पालनहार योजना राजस्थान | Palanhar Yojana Rajasthan | राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन | Palanhar Yojana List : राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अनाथ, आश्रित और गरीब बच्चों के पालन-पोषण, वस्त्र एवं शिक्षा एवं अन्य आवश्यक सुवधाएं प्रदान करने के उदेश्य से राजस्थान पालनहार योजना को शुरू किया है. जिसके तहत उन गरीब अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनके माता पिता की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार / परिचित / रिस्तेदार पालनहार बनाकर उनकी परवरिश करना चाहते है. पालनहार योजना राजस्थान / Palanhar Yojana Rajasthan 2023 के तहत अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार अनाथ बच्चे की परवरिश के लिए पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक 500 रूपये प्रतिमाह की दर से भुगतान करती है तथा तथा का स्कूल में दाखिला होने के बाद बच्चे की उम्र 18 वर्ष की होने तक 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा जूते, कपडे, स्वेटर, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु 2000 रूपये प्रति वर्ष उपलब्ध कराया जाता है. पालनहार योजना राजस्थान से जुडी अन्य जानकारी के लिए इस लेख को आखिर तक पढें.

राजस्थान द्वारा संचालित फलाहार योजना राजस्थान का लाभ प्राप्त करने के लिए पालनहार परिवार द्वारा आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता है. इसलिए पालनहार परिवार को फलाहार योजना राजस्थान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत होना चाहिए अगर जो फलाहार परिवार फलाहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के तरीके से अवगत नहीं है उनके लिए हमने इस लेख में फलाहार योजना आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है. Read – Chiranjeevi Yojana Card Download
Palanhar Scheme Rajsthan – कुछ खास बातें
आर्टिकल | पालनहार योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for Palanhar Yojana Rajasthan? |
आर्टिकल का नाम | पालनहार योजना |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | click here |
पालनहार योजना क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना (Rajasthan Palnhaar Yojna) के माध्यम से राज्य के अनाथ बच्चो को आर्थिक मदद दी जाती है. जिसकी शुरुआत 8 फरवरी 2005 को हुई थी. जब से इस योजना की शुरआत हुई है तबसे इस योजना में कई बार संसोधन हो चूका है. जब यह योजना शुरू हुई थी तब इसमें सिर्फ अनुसूचित जाति के बच्चो को समंलित किया गया था लेकिन बाद में इस योजना में संसोधन करने के बाद सारे अनाथ बच्चो को योजना में रखा गया है.
पालनहार योजना का लाभ
जिन बच्चो के सिर से माता पिता का साया उठ जाने की वजह से जो आर्थिक संकट उत्पन्न होता है जिससे बच्चे की शिक्षा, परवरिश में समस्या आती है. इस आर्थिक समस्या को हल करने के उदेश्य से पालनहार योजना को शुरू किया है. इस योजना के लिए राज्य के बच्चे ही पत्र होंगे.
- 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु 750 रुपये प्रतिमाह (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य)
- 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु 1500 रुपये प्रतिमाह (विद्यालय जाना अनिवार्य)
- वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोड़कर)
पालनहार योजना के लिए पात्रता
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चो के लिए पालनहार योजना को शुरु किया गया था जिसके लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए-
- अनाथ बच्चे
- न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड/ आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
- नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
- पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
- एड्स पीडित माता/पिता की संतान
- कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
- विकलांग माता/पिता की संतान
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला की संतान
पालनहार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज का विवरण
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- पालनहार का आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- विद्यालय में अध्यनरत होने का प्रमाण-पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पालनहार योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करे?
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना राजस्थान में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें-
- पालनहार योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले Social Justice and Empowerment Department के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर राजस्थान पालनहार योजना का Palanhar Yojana Application Form PDF File को डाउनलोड करना होगा.
- पालनहार योजना फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच करें.
- राजस्थान पालनहार योजना आवेदन फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास, ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी के पास या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करें, इस प्रक्रिया से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप – Click Here
Rajasthan Palanhar Yojana Status
राजस्थान पालनहार योजना स्टेटस चेक कैसे करें की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है जिसको फॉलो कर आप घर बैठे आसानी से Rajasthan Palanhar Scheme Status Check कर सकते है. तो चलिए जानते है राजस्थान पालनहार योजना 2023 पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें.
- पालनहार योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध ई-सर्विसेज सेक्शन में दिए पालनहार पेमेंट स्टेटस के ऑप्शन का चयन करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
- यहाँ पर एकेडमिक ईयर, भामाशाह नंबर या एप्लीकेशन आईडी और कैप्चा कोड डालकर गेट स्टेटस पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पालनहार योजना 2023 पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो जायेगा.
राजस्थान पालनहार योजना हेतु संपर्क सूत्र
Contact Details for Rajasthan Palanhar Yojana : पालनहार योजना राजस्थान के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया में आने वाली परेशानी या राजस्थान पालनहार योजना भुगतान संबंधी समस्या के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
हेल्पलाइन नंबर – 01412226604
जिलेवार राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान के किस जनपद की पालनहार योजना (Palanhar Yojana Rajasthan) के लिए आवेदन कर सकती उसका विवरण नीचे दिया गया है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
Leave a Reply