शाला दर्पण राजस्थान | Shala Darpan Portal login | Integrated ShalaDarpan | Shala Darpan Internship : शिक्षा विभाग राजस्थान की समस्त सूचनाओं एवं जानकारियों को राज्य के निवासियों तक पहुंचने के लिए राजस्थान सरकार ने एक सिंगल विंडो के रूप में राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल (Rajasthan Shala Darpan Portal) को शुरू किया है. जिसपर राज्य के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों, छात्र / छात्राओं, स्कूल स्टाफ, Shala Darpan Internship, Vacant Post List आदि के अलावा Shala Darpan Portal पर विद्यार्थियों की किताबें के साथ बच्चों के माता-पिता व कर्मचारियों का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाया जाता है. शिक्षा विभाग से सम्बंधित जानकरियों प्राप्त करने के लिए राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है.

आइए जानते हैं, राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल से सम्बंधित विस्तृत जानकारी जैसे शाला दर्पण पोर्टल आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज तथा उपयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें.
यह भी पढ़ें – राजस्थान राज कौशल पोर्टल पर नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें?
Shaala Darpan Portal Rajasthan – विशेष बातें
योजना का नाम | शाला दर्पण राजस्थान 2023 Shala Darpan Rajasthan 2023 |
योजना का नाम | शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कैसे करें ? 2023 How to apply on Shala Darpan Portal? |
योजना शुरुकर्ता | शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार |
विभाग | Government of Rajasthan School Education Department Rajasthan Council of School Education |
पोर्टल लाभ | राजस्थान के शिक्षा विभाग के सभी जानकारी प्राप्त प्रदान करना |
आवेदन | ऑनलाइन |
पोर्टल का उद्देश्य | राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग को बेहतर बनाना |
राज्य में शुरू | केवल राजस्थान |
ऑफिसियल पोर्टल | www.rajshaladarpan.nic.in |
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal Rajasthan)
राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की जानकारियों और सूचनाओं में पारदर्शिता लाने के उदेश्य से राजस्थान सरकार ने शाला दर्पण पोर्टल (rajshaladarpan.nic.in) की शुरूआत की है। राजस्थान के शिक्षा विभाग के इस आधिकारिक पोर्टल पर जो टीचर छात्रों को पढ़ा रहे है उन शिक्षकों का फोटो सहित बायोडाटा, स्कूलों की कार्यप्रणाली व गतिविधियाँ, चयनित शिक्षकों की जानकारी, स्कूल की सभी सुविधाओं के बारे जानकारी आसानी घर बैठे प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए राजस्थान के अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
अगर आप राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के शिक्षा विभाग की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास शाला दर्पण पोर्टल लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना चाहिए, लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए राजस्थान के नागरिकों को शाला दर्पण पोर्टल पर पजीकरण करना होगा. शाला दर्पण राजस्थान रजिस्ट्रेशन (Shala Darpan Rajasthan Registration) की विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के लाभ व विशेषताएं
राजस्थान के नागरिक Shala Darpan Portal Rajasthan के माध्यम से निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है-
- इस पोर्टल के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधि पर नजर रख सकते है।
- पोर्टल के जरिए माता-पिता कुल उपस्थिति, पिछले और नए कार्य रिकॉर्ड चेक कर सकते है।
- ऑफिसियल पोर्टल के जरिए अभिभावक और स्कूलों के बीच पारदर्शिता आएगीै।
- पोर्टल पर लॉगिन के जरिए स्कूल और उससे जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैै।
- राजस्थान के शिक्षा विभाग की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगीै।
Shala Darpan Portal पर उपलब्ध सेवाएं
Services Available on Shala Darpan Portal: राजस्थान सरकार द्वारा विकसित किये गए Shala Darpan Portal पर जो सेवाएं उपलब्ध है वे कुछ इस प्रकार है –
- Search School :- इस पोर्टल का उपयोग कर राजस्थान के नगरिक आसानी से राज्य के स्कूल जैसे – Secondary School, Subject Wise School, Modal School, School With Hostel, English Medium School आदि आसानी से सर्च कर सकते है.
- School Report :- राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर आप प्रदेश के अलग-अलग स्कूल की रिपोर्ट स्कूलों के अनुसार सर्च कर सकते है.
- Student Report :- इस ऑफिसियल पोर्टल पर Category Wise Enrollment, Class Wise Enrollment, Gender wise आदि को स्टूडेंट्स वाइज रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है
- Staff Report :- इस पोर्टल पर Teachers in school, Principal in School ,Headmaster in school आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते ह.
- Staff Corner Window :- Know your School, Know Staff Details, Helpdesk, Transfer schedule, Transfer order
शालादार्पण पर पंजीकरण की प्रक्रिया
राजस्थान शालादार्पण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले सरकार द्वारा जारी निर्देश को अवश्य पढ़ें. जिससे शालादार्पण पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करने में सहायता मिलेगी. तो चलिए जानते है राजस्थान शाला दर्पण पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Step – 1 शालादार्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
शालादार्पण पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले शालादार्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए निम्न्लिखित चरणों का प्रयोग कर सकते है-
- शालादार्पण पंजीकरण के लिए सबसे पहले आवेदकों को सबसे पहले शालादार्पण पोर्टल को ओपन कर
- पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध “Applicant Registration” बटन पर क्लिक करें
- शाला दार्पण पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक का सही मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी होना चाहिए
- यहाँ पर एप्लिकेशन आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- अब “Register” बटन पर क्लिक करें
- दर्ज मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- ओटीपी दर्ज को “Verify” कर “Continue” बटन पर क्लिक करें.
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त जो जायेंगे.
Step – 2 शालादार्पण पोर्टल पर लॉगिन
- राजस्थान शालादार्पण पोर्टल पर उपलब्ध “Candidate Login” बटन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर Login पेज खुलकर आएगा जहाँ पर यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगिन करें.
- Login पेज पर आपको “Forget UserID” “Forget Password” बटन भी मिलेगा जो लोग अपनी लॉगिन id-पासवर्ड भूल चुके है वे पुनः प्राप्त कर सकते है.
Step – 3 शालादार्पण पोर्टल डैशबोर्ड
राजस्थान शाला दार्पण पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद एक डैशबोर्ड प्राप्त होगा जिसपर आवेदकों को आवेदक प्रोफ़ाइल, दस्तावेज़ अपलोड, दस्तावेज़ सत्यापन की स्थिति, स्लॉट विवरण, सूचनाएं आदि विवरण जानने की सुविधा मिलेगी जो एक ट्रैकर के रूप काम करेगी.
शाला दर्पण मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करें?
Download Shaala Darpan Mobile App :- शाला दर्पण मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स, शिक्षक, अभिभावक व स्कूल प्रशासन निम्न्लिखित स्टेप को फॉलो कर सकते है-
- Shaala Darpan Mobile App डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर मोबाइल में ओपन करें
- गूगल प्ले स्टोर से शाला दर्पण एप्लीकेशन को सर्च करें
- अब आप शाला दर्पण ऍप को अपने मोबाइल में इंस्टाल करें
- मोबाइल एप्लीकेशन में यूजरनेम पासवर्ड के माध्यम लॉग कर
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूलों की जानकारी कैसे प्राप्त करें?
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से विकसित किए गए शाला दर्पण पोर्टल पर निम्न्लिखित चरणों के माध्यम से स्कूलों की समस्त जानकारी कैसे प्राप्त करें?
- सर्वप्रथम शाला दर्पण के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Citizen Window विकल्प पर क्लिक करें
- नए पेज पर स्कूल खोजे, स्कूल की रिपोर्ट, छात्र की रिपोर्ट, और स्टाफ की रिपोर्ट विकल्प का चयन करें
- दिए गए विकल्प पर क्लिक करने पर स्कूल का अपडेट डाटा चेक कर सकते हैं।
- स्कूल का अपडेट डाटा चेक PIN नंबर दर्ज कर GO पर क्लिक करें
जिलेवार राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल
शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? / How to Apply on Shaala Darpan Portal? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
शाला दर्पण हेल्पलाइन डिटेल्स
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल / Shala Darpan Portal Rajasthan से जुडी किसी भी जानकारी के लिए नीचे दी गई फ़ोन नंबर और मेल-id दोनो प्राप्त कर सकते है.
Rajasthan Council of School Education,
Shiksha Sankul, JLN Marg,
Jaipur Rajasthan 302017.
0141-2700872
[email protected]
Integrated ShalaDarpan, Rajasthan (FAQs)
Q1. शाला दर्पण पोर्टल क्या है?Ans. राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल एक वेब पोर्टल है जिसपर सरकारी स्कूलों और शिक्षा स्टाफ, इंटरनशिप आदि की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. Q2. शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लिस्ट कैसे देखें?Ans. शाल दर्पण पोर्टल पर स्कूल लिस्ट चेक करने के लिए आपको पहले शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी इस लेख पर दी गई है. Q3. Shala Darpan internship कैसे चेक करे?Ans. राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए शाला दर्पण इंटरनशिप / Shala Darpan Internship चैक करने के लिए पोर्टलपर उपलब्ध इंटरनशिप आइकॉन क्लिक करना होगा। Q4. Shala Darpan School Search कैसे करे?Ans. राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए स्कूल सर्च करने के लिए होम पेज पर उपलब्ध मेनू टैब में School in Rajasthan पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी मिल जाएगी.
एकीकृत शाला दर्पण, राजस्थान / Integrated ShalaDarpan, Rajasthan से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply