UPBOCW / UP Labour Card Registration : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के श्रमिकों को विभ्भिन प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने के उदेश्य से यूपीबीओसीडब्ल्यू पोर्टल को शुरू किया है. इस श्रम पंजीकरण योजना के तहत सरकार प्रदेश के नागरिकों को UP Labour Card प्रदान करती है. अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप UPBOCW सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले UP BOCW पोर्टल पर जाकर UP Labour Registration Online करना होगा. जिसकी जानकारी निम्नलिखित है.

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड / Uttar Pradesh Building and Other Construction Workers Welfare Board प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के आर्थिक सुधार के लिए काम करता है. इस लेख के जरिये आप उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यूपी भू नक्शा, यूपी भूलेख खसरा खतौनी, UPLMIS Portal, यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
UPBOCW Portal – कुछ खास बातें
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण (UP Labour Registration) |
लेख का नाम | UPBOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड लिस्ट, आवेदन की स्थिति |
लॉन्च | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
श्रेणी | यूपी सरकारी स्कीम |
Official Website | http://upbocw.in/ |
UPBOCW Portal क्या है?
यूपीबीओसीडब्ल्यू का पूरा नाम उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड राज्य के जो नागरिक असंगठित श्रमिकों की श्रेणी आते जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनकी माली हालत को सुधारने में मदद करता है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए राज्य के 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले सभी श्रमिक UPBOCW पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
UPBOCW Portal पर श्रमिक पंजीकरण के लाभ
यूपीबीओसीडब्ल्यू पोर्टल पर UP Labour Card बन जाने के बाद आपको निम्नलिखित योजनाओं का मुफ्त लाभ मिलेगा जो निम्नलिखित है-
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- अन्त्येष्टि सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- आवास सहायता योजना
UPBOCW पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
www.upbocw.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक का विवरण
- मोबाइल नंबर
- राशन पत्रिका
- आधार कार्ड
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड / UP Labour Registration प्रक्रिया
श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे / उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड / UP Labour Registration Online किस प्रकार किया जाता है उसकी जानकरी निम्नलिखत है.
- यूपी लेबर कार्ड पंजीकरण के लिए श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- श्रमिक रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट – http://upbocw.in/
- होम पेज पर दिए “श्रमिक पंजीयन का आवेदन” लिंक पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही “श्रमिक पंजीयन का आवेदन” फॉर्म खुलकर आएगा.
- अब श्रमिक पंजीयन का आवेदन फॉर्म में निम्न जानकारी दर्ज करें.
- आधार कार्ड संख्या, मंडल और जनपद ” भरकर “आवेदन/संसोधन करें” बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर “ओटीपी” प्राप्त होगा. जिसको दर्ज कर प्रमाणित करें.
- इतना करते ही आपके सामने एक नया आवेदन पत्र खुल जायेगा. जिसमें मांगी सभी जानकारी दर्ज करें.
- इस प्रक्रिया से upbocw.in पोर्टल पर पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाएगा.
- upbocw रजिस्ट्रेशन करने के बाद www.upbocw.in login कर सकते हैं.
UP Labour Card Application Status कैसे जानें?
UP Labour Registration Status Check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर विजिट कर “श्रमिक पंजीयन की स्थिति जान सकते है.
- लाभार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे.
- यूपी लेबर कार्ड पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट – http://upbocw.in/
- नेविगेशन मेनू में दिए “श्रमिक” विकल्प पर क्लिक कर “पंजीयन की स्तिथि” लिंक का चयन करे.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसपर आधार कार्ड संख्या, आवेदन संख्या, पंजीयन संख्या ऑप्शन मिलेगा.
- इस पेज पर दिए विक्लपों में किसी एक को सेलेक्ट कर अन्य जानकरी दर्ज करें.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आखिर में “search” बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप UP Labour Card Application Status देखे सकते है.
यूपी लेबर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड को उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते है. यूपी के लोग निम्नलिखित कामगारों श्रेणियों में आते हैं वे लेबर कार्ड यूपी आवेदन ऑनलाइन कर सकते है.
- सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
- इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- चुना बनाने का काम करने वाले
- लेखाकार का काम करने वाले
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- सड़क निर्माण करने वाले
- चट्टान तोड़ने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- पुताई करने वाले
- हतोड़ा चलानेवाले
- पुताई करने वाले
- हतोड़ा चलानेवाले
- चट्टान तोड़ने वाले
- कुआ खोदने वाले
- छप्पर छानेवाले
- मोजेक पोलिश
- इलेक्ट्रिक वाले
- इलेक्ट्रिक वाले
- राजमिस्त्री
- लौहार
- प्लम्बर इत्यादि
UPBOCW – FAQs
UP Shramik Certificate डाउनलोड कर सकते है.
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी UPBOCW से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply