जागृति बैक टू वर्क योजना | Jagriti : Back to Work | Rajasthan Back to Work Yojana Online Form , Eligibility, Document, Online Registration : राजस्थान सरकार उन कामकाजी महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जो किसी वजह से अपनी जॉब चुकी है, जिसका नाम बैक टू वर्क योजना (Back to Work Yojana) है. इस योजना के तहत राज्य सरकार आगामी 3 वर्षो में 15000 महिलाओं को पुनः जॉब दिलाने में मदद करेगी. बैक टू वर्क के क्रियान्वयन में महिला आधिकारिता विभाग, सीएसआर संस्था, राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) इत्यादि की अहम भूमिका रहेगी. अगर आप भी इस योजना के तहत दुबारा अपनी जॉब प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विषम परिस्थितियों में जॉब छोड़ने वाली महिलाओं के लिये 30 नवंबर, 2021 को बैक टू वर्क योजना को शुरू किया था. आइए जानते हैं, राजस्थान की कौन सी महिलाएं जागृति बैक टू वर्क योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है इसके अलावा राजस्थान जागृति बैक टू वर्क योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़ें – Devnarayan Scooty Yojana
जागृति बैक टू वर्क योजना – विशेष जानकारी
योजना का नाम | जागृति बैक टू वर्क योजना Jagriti Back to Work Scheme |
योजना का नाम | जागृति बैक टू वर्क योजना के तहत आवेदन कैसे करें? How to apply under Jagriti Back to Work Scheme? |
शुरुकर्ता | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य की महिलाएं |
उद्देश्य | नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं को पुनः रोजगार के अवसर प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
जागृति बैक टू वर्क योजना का उद्देश्य
- राजस्थान की महिलाओं को सशक्तिकरण करना है
- पारिवारिक परिस्थितियों या अन्य किसी कारणवश जॉब छोड़ चुकी महिलाओं को पुनः जॉब उपलब्ध करवाना है.
- निजी क्षेत्र की कंपनियों के सहयोग से महिलओं को पुनः नौकरी उपलब्ध करवाना है
- महिला अधिकारिता विभाग व् सीएसआर संस्था के जरिए रोजगार से जुड़ने की इक्छुक महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु सिंगल विंडो
- सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करवाना है
जागृति बैक टू वर्क योजना की पात्रता
राजस्थान सरकार की बैक टू वर्क योजना (back to work scheme) में आवेदन के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करना होगा-
- आवेदिका राजस्थान की निवासी होनी चाहिए
- नौकरी छोड़ चुकी महिलाएं इस योजना का पात्र है.
- नौकरी का एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है
- विधवा, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित आदि महिलाएं पात्र मानी जाएगी.
जागृति बैक टू वर्क योजना के दस्तावेज़
जाग्रति बैक टू वर्क योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदिका के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए-
- परित्यक्ता, विधवा, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं की श्रेणी में आने पर सम्बंधित प्रमाण पत्र
- नौकरी में न्यूनतम एक वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र
- राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आधार / जन आधार कार्ड
जागृति बैक टू वर्क योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राजस्थान सरकार की जाग्रति बैक टू वर्क योजना का लाभ (Benefits of Jagriti Back to Work Scheme) प्राप्त करने के लिए जाग्रति बैक टू वर्क योजना 2023 आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- आवेदन के लिए सबसे पहले जागृति वेबपोर्टल पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिए रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- बैक टू वर्क योजना आवेदन फॉर्म को भरे
- पात्रता जाँच करने के बाद लाभार्थियों का चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
- चयनित लाभार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के जरिए से सूचित किया जाएगा
जिलेवार जाग्रति बैक टू वर्क योजना
जागृति बैक टू वर्क योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How to Apply for Jagriti Back to Work Yojana? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
जागृति बैक टू वर्क योजना / Jagriti Back to Work Yojana (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply