कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान | Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan | मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना राजस्थान : राजस्थान के पशुपालकों किसानों की आय में सुधार करने के अलावा राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार समय समय बिभिन्न योजनाओं को लेकर आती है, इसी क्रम में पशुपालन से सम्बन्ध रखने वाले लोगों के लिए राजस्थान सरकार कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान (Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan) लेकर आई है. जिसका लाभ राज्य के वे लोग उठा सकते है जो जो पशुपालन या डेयरी का कार्य कर रहे है. इस योजना से राज्य में रोजगार के अवसर के साथ गाय के दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा. अगर आपने राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2023 के तहत सब्सिडी प्राप्त करने का फैसला कर लिया है, तो आप नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें.

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत बैंक से लिया गया ऋण समय पर चुकाने पर लाभार्थी को 30% की सब्सिडी मिलेगी. कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लिए आवेदन करने के लिए कौन कर है. पात्रता, लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी को इस लेख में बताया गया है. तो चलिए जानते है कामधेनु डेयरी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट gopalan.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कैसे करें.
Also Read – Rajasthan Udaan Free Sanitary Napkins Scheme
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना – कुछ खास जानकारी
योजना का नाम | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan |
लेख | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Kamdhenu Dairy Scheme Rajasthan? |
उद्देश्य | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत ऋण उपलब्ध करना |
लाभार्थी | राजस्थान के पशुपालक एवं किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | gopalan.rajasthan.gov.in |
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना सब्सिडी | Kamdhenu Dairy Yojana Subsidy
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है राजस्थान कामधेनु डेयरी सब्सिडी योजना के तहत राज्य के किसान और पशुपालकों को खुद की देसी पशु डेयरी (Dairy Business) को शुरु करने के लिए बैंक द्वारा लोन प्रदान किया जायेगा. कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत लाभार्थी को 25 दुधारू गाय पालने के लिए राज्य सरकार 3% ब्याज की दर पर कुल खर्च का 85% आपको दिया जाएगा. 15% का खर्चा खुद उठाना होगा. इसके अलावा लाभार्थी तय समय पर लोन अदायगी करता है तो उसको 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
जानिए राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना लाभ
- राज्य सरकार की इस योजना का लाभ वे लोग ले सकते है जो पशुपालन का काम करते है
- राज्य दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ लोगों को किम कीमत पर दूध की अच्छी क्वालिटी मिलेगी
- महिला और बेरोजगार लोगों को इस योजना से रोजगार दिलाकर आत्मनिर्भर बानाने का प्रयास
- आवेदक को 10 प्रतिशत पैसे ही अपनी तरफ से देने होंगे इसके अलावा सभी पैसे सरकार आपको लोन के नाम पर छूट प्रदान करेगी.
- कामधेनु डेयरी योजना के तहत देसी पशु डेयरी के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन चुकता करता है तो उसको 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी
- कामधेनु डेयरी योजना के तहत लाभर्थी को सिर्फ 15% का खर्च खुद उठाना होगा, बाकी राज्य सरकार के द्वारा शुरु की जाने वाली डेरी के लिए 85% का लोन सरकार देगी.
- कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान PDF – Download Guideline
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
- आवेदक के पास देसी पशु डेयरी (Dairy Business) खोलने के लिए 1 एकड़ की भूमि होनी चाहिए.
- आवेदकों को केवल प्रोजेक्ट की लागत का 10% भुगतान करना होगा
- आवेदनकर्ता के पास देसी नस्ल की गाय जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो बीयांत की होनी चाहिए और 10 से 12 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन होना चाहिए
- राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के तहत गाय या भैंस रखने की अधिकतम संख्या 30 है.
- पहले चरण में गोवंश को 15 तथा 6 महीने बाद द्वितीय चरण में फिर 15 देसी गाय खरीदनी होगी.
- लाभार्थी को कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है.
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान की विशेषताएं
- रोजगार को बढ़ावा देना
- पशुपालन को बढ़ावा देना
- गोवंश को बढ़ावा देना
- दूध उत्पादन में बृद्धि
कामधेनु डेयरी योजना की पात्रता | Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Eligibility
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्न पात्रताएं पूरी करनी होंगी
- आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- लाभार्थी के पास 1 एकड़ की भूमि होना आवश्यक है.
- लाभार्थी या किसान को कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- देसी नसल गाय भी होना अनिवार्य है जिसको उम्र 6 साल की हो
जानिए कामधेनु डेयरी योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
कामधेनु डेयरी योजना का लाभ (Benefits of Kamdhenu Dairy Scheme) प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप द्वारा आवेदन कर सकते है.
- कामधेनु डेयरी योजना के आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले राजस्थान गोपालन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कामधेनु योजना ऑनलाइन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें.
- डाउनलोड कामधेनु डेयरी योजना PDF फॉर्म प्रिंट आउट निकाल लें.
- कामधेनु योजना आवेदन फॉर्म में पूछी गई अभी जानकारी सही से भरें.
- पूछा गाय विवरण भरने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म के साथ संग्लन करें.
- आवेदन फॉर्म की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें.
- जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में सब कुछ ठीक पाया जाता है तो आपको कामधेनु डेयरी योजना लोन प्रदान किया जाएगा.
- इस तरह आप राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिए सरलतपूर्वक आवेदन कर सकते है.
Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana – FAQs
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन / Rajasthan Kamdhenu Dairy Scheme Online & Offline प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है.
Leave a Reply