राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम (Young Interns Program (YIP) – Rajasthan) : प्रतिभाशाली और प्रगतिशील युवाओं को सरकारी विभागों के कार्यक्रमों, योजनाओं और परियोजनाओं में काम करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए राजस्थान इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदन कर सकते है. जिसको राजस्थान सरक़ार ने समस्त राज्य में लागू किया है. Rajasthan Young Intern Program (YIP) के तहत राज्य के युवा अपने कौशल को निखार सकते है. अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले यंग इंटर्न प्रोग्राम के लिए आवेदन करना होगा यंग इंटर्न प्रोग्राम में आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पंहुचा रहे है.

राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम
राजस्थान सरक़ार द्वारा योवओं के लिए चलाई जा रही यंग इंटर्न प्रोग्राम (वाईआईपी) योजना आपको को नौकरी देने की कोई गारंटी नहीं है. यह केवल एक इंटर्नशिप कार्यक्रम है जिसको सरक़ार किसी भी समाप्त कर सकती है. यंग इंटर्न प्रोग्राम पत्रता, आवश्यक कागजात, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी आदि की विस्तृत जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम का अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम / Rajasthan Young Intern (YIP) |
लेख | राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें? How to apply for Rajasthan Young Intern Program? |
लाभ |
|
लाभार्थी | राजस्थान के युवा निवासी |
विभाग | सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार |
आवेदन का तरीका | |
आधिकारिक वेबसाइट | सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार |
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम के बारे में
- राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए राजस्थान सरकार यंग इंटर्न प्रोग्राम लेकर आई है।
- राजस्थान की कल्याणकारी योजनाओ में से एक है जिसको वर्ष 2023 में शुरू किया गया है।
- योजना से राज्य के पढ़े लिखे और बेरोज़गार युवओं को लाभान्वित किया जायेगा।
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम का लाभ राज्य के हर वर्ग के युवाओं को दिया जायेगा।
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत पढ़े लिखे युवाओं राजस्थान सरकार के विभागों में काम करने का मौका दिया जायेगा।
- सांख्यिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा यंग इंटर्न प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है।
- योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को काम करने का तरीका आएगा और उनके कौशल में भी बृद्धि होगी।
- चयनित इंटर्न को सरकारी विभागों में 1 साल के लिए इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जायेगा
- यंग इंडिया प्रोग्राम के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवा इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
- निम्नलिखित संकाय से उत्तीर्ण यंग युवा राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत आवेदन कर सकते है :-
- इंजीनियरिंग
- मेडिकल
- विधि
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- यंग इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटरशिप करने के लिए आवेदक के पास अपना लैपटॉप और इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम में 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के राजस्थानी युवा ही आवेदन कर सकते है।
- यंग इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटरशिप करते समय उम्मीदवार को 30,000/- रूपये प्रति माह का वेतन दिया जायेगा।
- वेतन के अतरिक्त इंटर्न को 2,500/- रूपये प्रति माह लैपटॉप और इंटरनेट के लिए दिए जायेंगे।
- राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटर्न को कुल 32,500/- रूपये प्रति माह का वेतन राज्य सरकार देगी।
- निम्नलिखित माध्यम से Young Intern Program के लिए आवेदन कर सकते है :-
- इस तरह आप राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम / How to apply for Rajasthan Young Intern Program? में आवेदन कर सकते है।
राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम की अवधि
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम की अवधि दो साल की होगी।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम में एक-एक साल के दो चरण होंगे।
- प्रथम चरण के समाप्त होने के बाद इंटर्न के काम का मूल्याकन किया जाएगा।
- इंटर्न का काम संतोजनक पाया जाता है तो इंटर्न को अगले चरण के लिए प्रमोट कर दिया जायेगा।
- इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को महीने की 1 और वर्ष की 12 छुट्टी प्रदान की जाएगी।
राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम पात्रता मापदंड
राज्य के युवाओं को राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम / Rajasthan Young India Program के तहत इंटर्नशिप के लिए निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा:-
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में न्यूनतम 60% अंकों के स्तनाक उत्तीर्ण हो।
- निम्नलिखित संकाय से उत्तीर्ण युवा इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है :-
- इंजीनियरिंग
- मेडिकल
- विधि
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- कंपनी सेक्रेटरी
राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
- निवास का प्रमाण
- आयु का प्रमाण पत्र
- जन-आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शिक्षा से सम्बन्धित दस्तावेज़
- अनुभव से संबंधी डॉक्यूमेंट (अगर है तो)
- बैंक खाते का विवरण
यंग इंडिया प्रोग्राम के तहत वेतन
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम के तहत मिलने वाले वेतन के बारे में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-
- चयनित प्रशिक्षुओं को हर महीने 30,000/- हज़ार वेतन दिया जायेगा।
- लैपटॉप और कनेक्टिविटी के लिए प्रति महीने 2500/- का भुगतान किया जायेगा।
- प्रत्येक प्रशिक्षु को हर महीने एक आकस्मिक अवकाश देने का प्रावधान दिया जायेगा।
यंग इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटर्न की तैनाती
- प्रशिक्षुओं को उनकी पसंद के जिलों/मंडल के कार्यालयों में आवंटित किया जाएगा। जिले के लिए संबंधित जिला कलेक्टर के मेंटर और संभागीय मुख्यालय के लिए संभागीय आयुक्त इंटर्न को इंटर्नशिप कार्य सौंपने के लिए जिम्मेदार होंगे।
- संरक्षक/नोडल अधिकारी/पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में, प्रशिक्षु चल रही परियोजनाओं/योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उसे सौंपे गए सभी कार्य करेगा।
यंग इंडिया प्रोग्राम का लाभ लेने आवेदन
- इंटर्नशिप के लिए राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र के जरिए से आवेदन कर सकते है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के SSO Portal के जरिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदक को सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।
- यंग इंडिया प्रोग्राम पंजीकरण जन-आधार कार्ड या जीमेल के जरिए आवेदन कर सकते है।
- पंजीकरण के बाद प्राप्त होने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड से SSO Portal लॉगिन करें
- यंग इंडिया प्रोग्राम आवेदन पत्र का चयन करना होगा।
- राजस्थान यंग इंडिया प्रोग्राम आवेदन पत्र भरने के बाद आवशयक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद यंग इंटर्न प्रोग्राम का आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों द्वारा आवेदन पत्र और समस्त दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
- योजना के पात्र लाभार्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- पात्र लाभार्थियों को चयन करने का निम्नलिखित मापदंड से होगा :-
- इंटेंट राईट अप :- 50 अंक
- ग्रुप डिस्कशन :- 50 अंक
- व्यक्तिगत साक्षात्कार :- 100 अंक
- उम्मीदवारों का चयन इन्ही अंकों के आधार पर किया जायेगा
- यंग इंटर्न प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए से सूचित किया जायेगा
- पात्र लाभार्थी इंटर्नशिप के लिए यंग इंटर्न प्रोग्राम में ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
- यंग इंटर्न प्रोग्राम का ऑफलाइन आवेदन पत्र को जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
- आवेदन पत्र को भरकर समस्त दस्तावेज़ों के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा करवा दें
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम महत्वपूर्ण आवेदन पत्र
यंग इंटर्न प्रोग्राम में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक जरिए राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम ऑफलाइन आवेदन पत्र
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्प लाइन नंबर
राजस्थान सरकार द्वारा युवओं के लिए चलाए जा रहे राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम की जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्य के युवा Rajasthan Young Intern Program Helpline Number से संपर्क कर सकते है.
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2850229.
- राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected].
- सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार, जना भवन, तिलक मार्ग,
जयपुर राजस्थान, 302005.
जिलेवार राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम / Rajasthan Young Intern Program Apply Online की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान यंग इंटर्न प्रोग्राम / Rajasthan Young Intern Program Scheme से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply