यूपी फैमिली आईडी / UP Family ID Portal / Family ID UP Registration : “एक परिवार एक पहचान आईडी” योजना के तहत उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले परिवारों को एक खास पहचान देने के उदेश्य से UP Family ID Portal को शुरू किया गया है. Uttar Pradesh Family ID पोर्टल का उपयोग कर यूपी के नागरिक उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी से प्राप्त कर सकते है. जो 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा. इसके लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट familyid.up.gov.in पर विजिट कर पजीकरण कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपको बता दें, यह Uttar Pradesh Family ID परिवार के लिए एक राशन कार्ड के रूप में कार्य करेगी. अगर आप UP Family ID Portal से जुडी सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें.

यूपी फैमिली आईडी / Family Id Uttar Pradesh के माध्यम से यूपी के गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करने उद्देश्य से यूपी सरकार ने यूपी फैमिली आईडी पंजीकरण शुरू किया है. इसके लिए यूपी फैमिली आईडी पंजीकरण फॉर्म / UP Family ID Registration Form कैसे भरें या फिर परिवार कार्ड आवेदन की स्थिति ट्रैक / Parivar Card Application Status Track करना चाहते है. तो आप इसकी जानकारी कस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है. इसके अलावा विधवा पेंशन लिस्ट यूपी कैसे देखें, ई-साथी रजिस्ट्रेशन के बारे अधिक जानकरी के प्राप्त कर सकते है/
UP Family ID portal – कुछ खास बातें
योजना का नाम | यूपी एक परिवार एक पहचान योजना 2023 |
पोर्टल का नाम | UP Family ID portal |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को रोजगार के साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना |
आवेदन की प्रकिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | UP Govt Yojana 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://familyid.up.gov.in/ |
UP Family ID Portal
उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने यूपी में निवास करने वाले परिवारों को 12 अंकों का एक Unique Family ID Number प्रदान करने के उदेश्य से familyid.up.gov.in / UP Family ID पोर्टल को 9 फरवरी 2023 को लांच किया था. इस बिशेष परिवार आईडी से श्रमिक अनुदान, छात्रवृत्ति, रोजगार,कौशल विकास, किसान अनुदान, सब्सिडी, पेंशन, सरकारी नौकरी के आलावा कई अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. अगर जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वे इस आईडी का उपयोग कर राशन प्राप्त कर सकते है. एक परिवार एक पहचान परिवार आईडी कैसे बनवाएं इसकी विस्तृत जानकरी प्राप्त नीचे चरणवद्ध तरीके से प्राप्त कर सकते है.
UP Family ID का उद्देश्य
यूपी फैमिली आईडी पोर्टल / UP Family ID Portal को शुरू करने का मुख्य उदेश्य प्रदेश के गरीबी परिवार और बेरोजगार युवओं का डेटाबेस तैयार कर परिवारों की प्राथमिकताओं को ध्यान रखते हुए उनको प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाएगा. जिससे प्रदेश के परिवार इन योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सके. एक परिवार एक पहचान परिवार आईडी योजना का मुख्य उदेश्य प्रदेश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ शिक्षा व रोजगार को बढ़वा देना.
UP Family ID Portal के लिए योग्यता
यूपी फैमिली आईडी / UP Family ID बनवाने के लिए आवेदक के लिए निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए-
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होनी चाहिए.
- UP Family ID Registration के लिए आवेदक 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- UP Family Id आवेदक किसी समुदाय का हो सकता हैं.
UP Family Id के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी और आप यूपी फैमिली आईडी / UP Family ID बनवाना चाहते है. तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- निवास प्रमाण पत्र Uttar Pradesh
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र Up
- आय प्रमाण पत्र Uttar Pradesh
- माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Family Identity Card Apply Online से जुडी जानकारी
- ग्राम सचिवालयों निहित जन सेवा केंद्रों पर जाकर परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकते है.
- प्रदेश का कोई भी नागरिक UP Family Id के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
- शहरी क्षेत्रों में परिवार आईडी के लिए परिवार के सदस्यों का सत्यापन उप जिलाधिकारी या लेखपाल किया जायेगा
- ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के सदस्यों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के जरिए किया जाएगा.
- परिवार आईडी के लिए 30/- रुपये शुल्क देना होगा.
- परिवार आईडी के आवेदन का सत्यापन e-district पोर्टल की तरह ही किया जाएगा
UP Family ID Registration कैसे करें?
यूपी फैमिली आईडी / UP Family ID ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए.
- यूपी फैमिली आईडी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- UP Family Id की आधिकारिक वेबसाइट – familyid.up.gov.in
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर वेब पेज खुलकर आएगा.
- इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विक्लप मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने “UP Family ID Registration Form” खुलकर आएगा.
- रजिस्टर फॉर्म पर नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” क्लिक करें.
- आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर प्राप्त “OTP” को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें.
- आखिर में कैप्चा कोड दर्ज कर “Submit” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इस प्रक्रिया से UP Family Id – Ek Parivar Ek Pahchan Registration सफलतापूर्वक हो जायेगा.
Family ID PDF Download कैसे करें?
- UP Family Id बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब उम्मीदवार “Sign In” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त “OTP” को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- अब आपकी स्क्रीन अपर ” Click On the Provisional ID & Application Number link to Print/Download” लिखा मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- ऊपर बताएं गए चरणों का पालन कर Family ID Download PDF कर सकेंगे
यूपी फैमिली आईडी / UP Family ID में सदस्यों के नाम अपडेट कैसे करें?
- UP Family ID में सदस्यों के नाम अपडेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यूपी फैमिली आईडी पोर्टल पर दिए Sign In” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुलकर आएगा, जिस पर लॉगिन डिटेल दर्ज करें.
- लॉगिन पेज अपर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” पर क्लिक करें.
- प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आधिकारिक वेबसाइट पर Family ID Login हो जायेंगे,
- Family ID Login करने के बाद “सदस्य आईडी” पर जाकर “Edit” पर क्लिक करें
- “Edit” पर क्लिक करने के बाद नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि दर्ज कर परिवार के सदस्यों का नाम अपडेट कर सकते हैं.
UP Family ID Status Check कैसे करें?
- UP Family ID Status चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- Family Id पोर्टल पर जाकर “Track Application Status” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- जो पेज खुलकर आएगा उस पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- इतना करना करने के बाद ”अघतन स्थिति दिखाएं” विकल्प करना होगा.
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया से आप UP Family id status चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक
रजिस्ट्रेशन करें | लॉगिन करें |
अधिसूचना डाउनलोड करें | आधिकारिक वेबसाइट |
जिलेवार एक परिवार एक पहचान आईडी योजना पजीकरण उत्तर प्रदेश
जिलेवार एक परिवार एक पहचान आईडी योजना पजीकरण की प्रक्रिया से निम्नलिखित तालिका जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आगरा (Agra) | अलीगढ़ (Aligarh) | अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) |
अमेठी (Amethi) | अमरोहा (Amroha) | औरैया (Auraiya) |
अयोध्या (Ayodhya) | आजमगढ़ (Azamgarh) | बागपत (Baghpat) |
बहराइच (Bahraich) | बलिया (Ballia) | बलरामपुर (Balrampur) |
बाँदा (Banda) | बाराबंकी (Bara Banki) | बरेली (Bareilly) |
बस्ती (Basti) | बिजनौर (Bijnor) | बदायूँ (Budaun) |
बुलंदशहर (Bulandshahar) | चंदौली (Chandauli) | चित्रकूट (Chitrakoot) |
देवरिया (Deoria) | एटा (Etah) | इटावा (Etawah) |
फ़र्रूख़ाबाद (Farrukhabad) | फतेहपुर (Fatehpur) | फिरोजाबाद (Firozabad) |
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) | गाजियाबाद (Ghaziabad) | ग़ाज़ीपुर (Ghazipur) |
गोंडा (Gonda) | गोरखपुर (Gorakhpur) | हमीरपुर (Hamirpur) |
हापुड़ (Hapur) | हरदोई (Hardoi) | हाथरस (Hathras) |
जालौन (Jalaun) | जौनपुर (Jaunpur) | झाँसी (Jhansi) |
कन्नौज (Kannauj) | कानपुर देहात (Kanpur Dehat) | कानपुर नगर (Kanpur Nagar) |
कासगंज (Kasganj) | कौशाम्बी (Kaushambi) | खीरी (Kheri) |
कुशीनगर (Kushinagar) | ललितपुर (Lalitpur) | लखनऊ (Lucknow) |
महोबा (Mahoba) | महाराजगंज (Mahrajganj) | मैनपुरी (Mainpuri) |
मथुरा (Mathura) | मऊ (Mau) | मेरठ (Meerut) |
मिर्ज़ापुर (Mirzapur) | मुरादाबाद (Moradabad) | मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) |
पीलीभीत (Pilibhit) | प्रतापगढ (Pratapgarh) | प्रयागराज (Prayagraj) |
रायबरेली (Rae Bareli) | रामपुर (Rampur) | सहारनपुर (Saharanpur) |
सम्भल (Sambhal) | संत कबीरनगर (Sant Kabir Nagar) | संत रविदास नगर (Sant Ravidas Nagar) |
शाहजहाँपुर (Shahjahanpur) | शामली (Shamli) | श्रावस्ती (Shrawasti) |
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) | सीतापुर (Sitapur) | सोनभद्र (Sonbhadra) |
सुल्तानपुर (Sultanpur) | उन्नाव (Unnao) | वाराणसी (Varanasi) |
यूपी फैमिली आईडी / UP Family Id से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा यूपी फैमिली आईडी / UP Family Id से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply