पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान | Pashu Kisan Credit Card Scheme Rajasthan : राजस्थान के जो लोगों पशुपालन व्यवसाय से जुड़े है उनके लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड राजस्थान (Pashu Kisan Credit Card Rajasthan) को शुरू किया है, जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से पशु खरीद सकते है. इसा योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राजस्थान के नागरिकों को पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करना है. अगर आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड राजस्थान का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड / Rajasthan Pashu Kisan Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में पता चल जायेगा.

केंद्र और राज्य सरकारें पशुपालकों के लिए समय समय बिभिन्न प्रकार की योजनाए लेकर आती है जिनसे पशुपालकों को पशु खरीदने में आसानी हो जाती है. इसी क्रम में राजस्थान की सरकार राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लेकर आई है. आइये जाते है राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कैसे आवेदन करते है.
Also Read – Rajasthan Berojgari Bhatta
Rajasthan Animal Kisan credit Card Scheme – Overview
लेख का प्रकार | राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं How to apply Rajasthan Pashu Kisan Credit Card online. |
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान |
उद्देश्य | राजस्थान के पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करना |
प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन कहां करेंगे | बैंक में जाकर |
राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य
पशु किसान क्रेडिट कार्ड राजस्थान जारी करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसान और पशुपालकों के लिए 160000 रूपये की राशि उपलब्ध करना है जिससे वे पशु खरीदकर अपने जीवन यापन को बेहतर बना सकते है. इस योजना का लाभ इन किसानो को दिया जायेगा जो बागवानी, डेरी पालन, मत्स्य पालन आदि खोलना चाहते है.
Rajasthan Pashu Kisan Credit Card के लिए पात्रता
राजस्थान सरकार ने Rajasthan Pashu Kisan Credit Card आवेदन के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किये जिनको आपको पूर्ण करना होगा.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- लाभ लेने के लिए शुओं का बीमा करवाना करना आवश्यक है.
- आवेदक किसान का बैंक खता होना अनिवार्य है जो आधार से लिंक हो.
- राजस्थान पशु लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए खुद की जमीन होना आवश्यक है.
राजस्थान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जरुरी दस्तावेज
राजस्थान पशु क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदक किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- पशु हेल्थ सर्टिफिकेट
- मूल निवास का प्रमाण पत्र
- पशु का बिमा प्रमाण पत्र
- बैंक खाते कि पासबुक
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि
राजस्थान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कौन लाभार्थी होगा?
राजस्थान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ निम्नलिखित लोग प्राप्त कर सकते है-
- फार्मर पोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर) ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप
- वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
- समुद्री मछली पालन
- सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर
- लायबिलिटी ग्रुपमुर्गी पालन
- दुग्धालय फार्मर डेरी फार्मर इत्यादि
राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?
राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- आवेदक किसान सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए
- बैंक शाखा जाने के बाद Pashu Loan Yojana Application Form Rajsthan मांगे.
- Rajasthan Pashu Loan Yojana Application Form में पूछी गई जानकरी दर्ज करें.
- Pashu Loan Yojana Application Form भरने के बाद जरुरी डॉक्यूमेंट संग्लन करें.
- सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आवेदन पत्र बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देंगे.
- आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद बैंक अधिकारी आपके आवेदन पत्र की जांच करेंगे
- आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपके बैंक खाते में 5 दिन से लेकर 10 दिनों के भीतर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
- इस प्रक्रिया से राजस्थान किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन / Rajasthan Kisan Pashu Credit Card Scheme Application कर सकते हैं.
राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
- इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन दिया जयेगा.
- इस कार्ड को आवेदक बैंक में डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है.
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के अंतर्गत गाय खरीदने के लिए 40,783 रूपए और भैंस को 60,249 तक लोन दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत 1.60 लाख रूपए तक का लोन बिना Collateral security के दिया जायेगा.
- इस योजना के तहत लोन 7% ब्याज की दर से दिया जाएगा अगर समय पर लोन नहीं चुका पाए तो 3% ब्याज देना होगा
- 3 लाख से अधिक की लोन राशि लेने पर 12% का ब्याज देना होगा
जिलेवार राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
Rajasthan Animal Kisan credit Card Scheme | Status | Online Apply करने के की जानकारी जिलेवार करने के लिए नीचे दी गई तालिका में देख सकते है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Rajasthan Pashu Kisan Credit Card Scheme करने की जानकारी आपको पसंद आई है तो इसको अपने मित्रों के साथ शेयर करें, अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल पके मन में आ रहा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply