Uttar Pradesh Driving Licence: यूपी ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है जिसको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किया जाती है. यूपी ड्राइविंग लाइसेंस के बिना उत्तर प्रदेश की सड़कों पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति नहीं है अगर आप ऐसा करते पाए गए तो आपको जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है. क्योकि वर्तमान समय में सरकार यातायात नियमों को लेकर काफी सख्त है. इसलिए उत्तर प्रदेश के हर नागरिक के पास UP Driving Licence होना आवश्यक है, जो वाहन चलाने के योग्य है. आज इस लेख में आप सब के साथ Driving Licence Up / Driving Licence Online Apply In Up के संबंध में सभी जानकारी साझा करने वाले है.
उत्तर प्रदेश 75 जिलों वाला देश का सबसे बड़ा राज्य है जिसके निवासी सारथी परिवहन लाइसेंस उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आप इस लेख के जरिये सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना, DL Status, e-Challan Status, Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन, Check Driving Licence by Name & Address, की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Driving Licence Online Apply in UP – कुछ खास बातें
आर्टिकल | UP DL Apply Driving License कैसे करें |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Government Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
सारथी उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी कई प्रकार के सारथी यूपी ड्राइविंग लाइसेंस हर जिले के आरटीओ द्वारा जारी किए जाते है. UP Driving Licence कितने प्रकार के होते है उनकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है-
यूपी लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस : UP Learner Driving License उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जो लोग वाहन चालाने के लर्नर फेस होते है.
यूपी स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस: UP Learner Driving लाइसेंस का टाइम पीरियड समाप्त होने के बाद UP Permanent Driving License 20 साल के लिए जारी किया जाता है. इसके अलावा कुछ अन्य यूपी ड्राइविंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं-
- मोटर साइकिल 50CC से कम (MC50CC)
- बिना गियर वाली मोटर साइकिल (गैर-परिवहन) MCWOG
- गियर वाली मोटर साइकिल (गैर-परिवहन) एमसीडब्ल्यूजी
- लाइट मोटर व्हीकल (LMV)
- एलएमवी 3 व्हीलर एनटी (3डब्ल्यू-एनटी)
- एलएमवी ट्रैक्टर एनटी (ट्रैक्टर)
- ई-रिक्शा (ई-रिक्शा)
- अन्य विभिन्न वाहन प्रकार: रोड रोलर / क्रेन / आदि
Uttar Pradesh Driving Licence के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या हैं?
यूपी डीएल बनवाने के लिए जिन आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है उसकी जानकरी नीचे दी गए है
- निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल)
- आयु प्रमाण पत्र (10th की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट या पहचान पत्र)
- लर्निंग लाइसेंस नंबर
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- डिजिटल हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Driving Licence Online Fees क्या है?
UP Driving License Online Apply करने से पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है? इसकी विस्तृत जानकरी नीचे देख सकते है.
क्रमांक | लाइसेंस के प्रकार | शुल्क का विवरण |
1 | वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए लर्नर लाइसेंस शुल्क | 30 रूपए |
2 | स्मार्ट कार्ड पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क | 200 रूपए |
3 | अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (on paper) शुल्क | 500 रूपए |
4 | स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण शुल्क | 250 रूपए |
5 | वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए ड्राइविंग टेस्ट शुल्क | 50 रूपए |
Up Driving Licence Apply Online ऐसे करें
यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन (Up DL Apply) करने के इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर यूपी डीएल आवेदन आसानी से कर सकते है.
- यूपी डीएल आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिए विजिट करें.
- आधिकारिक वेबसइट – sarathi.parivahan.gov.in
- यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए राज्य का चयन करें.
- उत्तर प्रदेश का चयन करने पर जो पेज खुलेगा उसपर कई विकल्प दिखाई देंगे.
- यदि आप पहली बार यूपी डीएल बनवा रहे है तो “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करें.
- अगर आप “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करने पर नया पेज खुलगा जिसपर ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म कितने चरणों भरा जायेगा यह जानकारी मिलेगी, अब “Continue” पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें मांगी गई जानकरी दर्ज करें.
- डीएल आवेदन से सम्बंधित सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट करें.
- इतना करने के बाद Test Slot Online पर क्लिक कर अपना स्लॉट बुक करें ताकि आप अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर अपना टेस्ट दे सकें.
- अगर आप टेस्ट में पास हो गए तो आपको Learning License जारी कर दिया जायेगा.


Up Driving Licence Online Apply से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Driving Licence UP से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply