PVC Aadhaar Card Online Order: पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) साधारण आधार कार्ड की ही एक नवीनतम रूप है. पीवीसी आधार कार्ड मजबूती और सुरक्षा की दृष्टि के हिसाब से बेहतर माना जाता है. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आप आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महज 50 रुपये का शुल्क देकर PVC Aadhaar Card Order कर सकते है. आपको बात दे, आधार कार्ड के इस शुल्क में स्पीड पोस्ट का खर्चा भी शामिल होता है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिसियल पोर्टल से pvc Aadhaar card order online kaise karen. इसकी जानकरी नीचे दी गई है उसको एक बार जरूर पढें.

Aadhaar PVC Card 2023: अगर आप पीवीसी आधार की मजबूती के बारे में जानने के बाद पीवीसी आधार (PVC Aadhaar Card Order) बनवाना चाहते है, तो आपको पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करें? इसके बारे में जाना बहुत आवश्यक है. इसके अलावा इस आर्टिकल पर आप Aadhaar Card Apply, Aadhaar Card Status, PVC Aadhaar Card Delivery Time जैसी आदि जानकारी प्राप्त करेंगे. इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Aadhaar PVC Card 2023 – संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | Order Aadhaar PVC Card कैसे करें? |
आधार कार्ड के लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
सम्बंधित मत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
UIDAI का कार्य | भारतीय नागरिकों को पहचान संख्या प्रदान करना |
आधार कार्ड शुरू | 28 जनवरी 2009 |
UIDAI का पूरा नाम | Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) |
Aadhaar की वेबसाइट | uidai.gov.in |
UIDAI ईमेल आईडी | [email protected] |
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर | 1947 |
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथड | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
पीवीसी आधार कार्ड क्या है – Aadhaar PVC Card
Aadhaar PVC Card Online Order : पीवीसी आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card) एटीएम, क्रेडिट और ड्राइविंग की तरह पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) से बने होने की वजह से यह काफी मजबूत होता है. इसलिए यह सालों साल चलता है. अन्य कार्ड्स की तरह आप इसको आपने वॉलेट में आसानी से रख सकते है. यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा शुरू की गई यह नवीनतम सेवा है. जिसको resident.uidai.gov.in पोर्टल पर शुरू किया गया था. अगर आपका आधार कार्ड ख़राब या पुराना हो गया है तो आप यूआईडीएआई (UIDAI) की मदद से पीवीसी आधार कार्ड आर्डर कर सकते है. तो चलिए इस लेख में आगे जानते है कि PVC Aadhaar Card Apply करें.
PVC Aadhaar Card की मुख्य बातें
पीवीसी आधार कार्ड पर अंकित होने वाली आपकी जानकरी निम्नलिखित है. जिस पर आप एक नजर जरूर डालें.
- आपका नाम
- आपकी जन्मतिथि
- पूरा पता
- फ़ोटो
- बॉयोमेट्रिक डाटा के साथ इलेक्ट्रॉनिक चिप
- अद्वितीय QR कोड
PVC Aadhaar Card Order कैसे करें
PVC Aadhaar Card Online Order Kaise Kare: यदि आप आधार कार्ड खो गया है, ख़राब हो गया है या फिर पुराना हो गया है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम इस आर्टिकल में आपको पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने के प्रोसेस के बारे में सम्पूर्ण जानकरी चरणवद्ध तरीके देने वाले है. Aadhaar PVC Card Apply online कैसे करें चलिए नीचे जानते है.
1. सबसे पहले कार्ड धारक आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं.
2. पोर्टल के होम पेज पर “Get Aadhaar” सेक्शन में जाये.
3. यहां आपको “Order Aadhaar PVC Card” विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
4. “Order Aadhaar PVC Card” क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा.
5. जो नया पेज खुला है उसपर “Aadhaar Number/Enrolment ID” दर्ज करने के बाद नीचे दिए कैप्चा को दर्ज करें.
6. इसके बाद “My mobile number is not registered” पर टिक पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” पर क्लिक कर दें.
7. इतना करने के बाद एक नाय पेज खुलेगा जिसपर मोबाइल पर आई OTP को दर्ज कर “Terms and Conditions” पर टिक करते हुए “Submit” बटन पर क्लिक कर दें.
8. इसके बाद “I herby confirm that I have read and understood the Payments/Cancellation/Refund Process.” पर टिक करें और “Make Payment” क्लिक कर दें.
9. पेमेंट करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे आप अपने अनुसार एक पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर पेमेंट कर दें.
10. पेमेंट करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसपर ट्रांसक्शन स्टेटस, SRN, Payment Date &Time, Amount लिखा रहेगा, फिर उसी के नीचे आप कैप्चा दर्ज कर Download Acknowledgement” पर क्लिक कर दें.
यदि आपको “Order Aadhaar PVC Card” करने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप तो आप Aadhaar Card Customer Care Number की मदद ले सकते हैं.
Aadhaar PVC Card Status चेक कैसे करें?
यदि आपने पीवीसी आधार कार्ड आर्डर (Order Aadhaar PVC Card) किया है और उसके स्टेटस जानना चाहते है तो नीचे दिए गए चरणों का उपयोग Aadhaar PVC Card Status कर सकते है.
Aadhaar PVC Card Status ऐसे चेक करें
1. कार्ड धारक सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करे.
2. पोर्टल के होम पर नीचे की तरफ “Get Aadhaar” सेक्शन में जाये.
3. अब “Check Aadhaar PVC Card Order Status” दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
4. इतना करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पर SRN और कैप्चा दर्ज कर सबमिट कर दें.
5. सबमिट करने के बाद उसी पेज पर SRN, आर्डर डेट, करेंट स्टेटस,एयर वे बिल नंबर और डेट ऑफ डिस्पैच से सम्बंधित जानकरी वहाँ दिखाई दे जाएगी.
Aadhaar Card PVC Card Delivery Time
पीवीसी आधार कार्ड करने बाद सबके मान में एक सवाल जरूर आएगा कि मेरा पीवीसी आधार कार्ड कब आएगा (Aadhaar Card PVC Card Kab Ayega) आपको बातें दें कि Aadhaar PVC Apply करने के 5-6 दिन के अंदर Order PVC Aadhaar प्रिंट हो जाता है. इसके बाद इंडिया पोस्ट की डाक सेवा द्वारा आपके पते पर स्पीड पोस्ट पंहुचा दिया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया करीब 15-20 दिन लग जाते है.
आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
- Update Your Aadhaar
- Order Aadhaar PVC Card
- Check Aadhaar/Bank Linking Status
- Voter ID-Aadhaar Link
- Aadhar & Ration Card Linking Online
- e-Aadhar Card डाउनलोड
- Get Missing/Lost Aadhaar Card
Aadhaar Card PVC से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
- Secure QR Code
- Hologram
- Micro text
- Ghost image
- Issue Date & Print Date
- Guilloche Pattern
- Embossed Aadhaar Logo
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Order Aadhaar PVC Card और Aadhaar card pvc status से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply