Driving Licence Download: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उन ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए उपलब्ध कराई है, जो लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा चुके है या जिन्होंने हाल फिलाल में Driving Licence Apply Online किया है. दोपहिया, चार पहिया, ट्रेक्टर, ट्रक और अन्य और कोई हैवी वाहन क्यों न हो इन सबको बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर चलाना यातायात के नियम और सुरक्षा की दृष्टि गैरकानूनी है, अगर आप बिना लाइसेंस के कोई गाड़ी चलते पकड़े गए तो आप पर भरी भरकम जुर्माना हो सकता है. कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ऑनलाइन डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है

जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से उनका ड्राइविंग लाइसेंस डाक के माध्यम से उनके द्वारा दिए पते पर प्राप्त नहीं हुआ है, तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डिजिलॉकर मोबाइल एप्प के माध्यम से घर बैठे ही अपने कंप्यूटर/मोबाइल की हेल्प से अपना Driving License Online Download कर सकते है. यदि आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने जिले के आरटीओ ऑफिस से सम्पर्क कर सकते है. इसके अलावा यहां पर अपने इसके अलावा आप Driving Licence Renew Kaise Kare, Driving Licence Status Kaise Check Kare से जुडी जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं.
Driving Licence DownloadProcess – कुछ खास बातें
आर्टिकल | Driving Licence Download kaise kare How To Download Driving Licence Online |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sarathi.parivahan.gov.in |
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए जरुरी दस्तावेज
घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. जिनकी मदद से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड आसानी से के सकते है- इस जानकारी के अतिरिक्त Name Se Driving Licence Check , Gadi ke Number Se Malik Ka Pata कैसे करें तथा e challan check by vehicle number जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- एप्लीकेशन नंबर
- डेट ऑफ़ बर्थ
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
Driving Licence Download कैसे करें?
भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राईविंग लाईसेंस डाउनलोड करना बड़ा ही आसान, सहज कर दिया है. परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर आप अपना Driving Licence Download चुटकियो में कर सकते है. तो चलिए इस लेख में जानते है कि Driving Licence Download Kaise Kare?.
स्टेप्स 1: ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
- आधिकारिक पोर्टल के लिए यहां क्लिक करें.
- परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट को कंप्यूटर/मोबाइल फोन पर खोल सकते है.
स्टेप्स 2: परिवहन आधिकारिक पोर्टल के नेविगेशन मेनू पर जाएँ
- नेविगेशन मेनू में दिए “Online Services” टैब पर माउस लेकर जाये.
- अब आपको “Driving License Related Services” लिंक दिखाई देगा उसपर लिंक पर करे.

स्टेप्स 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
- यह पर आप अपने राज्य का चयन करें

स्टेप्स 4: विभ्भिन विकल्पों के साथ आपके सामने के नया पेज खुलेगा
- अब वेबसाइट के नेविगेशन मेनू पर विजिट करें
- यहाँ पर आपको “Other” ऑप्शन मिलेगा उसपर माउस ले जाएँ
- अब आपको “Search Related Application” दिखाई देगा उसपर क्लिक करना होगा.

स्टेप्स 4: अब आपकी स्क्रीन पर “Related Applications Search” पेज खुलकर आएगा, जिसपर निम्न जानकारी दर्ज करें.
- Search Criteria में Appl No/LL No/DL में से किसी एक को सेलेक्ट करें.
- अपनी Date of Birth की जानकारी दर्ज में
- Captcha सही से भरें
- सभी कुछ सही से भरने के बाद “submit” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप्स 5: इस तरह “Driving Licence Download” कर सकते है.
- इतना सब करने के बाद आपको राइविंग लाइसेंस नम्बर देने लगेगा. जब आप DL नंबर क्लिक करेंगे तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिख जायेगा.
- इस पेज पर नीचे की नीचे की साइड में दिए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप आसानी से अपना license download कर सकते है.
Driving Licence Download से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इसके अलावा Documents List for Driving Licence /Traffic e-Challan तथा Traffic Challan Fine Rate List की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply