Driving Licence Status: वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता है क्योकि यातायात नियमों का पालन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एक अहम् भूमिका निभाता है. यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों का पालन नहीं करते है तो आपको जुर्माना और सजा दोनों हो सकते है. यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और आप अपने डीएल आने के इन्तजार कर रहे है. ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के बाद DL Application Status का पता करना चाहते है तो आपको डीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Driving Licence Status – संक्षिप्त विवरण
लेख का उद्देश्य | ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें ? Driving Licence Status Kaise Check Karen ? |
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय |
विभाग का नाम | परिवहन विभाग |
मोबाइल एप्प | mParivahan App या RTO Vehicle Information App |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | parivahan.gov.in |
How to Check Driving License Status By Application Number?
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद यदि आपने परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास कर लिया है. डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, अंतरराष्ट्रीय डीएल के लिए आवेदन किया है, डीएल नवीकरण के लिए आवेदन किया है. इन स्थिति में Driving Licence Application Status कैसे चेक करें. इसकी विस्तृत जानकरी नीचे दी गई है. यदि आप Driving Licence Application Status Online Check करना चाहते है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट सारथी पर जा सकते हैं. Driving Licence ka Status Kaise Check Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा आप Driving Licence Renew Kaise Kare, Driving Licence Check Online by Name, How To Apply Driving License से जुडी जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं.
How to Check Driving License Status Online on Website
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को driving licence status चेक करना है तो उनको परिवहन विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा. अधिकारी वेबसाइट Parivahan.gov को आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप ओपन कर देख सकते है. अधिकारी वेबसाइट Parivahan.gov पर Driving Licence status चेक करने के लिए हमने कुछ स्टेपस दिए है उनको फॉलो कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है. इस जानकारी के अतिरिक्त Driving Licence Download , Gadi ke Number Se Malik Ka Pata कैसे करें तथा e challan check by vehicle number जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Check Driving License Status
1. ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए Parivahan.gov पर विजिट करना होगा.
2. ड्राइविंग लाइसेंस पोर्टल के होम पेज पर दिए “information services” पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको “Know Your Licence Details” को सेलेक्ट करें.
4. अब Know Your Driving Licence Status फॉर्म खुलकर आएगा.
5. Know your DL Status चेक करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
6. सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद check status button पर क्लिक करें.
7. Check Status पर क्लिक करते ही आपका Driving Licence Status आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
8. इस प्रक्रिया को अपनाने से आप अपना Driving Licence Status चेक कर सकते है.
How to Check Driving License Status from Mobile App
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए आप आधिकारिक मोबाइल एप्प (mParivahan App या RTO Vehicle Information App) पर जा सकते है. इस मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड आकर सकते है. मोबाइल एप्प पर यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर Driving Licence Status चेक कर सकते है.
Check Driving License Status from Mobile App
चरण 1:- Driving Licence Status चेक करने के लिए Google Play Store मोबाइल एप्प (mParivahan App) डाउनलोड करना होगा.
चरण 2:- मोबाइल एप्प (mParivahan App) इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल एप्प को ओपन करें.
चरण 3:- इसके बाद Driving Licence Status Check करने के लिए DL के विकल्प को चुने.
चरण 3:- अब Driving Licence Number को दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें.
चरण 4:- सर्च विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी जानकरी खुलकर आ जाएगी.
चरण 5:- ड्राइविंग लाइसेंस वैलिडिटी, ड्राइविंग लिसेंस चालू है या नहीं, व्हीकल क्लास इत्यादि चेक करें.
चरण 6:- ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के द्वारा Mobile App से Driving Licence Status ऑनलइन चेक कर सकते है.
चरण 7:- RTO Vehicle Information App से भी ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल को चेक कर सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस से सम्बंधित कुुुछ महत्वपूर्ण तथ्य
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस (Driving Licence Status) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए वो इस प्रकार-
1. ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के एक महीने बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है.
2. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपके पास लर्नर लाइसेंस (एलएल) होना चाहिए.
3. लर्निंग लाइसेंस (LL) के बना DL की अनुमति नहीं जाती है चाहे आप कितनी भी अच्छी ड्राइविंग करते हो.
4. ड्राइविंग लाइसेंस की आखिरी तिथि से पहले ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा.
5. यदि आपका डीएल फट जाये, क्षतिग्रस्त हो जाये या फिर खो जाये तो आपको डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है.
6. भारत में जारी ड्राइविंग लाइसेंस दुनिया के करीब सभी देशों में स्वीकार किया जाता है
7. अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस यात्रा से एक महीने आवेदन कर सकते है.
DL Status से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इसके अलावा Documents List for Driving Licence /Traffic e-Challan तथा Traffic Challan Fine Rate List की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply