.
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर (PM Kisan Toll Free Number): 18001155266, 0120-6025109
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number):155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स (PM Kisan landline number): 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन (PM Kisan’s new helpline): 011-24300606
- पीएम किसान ई-मेल आईडी (PM Kisan email id): [email protected]
- इस Kisan Samman Nidhi से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी या लेखाकार से भी संपर्क कर सकते हैं
PM Kisan Helpline Number से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा PM Kisan Helpline Number/PM Kisan Toll Free Number से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
PM Kisan Helpline Number/PM Kisan Toll Free Number.85.09.48.96.33. क्या है ? जानें
Your comment is awaiting moderation.
PM Kisan Helpline Number/PM Kisan Toll Free Number.85.09.48.96.33. क्या है ? जानें..