Apply for Driving Licence : वाहन चालकों के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया है, जिसके जरिये आप घर बैठे आप अपने कप्यूटर/मोबाइल की सहायता से Driving Licence Apply Online [2013] कर सकते है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको कही और भटकने की जरुरत नहीं है. सरकार की इस सुविधा से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं की समस्या से निजात मिल सकती है. अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोचा रहे है तो आप सड़क परिवहन को ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकते है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दो या चार पहिया वाहन के चालकों के लिए ट्रैफिक नियम काफी सख्त कर दिए है, जिनका पालन न करने पर आपको अच्छा खासा जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए आप समझ चुके होंगे कि वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना महत्व रखता है. यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहे. इसके अलावा अगर आपने Online Application for New Driving Licence किया है, तो आप Driving Licence Status की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Driving License Application Process – कुछ खास बातें
आर्टिकल | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं – How To Apply Driving License |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sarathi.parivahan.gov.in |
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
Driving License Application Process : अगर आपके पास किसी भी प्रकार का वाहन है, तो उसको सड़क पर चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है. यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप बनवाने की सोचा रहे तो आज हम इस लेख के जरिये आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आसान से ऑनलाइन प्रक्रिया (Driving License Application Process) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है. Driving Licence Online Apply करने से पहले हम आपको इस बात की जानकारी और देने वाले है कि ड्राइविंग लाइसेंस दो स्टेज में बनता है, सबसे पहले विभाग की तरफ से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है.
Online Driving Licence Apply के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई/Driving License Apply Online करने के इच्छुक है, तो आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी. चलिए जानते हैं इन जरुरी दस्तावेजों के बारे में –
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र : नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्थाई पाते के रूप में आपके पास आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पासपोर्ट, घर के टैक्स की रसीद, बिजली बिल की रसीद, राशन कार्ड आदि के अलावा राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी एड्रेस प्रूफ या फिर तहसील द्वारा जारी निवास पात्र आदि में से कोई एक डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए.
- आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate): ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए केवल उम्र देखी जाती है. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है, जिसको प्रमणित करने के लिए आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल/ 10वीं की मार्कशीट, सनद, पैन कार्ड या फिर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट इत्यादि को एक डॉक्युमेंट होना चाहिए.
- पहचान पत्र : ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि को मान्य माना जाता है. जोकि इसमें एक आपके पास होना चाहिए.
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
Driving Licence Apply ऑनलाइन करने से पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार मालूम होना चाहिए क्योकि जो दोपहियाँ से लेकर चार पहिंयाँ वाहनों के लिए अगल-अलग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाते है. जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है.
- Light Motor Vehicle License (LMV) हल्के मोटर वाहन
- Learning License (लर्निंग लाइसेंस)
- Heavy Motor Vehicle License (HMV) भारी मोटर वाहन
- Permanent License (स्थाई लाइसेंस)
- International Driving License (अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई के लिए पात्रता
Driving licence apply के लिए पात्रता निर्धारित की गई है, उनको पूरा कर डीएल आवेदन कर सकते है. ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए क्या पात्रताएं तय की गई है, वे कुछ इस प्रकार है.
- डीएल के लिए आवेदनकर्ता भारतीय निवासी होने चाहिए
- आवेदनकर्ता मानसिक रुप से सही होना चाहिए
- डीएल अप्लाई के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
- बिना गियर वाले 2 व्हीलर वाहन के लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ माता पिता की रजामंदी होनी चाहिए
- डीएल आवेदन के लिए आवेदक को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए
Driving Licence Apply Online ऐसे करें
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन (DL Apply) के लिए आवेदनकर्ता निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है, जिनसे डीएल आवेदन करने में आसानी रहेगी.
- डीएल आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को परिवहन की आधिकारिक वेबसइट पर विजिट करें.
- परिवहन की आधिकारिक वेबसइट – sarathi.parivahan.gov.in
- वेबसाइट का जो नया पेज खुलेगा उसपर अपने राज्य का चयन करें.
- राज्य का चयन करने के बाद जो पेज खुलेगा उसपर कई विकल्प दिखाई देंगे.
- अगर आप पहली बार डीएल बनवा रहे तो “Apply for Learner Licence” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यदि आप पहले डीएल बनवा चुके है तो “Apply for Driving Licence” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यदि आप “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुलेगा जिसपर ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म कितने चरणों भरा जायेगा यह जानकारी मिलेगी, अब “Continue” पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें मांगी गई जानकरी दर्ज करें.
- डीएल आवेदन से सम्बंधित सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट करें.
- इतना करने के बाद Test Slot Online पर क्लिक कर अपना स्लॉट बुक करें ताकि आप अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर अपना टेस्ट दे सकें.
- अगर आप टेस्ट में पास हो गए तो आपको Learning License जारी कर दिया जायेगा.


Driving Licence Apply Online से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
Driving Licence Apply Online से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए Driving Licence Apply की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply