राजस्थान घर घर औषधि योजना | Rajasthan Ghar-Ghar Aushadhi | Nirogi Rajasthan Campaign Rajasthan | निरोगी राजस्थान अभियान राजस्थान : राजस्थान में निवास करने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने हेतु राजस्थान सरकार घर घर नि:शुल्क औषधि योजना एक रूप में एक अनूठी योजना लेकर आई है. जिसके माध्यम से राज्य के लोगों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध औषधीय पौधे निशुल्क वितरण किये जायेंगे. Rajasthan Ghar Ghar Nishulk Aushadhi Yojana के तहत वितरण किये गए पौधों से अब हर राजस्थानी के घर में आयुर्वेदिक / औषधि पौधे उपलब्ध होंगे. जिनसे राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति के पास औषधि उपलब्ध हो जाएगी.

आइये जानते है राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही राजस्थान घर-घर औषधि योजना के तहत राजस्थान के nagrik
आयुर्वेदिक / औषधि पौधे कैसे प्राप्त करें. अगर आप राजस्थान के निवासी है और राजस्थान घर घर औषधि योजना के माध्यम से आयुर्वेदिक / औषधि पौधे प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें.
Also Read- राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan – कुछ खास बातें
योजना का नाम | घर घर औषधि योजना राजस्थान / (Rajasthan GGAY) |
लेख | घर घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौधे कैसे प्राप्त करें Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan |
जाईकर्ता | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना से लाभ | राज्य में औषधीय पौधों का वितरण |
योजना लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी नागरिक |
औषधि पौधा कहाँ मिलेगा | सरकारी नर्सरी से |
ऑफिसियल वेबसाइट | forest.rajasthan.gov.in |
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के बारे में
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 72वें वन महोत्सव 01 अगस्त, 2021 को ‘निरोगी राजस्थान अभियान’ (Nirogi Rajasthan Campaign) के माध्यम से ‘घर-घर औषधी योजना’ शुभारंभ किया.
- जयपुर के ग्राम बिलौंची में औषधीय पौधों लगाने के लिए वाहन को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- राजस्थान घर-घर औषधि योजना के तहत पहली किट वन राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को भेंट की थी.
- योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान सरकार ने पोस्टर, ब्रोशर एवं बुकलेट का विमोचन भी किया था
- संभवत: राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने औषधीय पौधों के प्रति जनचेतना अभियान चलाया है.
- घर-घर औषधि योजना के तहत तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा के 8 पौधों की किट प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी
- इस योजना के तहत राजस्थान के करीब 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को पाँच वर्ष में तीन बार आठ-आठ पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.
- औषधीय पौधों के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने और पौधों की उपयोगिता बताने के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में ‘घर-घर औषधीय योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के तहत मिलने वाले पौधे
घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 4 तरह के 8 औषधि गुण वाले पौधे का वितरित किया जायेगा जो प्रत्येक परिवार को 8 पौधे वन विभागों द्वारा लोगो के घर तक पहुचाएं जायेगे, जो इस प्रकार से है.
- तुलसी – 2 पौधे
- कालमेघ – 2 पौधे
- अश्वगंधा – 2 पौधे
- गिलोय – 2 पौधे
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- राजस्थान घर-घर औषधि योजना के तहत वितरित करने वाले पौधों को वन विभाग की नर्सरी से उपलब्ध कराए जायँगे.
- राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत 4 अलग-अलग प्रजातियों के औषधीय पौधे वितरित किये जाएंगे
- औषधीय पौषों को राज्य के नागरिक नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है.
- इस योजना के तहत राज्य में करीब 30 करोड़ से अधिक औषधीय पौधें लगाएं जाएंगे
- इस तरह की योजना को शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना के लिए पात्रता
राजस्थान में निवास करने वाले नागरिक RJ Ghar Ghar Aushdhi Yojana के तहत औषधीय पौधे प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता (Eligibility) होने चाहिए.
- उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास पौधे लगाने के लिए आवश्यक जगह होनी चाहिए.
राजस्थान घर-घर औषधि योजना हेतु डॉक्यूमेंट
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही घर-घर औषधि योजना राजस्थान (door to door medicine scheme rajasthan) के जरिए राजस्थान के नागरिकों के पास जन आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
राजस्थान घर-घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत द्वारा शुरू की गई Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 के तहत औषधीय पौधे प्राप्त करने के लिए आप GGAY एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस अलावा नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका के माध्यम से पौधों का वितरण किया जायेगा. हर साल मानसून शुरू होने से पहले ही औषधीय पौधे बांटे जायेंगे.
जिलेवार राजस्थान घर-घर योजना
राजस्थान घर-घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How to apply for Rajasthan Ghar-Ghar Aushadhi Yojana? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान घर-घर योजना / Rajasthan Ghar-Ghar Aushadhi Yojana (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply