UP Bhu Naksha / bhu naksha up nic in / UP Bhu Naksha Check Online / Bhu Naksha UP / खेत का नक्शा : यूपी सरकार के राजस्व विभाग ने भू नक्शा उत्तर प्रदेश को देखने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है, जिससे प्रदेश का हर नागरिक घर बैठे अपनी जमीन प्लाट या खेत का भू नक्शा निकाल सकते है. राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश ने upbhunaksha.gov.in पर प्रदेश के तहत आने वाली सारी भूमि का नक्शा ऑनलाइन का किया है. इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपनी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है.

यूपी भू नक्शा ऑनलाइन करने से पहले भू – नक्शा उत्तर प्रदेश को देखने के लिए बहुत भागदौड़ करनी पड़ती थी, कभी पटवारी के तो कभी तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश ने राज्य के नागरिकों की इस समस्या का समाधान करते हुए भू नक्शा यूपी को राज्य के हर नागरिक तक पंहुचा दिया. परन्तु प्रदेश के सभी लोगों को यूपी भू नक्शा ऑनलाइन देखने की जानकरी तो नहीं होगी इसलिए आज हम उन लोगों के लिए इस लेख को लिख रहे है जो ऑनलाइन भू नक्शा यूपी को नहीं देख सकते है. तो चलिए जानते है आगे की जानकारी लेकिन इसके अलावा आप UP Bhulekh, UPLMIS, UP Ganna Parchi Calendar आदि की जानकारी एक क्लिक के प्राप्त कर सकते है.
UP BhuNaksha – कुछ ख़ास बातें
लेख का नाम | भू-नक्शा यूपी ऑनलाइन कैसे देखे? |
पोर्टल का नाम | उत्तर प्रदेश भू नक्शा (up bhu naksha) |
जारीकर्ता | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक |
श्रेणी | UP सरकारी स्कीम |
योजना हेल्पलाइन नंबर | 0522-2217145 |
आधिकारिक वेबसाइट | upbhunaksha.gov.in |
UP Bhu Naksha / भू नक्शा यूपी के फायदे
- UP Bhunaksha Portal से भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड में पारदर्शिता आएगी
- धोखाधड़ी / भ्रष्टाचार गतिविधियों पर रोक लगेगी.
- घर बैठे अपनी जमीन का नक्शा देख सकते है.
- कार्यालयों में रिश्वतखोरी में कमी आएगी
- समय और पैसा दोनों की बचत
- भूमि लेनदेन पारदर्शिता
UP Bhu Naksha Online Check and Download
उत्तर प्रदेश के नागरिक Uttar Pradesh Bhu Naksha Online Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
चरण-1. भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक करने के लिए यूपी भू-नक्शा पोर्टल पर विजिट करे.
bhu naksha up Online चेक करने के लिए इंटरनेट वेब ब्राउज़र में भू-नक्शा यूपी की आधिकारिक वेबसाइट को आपने करें. जिसका आधिकारिक लिंक चरण-2 दिया गया है.
चरण-2. भू-नक्शा यूपी पोर्टल – www.upbhunaksha.gov.in
यूपी सरकार के राजस्व विभाग द्वारा लांच किये गए पोर्टल को वेब ब्राउज़र (Firefox, Google Chrome etc) आपने करते आप डायरेक्ट भू नक्शा वेब पेज पर पहुंच जायेंगे.
चरण-3. अपना राज्य, जिला, तहसील एवं गांव को चुने.
- यूपी भू-नक्शा पोर्टल / UP Bhunaksha Portal ओपन होने के बाद निम्नलिखित डिटेल सेलेक्ट करें.
- सेलेक्ट स्टेट, जिला, तहसील गांव
- ऊपर बताई गई सभी जानकारी सेलेक्ट करते ही आपके सामने भूमि मानचित्र प्रदर्शित हो जायेगा. जिसपर भूमि से सम्बंधित खसरा क्रमांक दिखाई देंगे. उनपर क्लिक करते ही भूमि से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

चरण-4. मानचित्र में खसरा क्रमांक चुनें
आपके द्वारा सेलेक्ट गांव का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. मानचित्र पर दिए खाता / खसरा नंबर पर क्लिक करने पर खातेदार का नाम सहित पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
चरण- 5. Map Report का ऑप्शन सेलेक्ट करें
भू-नक्शा पर अपना खाता नंबर सेलेक्ट कर भू नक्शा डिटेल आएगा. सबसे नीचे Map Report का ऑप्शन पर क्लिक कर यूपी भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
चरण-6. भू नक्शा यूपी चेक करें
“Map Report” विकल्प को सेलेक्ट करने पर एक नई विंडो आपने हो जाएगी जहाँ पर यूपी भू नक्शा शजरा चेक कर सकते है.
चरण-7. up bhu naksha डाउनलोड करें
भू नक्शा उत्तर प्रदेश डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए ऊपर दिए गए ऑप्शन डाउनलोड या प्रिंट बटन को चुनें, जिससे आप भू नक्शा शजरा डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है. इस तरह आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद ब्लॉक या गांव का bhu naksha up download या print कर सकते है.
जिलेवार यूपी भू नक्शा की जानकारी
UP Bhulekh Naksha से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी UP Bhu Naksha से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply