इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana) : शहरी क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों तथा असंगठित क्षेत्र जैसे-हेयर ड्रेसर, रिक्शा चालक, कुम्हार, भक्षक, मोची, राजमिस्त्री, दर्जी, धोबी, पेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन आदि का काम करने वालों लोगों के लिए वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एक महत्वपूर्ण स्कीम है. इस योजना के तहत उपरोक्त क्षेत्रों में रोजगार/स्वरोजगार व रोजमर्रा की जरूरतों के लिएसार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/निजी बैंक/सहकारी बैंक तथा वित्तीय संस्थानों के जरिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है. अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के जरिए इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने वाले पात्र आवेदकों 50,000/- रुपए (पचास हज़ार ) तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध का निर्णय लिया है. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 / Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, जरुरी दस्तावेज आदि की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है:-
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना – अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2023 |
लेख | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें? How to apply for Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme? |
योजना आरंभ होने की तारीख | 2021 |
लाभ | राजस्थान के शहरी क्षेत्र के ज़रूरतमंदो को 50 हज़ार तक ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा। |
विभाग | स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान सरकार |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में –
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के लोगों के लिए शुरू की गई इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत राजस्थान के छोटे व्यापारियों, वेंडर्स, थड़ी, ठेला व्यापारियों एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिको को ₹50000 तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे रोजगार खोलने के अलावा रोजगार में प्रगति लाने में मदद मिल सकती है.
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पात्रता
राजस्थान सरकार की लोकप्रिय इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निंम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लाभार्थी की व्यक्तिगत मासिक इनकम 15000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की मासिक इनकम ₹50,000 या फिर इससे कम होनी चाहिए।
- शहरी बेरोजगारों के लिए निम्नलिखित पात्रताएं अनिवार्य :-
- जिला रोजगार केन्द्र में पंजीकृत बेरोजगार (बेरोजगारी भत्ता न मिलने की स्थिति में)
- शहरी स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए निम्नलिखित पात्रताएं अनिवार्य :-
- सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स ।
- विक्रय प्रमाण पत्र व पहचान पत्र धारक स्ट्रीट वेण्डर्स।
- सर्वे से वंचित स्ट्रीट वेण्डर्स जिन्हे निकाय द्वारा एलओआर (LOR) जारी किया गया हो।
- पेरी-अर्बन क्षेत्र में कार्यरत जिन्हें निकाय द्वारा सिफारिश पत्र जारी किया गया हो।
- असंगठित सेवा क्षेत्र के कामगर के लिए निम्नलिखित पात्रताएं अनिवार्य :-
- हेयर ड्रेसर, रिक्षावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, पलम्बर, मिस्त्री, चाय वाला, चाट वाला आदि (आयु सीमा 18-60 वर्ष)।
- जिला कलक्टर द्वारा चिन्हित एवं अन्य व्यवसायो में कार्यरत नागरिक।
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लाभ
राज्य सरकार की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड स्कीम में आवेदन करने वाले पात्र को नागरिको को 50,000/- रुपए (पचास हज़ार ) तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेग।
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
राजस्थान की लोकप्रिय स्कीम इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र में निम्नलिखित दस्तावेज आवेदकों को संग्लन करने होंगे:-
- निवास संबंधी दस्तावेज।
- जनाधार कार्ड / आधार कार्ड।
- पासपोर्ट आकार की फोटो।
- विक्रेता हेतु प्रमाणपत्र, वेडिग आईडी कार्ड, नगर निकाय द्वारा जारी सिफारिश पत्र।
- जिला रोजगार केन्द्र जारी पंजीकरण संख्या।
- आवेदक का स्व-प्रमाणित शपथ पत्र ।
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया
Shehri Credit Card Yojana के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभ को प्राप्त करने के लिए शहरी क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लाभार्थी नीचे दी गई जानकारी को पढकर आवेदन कर सकते है-
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल विजिट करें।
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेजों के साथ ई -मित्र सेंटर पर विजिट करें
- स्वयं आवेदन करने के लिए एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल द्वारा भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे।
- लॉगिन हो जाने बाद नए आवेदन पत्र पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करे।
- अब आखिर में आवेदन पत्र को सबमिट कर दें
- आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद संबधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
- आवेदन पत्र का सत्यापन हो जाने और आवेदन पत्र सही पाए जाने पर आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना हेल्प लाइन नंबर
राजस्थान सरकार की इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है:-
- राजस्थान सरकार स्थानीय निकाय विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
- 0141-2226722
- 0141-2222403
- राजस्थान सरकार स्थानीय निकाय विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected]
- राजस्थान सरकार स्थानीय निकाय विभाग पता :-राजमहल आवासीय क्षेत्र, सी-स्कीम,सिविल लाइन फाटक के पास,
- जयपुर -16, राजस्थान
जिलेवार मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना / Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना / Indira Gandhi Urban Credit Card Yojana से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply