राजस्थान भूलेख जमाबंदी / Apna Khata Rajasthan / Jamabandi Rajasthan / E Dharti Rajsthan Portal : राजस्थान के सभी जनपदों से जुड़े भूलेख (Land Records) ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व मण्डल विभाग ने अपना खाता राजस्थान (E Dharti) नाम से भूलेख पोर्टल लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से राजस्थान के नागरिक Jamabandi Nakal Rajasthan, खसरा खतौनी, Bhunaksha Rajsthan को खाता, खसरा और नाम से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है. राजस्थान राज्य में निवास करने वाले जिन लोगों पर भूलेख राजस्थान (Land Record Rajasthan) को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है. वे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. तो चलिए जानते है राजस्थान भूलेख ऑनलाइन चेक कैसे करे.

राजस्थान सरकार के राजस्व मण्डल विभाग ने अपना खाता वेबसाइट के जरिये राजस्थान भूलेख को जब से ऑनलाइन किया है यानी कम्प्यूटरीकृत किया है तब से भूलेख राजस्थान चेक करना चुटकियों का काम हो गया है. राजस्व मण्डल विभाग की इस सुविधा का उपयोग कर राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने प्लाट, खेत, जमीन के कागजात ऑनलाइन चेक कर सकता है. इसके आलावा राजस्थान में जमीन खरीदने और बेचने पर होने वाली धोखाधड़ी में कुछ हद तक कमी आई है. क्योकि राजस्थान राज्य में जितनी भी सरकारी और गैर सरकारी जमीन उपलब्ध है उसके डॉक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि जमीन का रकवा कितना है और जमीन पर मालिकाना हक़ किसका है. अगर आप राजस्थान में जमीन खरीदना या बेचना चाहते है तो आप E Dharti Portal पर विजिट कर उस जमीन के बार में सम्पूर्ण डिटेल्स जान सकते है. तो आइये जानते है जमीन का मालिकाना हक़ किसके पास है.
Bhulekh Jamabandi Rajasthan – कुछ ख़ास बातें
लेख | भूलेख राजस्थान ऑनलाइन चेक Bhulekh Rajasthan Online Check |
माध्यम | ऑनलाइन |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | राजस्व विभाग राजस्थान |
उदेश्य | फ्री राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक |
योजना श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजना 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | apnakhata.rajasthan.gov.in |
Apna Khata Rajasthan का उद्देश्य क्या है?
अपना खाता राजस्थान / Apna Khata Rajasthan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के लोगो को भूमि संबंधी जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराना है. राजस्थान सरकार की इस नयी पहल से राजस्थान का प्रत्येक नागरिक इंटरनेट के जरिए अपनी जमीन का ब्यौरा खाता खसरा नकल, खसरा नंबर से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. अब राजस्थान के नागरिकों को अपने जमीन के डॉक्यूमेंट निकालने के लिए किसी अधिकारी या किसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राजस्थान सरकार की इस नयी पहल से राजस्थान वासियों को बहुत फयदा मिलेगा.
Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
अपना खाता राजस्थान / Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर राजस्थान भूलेख (Rajasthan Land Record) से संबंधित निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है.
- जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
- ई-मित्र लॉगिन (LOGIN)
- राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
- भू नक्शा राजस्थान (खेत का नक्शा)
- नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन
- नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
- प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
- अपना खाता सम्पर्क, इत्यादि.
अपना खाता पोर्टल पर जमाबंदी नक़ल कैसे निकालें
अपना खाता राजस्थान / Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर राजस्थान भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक Bhulekh Rajasthan Jamabandi Check करने के लिए भूस्वामियों को नीचे दी गई जानकारी को स्टेप by स्टेप अवश्य पढ़ना चाहिए. आइये जानते है राजस्थान भूलेख Land Records ऑनलाइन कैसे देखें?
Step 1. ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें
- राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन निकालने (Bhulekh Rajasthan) के लिए सबसे पहले राजस्व विभाग राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल को ब्राउज़र में ओपन करें.
- राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल का आधिकारिक पोर्टल – apnakhata.rajasthan.gov.in
Step 2. अपना जनपद सेलेक्ट करें
राजस्थान का आधिकारिक पोर्टल ओपन होने के पश्चात राजस्थान राज्य का मानचित्र खुलकर आएगा जिसमें से आपको अपने जिला को सर्च कर उसका चयन करे. इसके अलावा आप अपने जिले का चयन “जिला चुने” ड्राप डाउन से भी कर सकते है.
Step 3. अपनी तहसील का नाम सेलेक्ट करें
जिला सेलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर राजस्थान जिले की सभी तहसीलों की लिस्ट खुलकर आएगी जिसमें से आप अपनी तहसील को सेलेक्ट करें. यह फिर “तहसील चुनें” लिस्ट में अपनी तहसील का चयन करें.
Step 4. अपने गांव का चयन करें
तहसील सेलेक्ट करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर तहसील के तहत आने वाले सभी गॉंव की लिस्ट ओपन हो जाएगी
जहाँ पर अपने गॉंव का नाम सेलेक्ट करें. इसके अलावा गॉंव का नाम राइट साइड में दिए सर्च बॉक्स के द्वारा भी सर्च कर सकते है.
Step 5. खाता संख्या का चयन करें
राजस्थान जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर कई विकल्प दिखाई देंगे. जिनमें से “खाता से” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 6. Bhulekh Rajasthan Check करें
जैसे ही आप खाता संख्या को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही स्क्रीन पर राजस्थान जमाबंदी नक़ल ओपन हो जाएगी. जहाँ पर खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है
Step 7. Bhulekh Rajasthan Check by Name
राजस्थान जमाबंदी नक़ल को खाता संख्या के अलावा नाम से चेक कर सकते है. जिसके लिए खसरा से या नाम से ऑप्शन का चयन करें. इससे राजस्थान जमाबंदी नक़ल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
राजस्थान सरकार द्वारा जारी राजस्थान भूलेख जमाबंदी / Rajasthan Bhulekh Jamabandi एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है, जिसकी कही ना कही जरुरत पड़ती रहती है अगर आप राजस्थान भूलेख जमाबंदी डाउनलोड / Rajasthan Bhulekh Jamabandi Download करना चाहते है तो आप ब्राउज़र के प्रिंट ऑप्शन का उपयोग कर सकते है. जिससे Rajasthan Bhulekh Jamabandi PDF में डाउनलोड हो जाएगी.
जिलेवार भूलेख राजस्थान
राजस्थान के जिन जिलों की भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी जानकारी हम निम्नलिखित तालिका द्वारा आपके साथ साझा कर रहे है.
Bhulekh Rajasthan – FAQs
राजस्थान भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी को चरणबद्ध तरीके से इस लेख में बताया गया है. जिससे आप आसानी से शहरी एवं ग्राम पंचायत भूलेख जमाबंदी निकाल सकते है. अगर आपको राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक करने से जुडी कोई समस्या आ रही है या फिर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल आपके जहन में आ रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.
Leave a Reply