SJE स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान | एसजेई स्कॉलरशिप राजस्थान | SJE Scholarship | SJE Scholarship List : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को आर्थिक मदद पहुँचाने के उदेश्य से राजस्थान सरकार ने SJE स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान का शुभारंभ किया है. जोकि यह एक राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोर्टल है. जिसका मुख्य उदेश्य सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का एक्सेस छात्र और छात्राओं को प्रदान करना है. राजस्थान सरकार द्वारा संचालित SJE स्कॉलरशिप के लिए वे लोग आवेदन कर सकते है जो राजस्थान निवास करने के साथ एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी, एसबीसी और डीएनटी श्रेणी के अंतर्गत आते है. एसजेई राजस्थान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें की जारकारी प्राप्त करने के लिए छात्र / छात्राएं इस लेख पर अंत तक बने रहे.

एसजेई स्कॉलरशिप पोर्टल (SJE Scholarship Portal) पर सभी स्कॉलरशिप की जानकारियों को एक डेटाबेस के रूप में सूचीबद्ध किया गया जिसके माध्यम से राजस्थान के छात्र एक ही स्थान पर सभी स्कॉलरशिप की जानकारियों को प्राप्त कर सकते है. SJE Scholarship 2023 Rajasthan से जुडी सभी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल पर बनाए रहिए. चलिए जानते हैं एसजेई स्कॉलरशिप पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? राजस्थान में कुल कितने जिले हैं समस्त जानकारी प्राप्त करें.
SJE स्कॉलरशिप पोर्टल 2023– कुछ खास बातें
लेख का विषय | SJE स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए |
लॉन्च | Social Justice And Empowerment Department of Rajasthan |
लाभ | राजस्थान के बिभिन्न केटेगरी के छात्रों को SJE स्कॉलरशिप प्रदान कराना |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://sje.rajasthan.gov.in/ |
एसजेई (SJE) के बारे में
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (The Social Justice and Empowerment Department (SJE) द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी), विकलांग, वृद्ध नागरिक, महिलाओं के उत्थान के लिए कई छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन करता है. जिससे छात्र / छात्राएं अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित कर सके. छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने SJE स्कॉलरशिप ऑनलाइन पोर्टल राजस्थान (SJE Scholarship Portal, Rajasthan) को शुरू किया है जिसपर विजिट कर राजस्थान के छात्र / छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
SJE स्कॉलरशिप पोर्टल का उद्देश्य
एसजेई स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान का मुख्य उदेश्य सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट डिपार्मेंट के माध्यम से अनुसूचित जाति जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्र / छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना है. स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रों को एसजेई स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान (SJE Scholarship Portal, Rajasthan) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अलावा इस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते है. SJE स्कॉलरशिप पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के लिए इस आर्टिकल के अगले भाग को अवश्य पढ़ें.
SJE स्कॉलरशिप लिस्ट (SJE Scholarship List)
एसजेई स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान पर निम्नलिखित स्कॉलरशिप लिस्ट है. इन पर एक नजर जरूर डालें.
- एससी/एसटी/ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति राजस्थान
- ईबीसी स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स के लिए डॉ. अम्बेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, राजस्थान
- एसबीसी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राजस्थान
- एससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, राजस्थान
- एससी स्टूडेंट्स के लिए अम्बेडकर फ़ेलोशिप योजना, राजस्थान
JE Scholarships – Eligibility | योग्यता शर्तें
राजस्थान में निवास करने वाले एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी, एसबीसी और डीएनटी छात्र / छात्राओं को एसजेई राजस्थान छात्रवृत्ति लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने योग्यता शर्तें निर्धारित की गई है उनके ध्यान में रखकर छात्र / छात्राएँ SJE Scholarships Online Apply कर सकते है.
एससी/एसटी/ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति राजस्थान
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- एससी/एसटी/ओबीसी/एसबीसी/ईबीसी/डीएनटी श्रेणी से तहत होना चाहिए.
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 11वीं या 12वीं में पढ़ाई करते हैं
- अवाक के परिवार की वार्षिक आय एसटी / ओबीसी / एसबीसी उम्मीदवारों के लिए 2.5 लाख रुपए, ओबीसी / ईबीसी आवेदकों के लिए 1 लाख रुपए, डीएनटी आवेदकों के लिए 2 लाख रुपए और राष्ट्रीयकृत संस्था में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
ईबीसी श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए डॉ. अम्बेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, राजस्थान
- आवेदक छात्र राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता छात्र ईबीसी केटेगरी से ताल्लुक रखता हो.
- आवेदक छात्र के परिवरार की आय 1,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए
- आवेदक छात्र कक्षा-11 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकता है.
एसबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राजस्थान
- आवेदक छात्र एसबीसी श्रेणी का होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता कक्षा 11 से स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ाई करता हो
- स्टूडेंट्स के फॅमिली की सालाना इनकम 1.08 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
- अगर कोई स्टूडेंट दूरस्थ शिक्षा/पत्राचार से पढ़ाई है तो उस छात्र को भी स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.
एससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, राजस्थान
- आवेदक छात्र एससी श्रेणी संबंधित रखता हो.
- आवेदक स्टूडेंट 55% अंकों के पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता के परिवार सालाना इनकम 6 लाख से कम होनी चाहिए.
- आवेदल छात्र विदेश में किसी विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, कानून, मनुष्य जाति का विज्ञान
- आदि निर्धारित स्ट्रीम में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए इस छात्रवृति का लाभ ले सकता है.
एससी स्टूडेंट्स के लिए अम्बेडकर फ़ेलोशिप योजना, राजस्थान
- आवेदक स्टूडेंट्स एससी श्रेणी से होना चाहिए
- आवेदक छात्र न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है.
- आवेदक की उम्र 35 से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आवेदकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आवेदल छात्र विदेश में किसी विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान, लोक प्रशासन, कानून, राजनीति विज्ञान, मनुष्य जाति, अर्थशास्त्र आदि निर्धारित स्ट्रीम में फ़ेलोशिप कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए इस छात्रवृति का लाभ ले सकता है.
SJE स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए आवेदन
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी, एसबीसी और डीएनटी छात्र / छात्राओं को प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की मार्गदर्शिका नीचे चरण-दर-चरण दी गई है उसका पालन कर सकते है.
चरण 1:- एसजेई की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
- एसजेई पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में टाइप कर ओपन करें.
- गूगल सर्च बॉक्स में “SJE स्कॉलरशिप पोर्टल” सर्च करने पर एसजेई ऑनलाइन पोर्टल को ओपन कर सकते है.
- इन सबके अलावा SJE स्कॉलरशिप पोर्टल को डायरेक्ट लिंक के द्वारा ओपन कर सकते है. जो नीचे दिया है.
- SJE स्कॉलरशिप पोर्टल – www.sje.rajasthan.gov.in
चरण 2:- साइन-अप / रजिस्टर को सलेक्ट करें
एसजेई वेबसाइट ओपन होने के तत्पश्चात होम पेज पर उपलब्ध “तत्पश्चात छात्रवृत्ति पोर्टल” सेक्शन में दिए “छात्रवृत्ति पोर्टल” लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3:- एसजेई के लिए पंजीकरण करें
- अगर आप पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है तो आपको पजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है.
- एसजेई पंजीकरण के लिए “सिटिजन” टैब क्लिक करें. इसके बाद.
- पंजीकरण के लिए जन आधार या गूगल ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद पंजीकरण करना जारी रखें.
- एसजेई पोर्टल पर एसएसओआईडी और पासवर्ड बनाकर और रजिस्टर करें.
चरण 4:- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन कर प्रोफ़ाइल अपडेट करें.
- आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन होगा उसपर विभिन्न डिजिटल विकल्प मिलेंगे.
- स्कॉलरशिप आवेदन आवेदन के लिए “स्कॉलरशिप” विकल्प का चयन करें.
- अब स्क्रीन पर “आप अपना पंजीकरण कैसे करना चाहेंगे?” डायलॉग बॉक्स ओपन होगा. जिसपर दिए “छात्र” पर क्लिक कर स्कॉलरशिप आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज कर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- सभी जानकरी सही से दर्ज करने के बाद आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
SJE Scholarship Application Status
अगर अपने SJE Scholarship Portal के तहत SJE स्कालरशिप के लिए आवेदन किया है तो अब आपके जहन में एक सवाल आ रहा होगा कि एसजेई छात्रवृत्ति कब मिलेगी और उसका स्टेटस कहाँ चेक करें. एसजेई छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति / SJE Scholarship Application Status Check करने के लिए SJE स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान पर जाकर “छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें. अब स्कीन पर Scholarship Application Status पॉप अप विंडो ओपन हो जाएगी जिसपर Scholarship Application Number, Captcha दर्ज कर “Get Status” बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपकी SJE Scholarship Application Status प्रदर्शित हो जायेगा.
SJE Scholarship Helpline Number/Contact Details
एसजेई पंजीकरण / SJE Scholarship ऑनलाइन आवेदन करने से जुडी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप निम्नलिखित नंबर पर सम्पर्क कर कर सकते है.
Contact Number:0141-2226629
Toll-Free Number:1800-180-6127
Email ID:[email protected]
जिलेवार SJE Scholarship Portal
ऑनलाइन एस जे ई स्कॉलरशिप पोर्टल राजस्थान / Online SJE Scholarship Portal 2023 के माध्यम निम्नलिखित जिलों के छात्र आवेदन कर सकते है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
SJE Scholarship – FAQ’s
एस जे ई स्कॉलरशिप पोर्टल / SJE Scholarsip Portal Rajasthan के बारे में विस्तार से सम्पूर्ण जानकरी इस लेख के द्वारा आपके साथ साझा किया है. अगर आपको एस जे ई स्कॉलरशिप पोर्टल की जानकरी पसंद आई है तो आप इस जानकरी की अपने मित्रों के साथ शेयर करें.
Leave a Reply