राजस्थान विधवा पेंशन योजना लिस्ट | Widow Pension Yojana List Rajasthan | विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान | Widow Pension List Rajasthan : राजस्थान विधवा पेंशन योजना लिस्ट मे नाम देखने की प्रक्रिया को राजस्थान सरकार ने सरल और आसान बना दिया है. जिससे विधवा / डाइवोर्सी / तलाकशुदा / निराश्रित / बेसहारा महिलाओं के अलावा पति द्वारा छोड़ी गई महिलाएं आपने नाम विधवा पेंशन लिस्ट 2023 राजस्थान आसानी से देख सकती है. राजस्थान की जिन महिलाओं को राजस्थान विधवा पेंशन योजना लिस्ट में नाम चेक (Name check in Rajasthan Widow Pension Scheme list) करना नहीं आता है तो वे महिलाएं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि उनको पता चल सके कि राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें.

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान विधवा पेंशन योजना में मोबाइल से नाम कैसे देखें इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है इसलिए इस योजना की लाभार्थी महिलाएं इस आर्टिकल पर अंत तक बानी रहे. तो चलिए जानते है राजस्थान विधवा पेंशन योजना में नाम कैसे देखते है.
Vidhwa Pension Yojana List Rajasthan – कुछ कास बातें
योजना का नाम | राजस्थान विधवा पेंशन योजना लिस्ट 2023 |
आर्टिकल | राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें? How to check Rajasthan Widow Pension List? |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
जारीकर्ता | राजस्थान सरकार द्वारा |
प्रतिमाह पेंशन | ₹500 से लेकर ₹1500 प्रति माह |
योजना से लाभार्थी होंगी | राजस्थान की विधवा महिलाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ |
विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे चेक करें?
मुख्यमंत्री एकल-नारी पेंशन योजना लिस्ट (Mukhya Mantri Akal-Nari Pension Scheme List) चेक कैसे करें की प्रकिया को नीचे चरणबद्ध तरीके से बताया है. नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो कर आप राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट में नाम चेक कर सकते है, आइये शुरु करते है.
- राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है – vidhwa pensio list rajasthan link
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने से आधिकारिक पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर तीन विकल्प मिलेंगे उनमें से योजाना के लाभार्थी (Click here for Schemes) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- नेक्स्ट पेज पर ” Quick Access” के तहत दिए Social Security Pension Beneficiary Information को सिलेक्ट करें.
- अब जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर पांच विकल्प मिलेंगे उनमें से आधार कार्ड पर टिक करें.
- इसके बाद आधार नंबर बॉक्स में आपने आधार नंबर को डालकर खोजे बटन पर क्लिक करें.
- खोजे बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी. उसमें अपना नाम चेक कर सकते है.
- इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान में अपना नाम चेक कर सकते हैं.



जिलेवार विधवा पेंशन योजना लिस्ट राजस्थान
राजस्थान के किस जनपद की महिलाएं विधवा पेंशन योजना लिस्ट राजस्थान (Rajasthan Vidhwa Pension Yojana List) में नाम चेक कर सकती है उसका विवरण नीचे दिया गया है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
ऊपर बताई गई प्रक्रिया से राजस्थान की विधवा / डाइवोर्सी / तलाकशुदा / निराश्रित / बेसहारा महिलाओं के अलावा पति द्वारा छोड़ी गई महिलाएं अपने घर बैठे मोबाइल / कंप्यूटर के माध्यम से विधवा पेंशन योजना लिस्ट राजस्थान (Rajasthan Vidhwa Pension Yojana List) में अपना नाम चेक कर सकती है.
Leave a Reply