राजस्थान डिग्गी योजना | Rajasthan Diggi Anudan Yojana | Rajasthan Diggi Yojana Online Apply : जल संरक्षण को बढ़ावा देने और राज्य के किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करने के उदेश्य से राजस्थान सरकार ने राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में डिग्गी बनवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. क्योकि वित्तीय रूप से कमजोर किसान सिचाई के लिए अपने खेत में डिग्गी का निर्माण नहीं करा पाते है. जिसकी वजह से राजस्थान के किसानो की फसल बर्बाद हो जाती है. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार डिग्गी निर्माण के लिए 75 से 80 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. अगर राजस्थान के किसान है और अपने खेत में डिग्गी बनवाना चाहते है आज ही आवेदन करें.

राजस्थान हमेशा सूखे की समस्या से ग्रसित रहता है जिसकी वजह से राजस्थान के किसान फसलों की सिंचाई करने के लिए काफी कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए राजस्थान डिग्गी योजना में आवेदन कर सकते है. डिग्गी योजना आवेदन कैसे करें ? Rajasthan Diggi Subsidy कैसे प्राप्त करें? डिग्गी योजना के लिए पात्रता क्या है? के अलावा आवेदन के लिए कौन कौन से जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है इन सब की जानकारी के लिए इस लेख को आंत तक जरूर पढ़ें
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2023 के बारे में जरुरी जानकारी
योजना का नाम | राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना 2023 Rajasthan Diggi Anudan Yojana |
योजना का नाम | राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना आवेदन Rajasthan Diggi Anudan Yojana Apply Online |
योजना शुरुकर्ता | राजस्थान सरकार द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान |
उद्देश्य | राज्य में नहरी क्षेत्र में डिग्गी का निर्माण करना |
अनुदान | 75 से 85% तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
डिग्गी अनुदान योजना क्या हैं?
Diggi Anudan Yojana kya hai : राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली डिग्गी अनुदान योजना (Rajasthan Diggi Anudan Yojana) एक ऐसी लोकप्रिय योजना है जिसके तहत किसनो को सिचाई के लिए होने वाली समस्या को कुछ हद तक कम किया जाए रहा हैं. राज्य सरकार अपनी इस योजना के माध्यम से किसानो के खेतों में डिग्गी यानी तालाब बनाने के लिए वित्तीय अनुदान प्रदान करेगी. जिससे सिचाई की समस्या से कुछ हद तक निजात प्राप्त की जा सकती है. तो चलिए जानते है डिग्गी अनुदान योजना के बारे में और अधिक –
डिग्गी अनुदान योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- Rajasthan Diggi Anudan Yojana के तहत राज्य के किसानो को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करना
- इस योजना के तहत नहरी क्षेत्र वाले वाले जिलों में डिग्गी का निर्माण कर सिचाई सुविधा उपलब्ध करना है.
- डिग्गी अनुदान योजना के तहत किसानों को डिग्गी बनाने पर 75 से 85% तक का अनुदान दिया जाएगा
- योजना के तहत किसानो को 3 लाख रुपए तक की अनुदान राशि मिलेगी
- राज्य के किसान अपने खेत में डिग्गी बनवाकर पानी एकत्रित कर फसल की सिचाई कर सकते है
- राजस्थान के जिन किसानो के पास 5 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है वे किसान आवेदन कर सकते है.
- आवेदन करने के बाद अनुदान राशि लगभग 45 दिनों के अंदर आवेदक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी
Rajasthan Diggi Subsidy Yojana के लाभ हेतु पात्रता
डिग्गी निर्माण के लिए डिग्गी अनुदान योजना राजस्थान के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों किसानो के किसनो को सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा.
- आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास काम से कम 0.5 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
- सभी वर्ग के लोग डिग्गी निर्माण के आवेदन कर सकते है.
डिग्गी अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास निम्मलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- सिंचाई जल स्रोत के दस्तावेज
- खेत का नक्शा
- जमाबंदी की नकल
- आधार / राशन / भामाशाह कार्ड
- आवेदक निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
Rajasthan Diggi Anudan Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के तहत डिग्गी निर्माण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है. राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी सरल और आसान भाषा में नीचे इस लेख में दी गई है.
- राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Official Website पर विजिट करें.
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद “किसान” विकल्प पर जाएँ.
- “किसान” ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर ड्राप डाउन खुलकर आएगा.
- जो ड्राप डाउन वेब पेज ओपन होगा उस पर “डिग्गी “ लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर “डिग्गी “ वेब पेज खुलकर आएगा जिस पर “आवेदन करने के लिए यहाॅ क्लिक करें” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने किसान/नागरिक लॉग इन वेब पेज खुलकर आएगा.
- जो वेब पेज खुलकर आएगा “एसएसओ आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें” एवं “जन आधार आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें” दो ऑप्शन मिलेंगे.
- अपने अनुसार लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद “New Application” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थानडिग्गी योजना फार्म मिल जाएगा.
- डिग्गी फार्म को ध्यानपूर्वक भरकर सभी दस्तावेज अपलोड करें
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा उसको संभाल कर रखें.
- एप्लीकेशन नंबर आवेदन पत्र की स्थिति चेक करने के लिए उपयोग किया जायेगा.
- इस तरह आप राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
जिलेवार राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना राजस्थान
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How to Apply for Rajasthan Diggi Subsidy Yojana? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान डिग्गी अनुदान योजना / Rajasthan Diggi Subsidy (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply