राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट 2023 / Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List / Rajasthan Food Security List / राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट : राजस्थान सरकार द्वारा गरीब, मजदूर, आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान / Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के तहत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करती है. खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जिनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2023 राजस्थान में है. जिसको समय समय पर जारी किया जाता है. राजस्थान में निवास करने वाले जिन गरीब तथा बीपीएल परिवारों का राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है तो वे नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (Rajasthan Khadya Suraksha Yojana) आवेदन कर सकते है. तो चलिए जानते है कि राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना कैसे आवेदन करें?

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान / Khady Suraksha Yojana List Rajasthan को ऑनलाइन चेक करने के लिए सरकार के एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसका उपयोग कर राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट राजस्थान / Khady Suraksha List Rajasthan में आसानी से देख सकते है. इस योजना के जिन लाभार्थी परिवारों को खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे चेक करना नहीं आता है, तो वे इस लेख को आखिर तक पढ़ें.
Rajasthan Food Security Scheme (NFSA)-कुछ खास बातें
लेख | राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम कैसे देखें? Rajasthan Khady Suraksha Yojana List Kaise Dekhen |
योजना | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (year) |
योजना शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
उदेश्य | राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना |
योजना लाभ | राजस्थान सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलो गेहूं |
श्रेणी | Raj Govt Yojana 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल लिंक्स | https://food.raj.nic.in |
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 का उद्देश्य
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना / Food Security Scheme Rajasthan का मुख्य उदेश्य राजस्थान राज्य में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सस्ती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करना है.
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान कैसे देखें
राजस्थान के निवासियों को खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम चेक (Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List Check Online) करने की जानकारी स्टेप by स्टेप नीचे इस लेख में दी गई है. उसपर एक नजर डालें
स्टेप-1 राजस्थान खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट को ओपन करें
राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट 2023 में नाम चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में टाइप कर ओपन करें. खाद्य सुरक्षा के ऑफिसियल पोर्टल को गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप कर सर्च करें या फिर डायरेक्ट लिंक के जरिये खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें. वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
स्टेप-2 राशन कार्ड्स का चयन करें
खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के पश्चात पोर्टल के होम पेज पर दिए राशन कार्ड ऑप्शन करने पर “Ration Card Details On State Portals” लिंक दिखाई देगा ऊपर क्लिक करे.
स्टेप-3 राजस्थान राज्य का चयन करें
स्क्रीन पर “Ration Cards/Beneficiaries under NFSA” वेब पेज खुलकर आएगा जिसपर देश के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगे उनमें से राजस्थान राज्य को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 अपने जनपद को सलेक्ट करें
राजस्थान राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राजस्थान से सम्बंधित जितने भी जिले है उनकी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी उसमें से अपने जिले को सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 अपने एरिया का चयन करें
अब जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर सभी राशन कार्ड एरिया के नाम पर दिखाई देने लगेंगे उनमें से अपने एरिया को सेलेक्ट करे.
स्टेप-6 राशन दुकान (FPS) का चयन करें
एरिया सलेक्ट करते ही आपके सामने उस एरिया से सम्बंधित जीतनी भी सरकारी राशन की दुकान संचालित उन सभी का नाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा. उस लिस्ट में से अपनी दुकान का नाम खोज कर सेलेक्ट करें.
स्टेप-7 खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान चेक करें
अपने एरिया की राशन की दुकान पर क्लिक करते ही आपके सामने खाद्य सुरक्षा लिस्ट 2023 राजस्थान खुल जाएगी. नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकते है.
खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2023 में नाम चेक करने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाना है. उसके बाद मेनू में दिए राशन कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद राज्यों की लिस्ट में से राजस्थान को खोजकर सेलेक्ट करना होगा उसके बाद क्रमशय अपने जनपद, एरिया, राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना होगा. इस तरह राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी. उसमें आप अपना नाम देख सकते है.
जिलेवार नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान
राजस्थान के नागरिक जिलेवार नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम में खोजने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
खाद्य सुरक्षा लिस्ट 2023 राजस्थान चेक करने की जानकारी चरणवद्ध तरीके से इस लेख में दी गई है उसको ध्यानपूर्वक पढ़कर राजस्थान का कोई भी नागरिक बिना किसी परेशनी के घर बैठे राजस्थान खाद्य सुरक्षा की लिस्ट चेक कर सकता है. अगर अगर आपको खाद्य सुरक्षा राजस्थान से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
राजस्थान खाद्य सुरक्षा नई लिस्ट 2023 चेक करने की जानकारी राजस्थान के नागरिकों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आइये तो इसके अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक पर शेयर जुरूर करें.
Leave a Reply