pan card, pan card apply online, pan card apply, nsdl pan card, pan card online
पैन कार्ड सरकार द्वारा जारी एक ऐसा दस्तावेज जिसका उपयोग सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए किया जाता है. किसी बड़े वित्तीय लेन-देन के लिए, रिटर्न भरने के लिए, बैंक अकाउंट खलने के लिए या फिर घर या जमीन खरीदने के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अब आपको समझ आ गया होगा कि पैन कार्ड क्यों जरूरी है? यदि आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनबाया तो जल्द पैन कार्ड बनबाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (pan card online) कर देना चाहिए. पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है? और पैन कार्ड (nsdl pan card) बनाने और ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए.
पैन कार्ड क्या है? | What is PAN Card?
पैन कार्ड की फुल फॉर्म – परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) है. इस कार्ड पर कार्ड धारक का नाम उसकी जन्मतिथि के साथ एक 10 अंकों की एक अद्वितीय पहचान संख्या (Unique Identity Number) अंकित होता है. पैन कार्ड पर अंकित नंबर का अपना एक मतलब होता है. जो कुछ अल्फान्यूमेरिक और अंको को मिलाकर बनाया जाता है.
पैन कार्ड पर लिखे इन 10 अंकों का क्या होता है मतलब?
पैन कार्ड लिखे 10 अंकों में कार्ड धारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स दर्ज होती है. जिसको अल्फाबेट और न्यूमेरिकल डिजिट को मिलकर बनाया जाता है. पैन कार्ड (nsdl pan) के पहले तीन अंग्रेजी कैरेक्टर्स (AAA से ZZZ) होते हैं. पैन कार्ड का चौथा कैरेक्टर “P” कार्ड धारक का स्टेटस बताता है. पैन कार्ड लिखे 10 अंकों के प्रतेक अंक का अपना एक मतलब होता है. इन नंबरों में कार्ड धारक की महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी होती हैं. तो चलिए जानते है पर लिखे अलग-अलग अल्फाबेट क्या मतलब होता है.
पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का मतलब
P- कार्ड धारक का नाम दर्शाता है
H- धर्म को प्रदर्शित करता है
A- कार्ड धारक के ग्रुप के बारे में जानकारी प्रदान करता है
B- कार्ड होल्डर के निकाय के बारे में जानकारी देता है.
G- गवर्मेंट एजेंसी के बारे में बताता है
L- लोकल अथॉरिटी
F- का मतलब है फर्म
T- का मतलब है ट्रस्ट
पैन कार्ड किसका बन सकता है?
- प्रत्येक भारतीय पैन कार्ड (nsdl pan card) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.
- कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म भी पैन कार्ड के अप्लाई (nsdl pan card apply) कर सकती है.
- सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
- रिटर्न भरने वाले कर्मचारियों के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
- एक विदेशी जो भारत में कारोबार या सैलरी लेता है और यहां टैक्स देता है, उसके पास भी पैन कार्ड होना चाइये
- ऐसी संस्थाओं जो टैक्स देती हैं उनके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य हो जाता है
पैन कार्ड के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए?
पैन कार्ड (PAN Card) बनबाने के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन फॉर्म (form 49a या form 49AA) के साथ डाक्यूमेंट्स को संग्लन कर जमा करना होगा. जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. पैन कार्ड आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. इनकी जानकारी निम्नलिखित लिखित है.
पैन कार्ड के लिए व्यक्तिगत प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- पहचान पत्र
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सम्पति कर प्रमाण पत्र
- हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
- क्रेडिट कार्ड का विवरण
- बैंक खाते का विवरण
- डिपोजिटरी खाता विवरण
कंपनी पैन कार्ड के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
कंपनी रजिस्टरार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी
रजिस्टर पार्टनरशिप कंपनी पैन कार्ड के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
लिमिटेड लिअब्लिटी पार्टनरशिप या फर्म रजिस्ट्रार द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी पार्टनरशिप डॉक्यूमेंट की कॉपी
रजिस्टर ट्रस्ट पैन कार्ड के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
चैरिटी कमिश्नर द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन नंबर सर्टिफिकेट की कॉपी या ट्रस्ट डॉक्यूमेंट की कॉपी
व्यक्तियों के संघ के लिए पैन कार्ड
को-ऑपरेटिव सोसाइटी या चैरिटी कमिश्नर या अन्य सक्षम प्राधिकारी के रजिस्ट्रार से रजिस्ट्रेशन नंबर सर्टिफिकेट / प्रमाण पत्र की कॉपी या केंद्र / राज्य सरकार द्वारा जारी डॉक्यूमेंट जिससे आवेदक की पहचान और पता हो सके.
उनके लिए जो भारत के नागरिक नहीं हैं
पहचान प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट की कॉपी
- भारत सरकार द्वारा जारी पीआईओ कार्ड की कॉपी
- भारत सरकार द्वारा जारी ओसीआई कार्ड की कॉपी
- राष्ट्रीय या नागरिकता पहचान संख्या की कॉपी या भारतीय दूतावास, उच्चायोग या जहां आवेदक आधारित है, द्वारा जारी TIN.
पते के लिए प्रमाण पत्र
- भारत सरकार द्वारा जारी PIO कार्ड की कॉपी
- भारत सरकार द्वारा जारी OCI कार्ड की कॉपी
- राष्ट्रीय या नागरिकता पहचान संख्या की कॉपी या भारतीय दूतावास, उच्चायोग या जहां आवेदक आधारित है, द्वारा जारी TIN
- आवासीय देश के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
- भारत में NRI बैंक अकाउंट पासबुक
- निवासी प्रमाण पत्र या आवासीय परमिट की कॉपी
- FRO द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की कॉपी
- किसी भी भारतीय कंपनी से प्राप्त वीज़ा और अपॉइंटमेंट लैटर की कॉपी
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
घर बैठे पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही इसको जरूर पढें
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस – (pan card apply online)
-NSDL और UTIITSL की वेबसाइट को ओपन करें
-अब ‘न्यू पैन’ पर क्लिक करें
-पैन फॉर्म 49A (PAN Form 49A) में मांगी जानकारी दर्ज करें
-ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें
-प्रोसेसिंग फीस भुगतान करने के बाद 15 डिजिट का नंबर मिलेगा
-पैन कार्ड ऑनलाइन (pan card online) प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ पैन कार्ड आवेदन फॉर्म (pan card application form) को कोरियर NSDL ऑफिस भेजना होगा.
-NSDL द्वारा वेरिफिकेशन करने के बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर आपका पैन कार्ड 15 दिन के अंदर पहुँच जाएगा
एनएसडीएल की वेबसाइट- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
यूटीआईटीएसएल वेबसाइट-https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html
पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे (PAN Card Form kaise bhare) इसकी जानकरी नीचे देखे-
- NSDL या UTIISL की वेबसाइट से पैन कार्ड फॉर्म डाउनलोड (pan card form download) करें या
- UTIISL एजेंट से ये पैन कार्ड आवेदन फॉर्म (pan card application form) प्राप्त करें
- पैन कार्ड फॉर्म (pan card form) को सही से भरकर जरुरी डॉक्यूमेंट लगाए
- डिमांड ड्राफ के जरिये पैन कार्ड प्रोसेस फ्री (pan card process free) जामें करें.
- सभी पूरी होने के बाद पैन कार्ड फॉर्म (PAN Card Form) एक साथ जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ NSDL के ऑफिस भेज दें.
- पैन कार्ड आवेदन फॉर्म (pan card application form) दर्ज पते पर आपका पेन कार्ड भेज दिया जाएगा
पैन कार्ड फॉर्म (PAN Card Form)
-पैन कार्ड फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA भर कर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
-पैन कार्ड के लिए भारतीय नागरिक या कंपनियों को फॉर्म 49A भरें
-विदेशियों को पैन कार्ड के लिए फॉर्म 49AA भरना होगा
-नाबालिग और छात्र भी 49A फॉर्म भरकर अपना पैन कार्ड बनवा सकते है.
-फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA ऑनलाइन और ऑफलाइन को प्राप्त कर सकते है.
पैन कार्ड के लाभ (Benefits of PAN Card)
टैक्स भुगतान के लिए
कम्पनियाँ और कर्मचारियों को टैक्स भुगतान के लिए पैन कार्ड का उपयोग करना होगा. अगर किसी कंपनी, संस्था या व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है तो उसको अपनी आय का 30% तक का टैक्स देना पड सकता है चाहे वो किसी भी टैक्स स्लैब में आते हों.
कारोबार पंजीकरण
पार्टनरशिप फर्म, कंपनियां, हिंदू अविभाजित परिवार या अन्य संस्थओं को व्यवसाय पंजीकरण के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.
वित्तीय लेनदेन के लिए
पैन कार्ड का इस्तेमाल बड़े फाइनेंशियल लेनदेन के लिए किया जाता है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो बड़े वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते.
उपयोगिता कनेक्शन
अगर आपको कोई कनेक्शन जैसे एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्शन आदि लेना चाहते है आपको पैन कार्ड का उपयोग करना होगा.
बैंक अकाउंट खोलने के लिए
वर्तमान समय में बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
अगर आपको pan card apply online (pan card kaise banaye in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply