राजस्थान फ्री आरएससीआईटी / RSCIT Free Course For Female / RSCIT Free Course / RSCIT Free Course For Female Online Apply Form : राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं को इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT Free Course) कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे है. राज्य सरकार इस राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT) कोर्स 2023 के माध्यम से राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेगी. राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना को संचालित करने का मकसद एक ही है, राज्य की गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं और बालिकाएं पैसे की तंगी की वजह से बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने में असमर्थ रहती है उनको राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड(RKCL) के माध्यम से राज्य की सभी महिलाओं बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी इसके अलावा महिलाओं को स्पोकन इंग्लिश एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, फ्री आरएससीआईटी कोर्स, और फ्री आरएस- सीएफए प्रशिक्षण दिया जाएगा. अगर आप राजस्थान की निवासी है आय आप राजस्थान फ्री आरएससीआईटी करता चाहती है तो आगे की जानकरी के लिए इस लेख को आखिर तक पढ़ें.

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठायें है जिनमें एक है राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स फॉर फीमेल / Rajasthan Free Computer Course for Female 2023 जिसका मुख्य उदेश्य राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करा कर उनको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. राजस्थान की इच्छुक और योग्य महिलाएं राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT Free Course) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. कंप्यूटर शिक्षा कोर्स का पूरा खर्च राजस्थान सरकार द्वारा उठाया जाएगा. राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करे? How to Apply Free RSCIT Course Online Form 2023 की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी तो चलिए शुरु करते है.
RSCIT Free Course for Female 2023– कुछ खास बातें
आर्टिकल का नाम | फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करे? RSCIT Free Course For Female Online Apply Form |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
कोर्स का नाम | RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) |
लाभार्थी | राजस्थान की बालिकाएं एवं महिलाएं |
उद्देश्य | कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा प्रदान करना |
प्रशिक्षण अवधि | 3 माह (132 घंटे) |
आधिकारिक वेबसाइट | .myrkcl.com/wcdnew |
Rajasthan Free RSCIT Course का उद्देश्य
वर्तमान समय में हर व्यक्ति कंप्यूटर से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से जुड़ा है क्योकि आज के समय में कंप्यूटर के बिना कोई काम नहीं होता है. वर्तमान समय के अधिकांश कार्यों को कम्प्यूटरीकरण यानी ऑनलाइन हो गये है. इसलिए ऑनलाइन कार्यों जैसे रेलवे टिकट, एयर टिकट, ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) या अपना बिजनेस करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है. इन्ही सब वजहों से राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से राजस्थान फ्री आरएससीआईटी / Rajasthan Free RSCIT Course को शुरू किया है. राजस्थान सरकार द्वारा संचालित RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) Course करने के लिए आवेदन करें और अपने कंप्यूटर ज्ञान को बढ़ाएं.
RSCIT Free Course For Female के लिए पात्रता
राजस्थान सरकार ने RSCIT Free Course के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं निर्धारित की है, वे इस प्रकार है-
- RSCIT Free Course में आवेदन के लिए महला राजस्थान की निवासी होना अनिवार्य है.
- RSCIT Free Course में एडमिशन प्राप्त करने के लिए महिला की उम्र 16 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- RSCIT Free Course के लिए आवेदनकर्ता महिला कम से कम दसवीं उत्तीण होना चाहिए.
RSCIT Free Course For Female के लिए जरुरी दस्तावेज
राजस्थानी स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) फ्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा तय किये गए जरुरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है-
- दसवीं कक्षा का मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर इत्यादि
RSCIT Free Course For Female का समय
राजस्थान सरकार के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित RSCIT Free Course की अवधि 3 महीना यानी (132 घंटा) निर्धारित की गई है. राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT Free Course) की अवधि को पूरा करने बाद विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो 100 नंबर की होती है. जिसमें 40% नंबर लाना अनिवार्य है. इस परीक्षा का आयोजन Practical Exam और दूसरा Written Exam के रूप में की जाती है. Practical Exam 30 नंबर का होता है जिसमें 12 नंबर प्राप्त करने होते है जबकि Written Exam 35 प्रश्नो के साथ 70 नंबर का होता है जिसमें कि 28 नंबर लाना अनिवार्य है. राजस्थान फ्री आरएससीआईटी की अवधि एक घंटा तय की गई है.
फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करे?
राजस्थान की जो महिलाएं फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहती है वे नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी को अवश्य पढ़ें. ताकि आपको पाता चल सके कि फ्री आरएससीआईटी कोर्स आवेदन कैसे करें? (How to Apply Free RSCIT Course Online Form 2023) आइये जानते है, राजस्थान फ्री आरएससीआईटी के लिए अप्लाई कैसे करें (How to apply for free RSCIT Free Course).
स्टेप 1- फ्री आरएससीआईटी कोर्स की वेबसाइट को खोजें
राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई करने की इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले RSCIT Free Course की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, जिसको आप डायरेक्ट लिंक के जरिये खोल सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
स्टेप 2- फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए आवेदन करें
ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद जन आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर “Send OTP” ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त “OTP” को दर्ज कर कंफर्म बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- RSCIT Free Course के दिशा-निर्देश
अब आपकी स्क्रीन पर आरएससीआईटी फ्री कोर्स 2023 से संबंधित दिशा-निर्देश दिखाई देंगे उनको पढ़कर आवेदन करने के लिए प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- RSCIT Free Course का चयन करें
प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर RSCIT Course की लिस्ट खुलकर आएगी जहाँ पर आपको RSCIT Free Course का चयन करने के लिए “Click Here To Apply Online For RS-CIT Course” पर क्लिक करें.
स्टेप 5- RSCIT Free Course Application Form भरें
अब आपके सामने फ्री आरएससीआईटी कोर्स ऑनलाइन आवेदन फॉर्म / Free RSCIT Course Online Application Form खुलकर आएगा, जिसपर मांगी जानकारी जैसे- क्वालीफिकेशन डीटेल्स, जाति वर्ग इत्यादि को दर्ज कर सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
स्टेप 6- RSCIT Free Course Application Form Validate करें
सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद फ्री आरएससीआईटी कोर्स ऑनलाइन आवेदन फॉर्म वैलिडेट करना होगा.
स्टेप 7- RSCIT Free Course Form का प्रिंट आउट निकालें
फ्री आरएससीआईटी कोर्स ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इस अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
Rajasthan RSCIT Course के बारे में
राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं को IT Education के प्रति प्रोत्साहित करने के उदेश्य से 25 अप्रैल 2008 को शुरु किया है. जिसमें Microsoft Office, Ms-excel, Ms-PowerPoint, Ms-word आदि की शिक्षा प्राप्त कर सकते है. हर साल Rajasthan RSCIT course में एडमिशन लेने के लिए लाखों महिलाएं आवेदन करती है. Rajasthan RSCIT Course के तहत शिक्षा लेने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाता है.
राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना के ऑफिसियल वेबसाइट लिंक
Apply Online | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Website Official | Myrkcl |
जिलेवार राजस्थान फ्री आरएससीआईटी फॉर फीमेल अप्लाई ऑनलाइन
राजस्थान राज्य में निवास करने वाली महिलाएं अपने जिले के में फ्री आरएससीआईटी फॉर फीमेल अप्लाई ऑनलाइन / Free RSCIT for Female Apply Online कर सकती है जिसकी जानकरी नीचे दी गई है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स / Rajasthan Free RSCIT Courseसंबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें. अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट कर पूछ सकते है.
Leave a Reply