Pradhan Mantri Awas Yojana Status: पीएमएवाई स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सरकार द्वारा दी गई है. जिसका उपयोग कर पीएमएवाई लाभार्थी अपने प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस आसानी से देख सकते है. इस फैसिलिटी का फायदा लाखों ग्रामीण और शहरी भारतीय नागरिक उठा रहे है. पीएम आवास योजना के लिए भारत सरकार ने कुछ योग्यता निर्धारित की है, उसके तहत ही आपको सब्सिडी दी जाएगी. पीएमएवाई का मुख्य उदेश्य भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले निम्न वर्गीय परिवारों को एक पक्का मकान उपलब्ध करना है.
भारत सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरआत जून 2015 में शुरू हुई थी, तब से इस योजना का लाभ देश के लाखों परिवार उठा चुके है. जिन शहरी और ग्रामीण परिवारों ने PM Awas Yojana 2023 के लिए अप्लाई किया है, और वे PM Awas Yojana Status Check करना चाहते है. ऐसे आवेदनकर्ताओं को इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए. तो चलिए चेक करते है.
PM Awas Yojana Status 2023 – संक्षिप्त जानकारी
लेख का नाम | PM Awas Yojana Status Check Kaise kare |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | देश के गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना |
योजना के तहत देय राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
PMAY योजना शुरू होने की तिथि | 25 जून 2015 |
योजना का विभाग | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
योजना श्रेणी | Sarkari Yojana 2023 |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
PM Awas Yojana Status कैसे चेक करें?
सरकार ने PMAY Application Status Check करने के दो तरीकों का प्रावधान किया है, पहला तरीका है, आवेदक नाम, पिता का नाम तथा मोबाइल नम्बर के के जरिये Pradhan Mantri Awas Yojana Status चेक कर सकते हैं. वही दूसरा तरीका है, PM आवास योजना आवेदक अपनी असेसमेंट आईडी (Assessment ID) के माध्यम से फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं. हम इस लेख में दोनों तरीको से PM Awas Yojana Status कैसे चेक करते है, इसके बारे में बताने वाले है. आइये जाते है-
PM Awas Yojana Status Check By Name
पीएम आवास योजना स्टेटस नाम, पिता के नाम और मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए योजना में आवेदन करने वाले व्यक्तियों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा. तो चलिए जानते है नाम से Pradhan Mantri Awas Status चेक कैसे करते है.
- PM Awas Status Check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- “पीएम आवास योजना एप्लिकेशन स्टेटस” चेक करने के लिए यह क्लिक करे
- Track Your Assessment Status सेक्शन में “By Name, Father’s name & Mobile Number” पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नाय पेज ओपन होगा जिसपर निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी.
- Select – State Name, District Name, City Name
- Enter – Applicant Name, Father Name and Mobile Number
- Press Submit Button
- ऊपर बताये सभी चरणों को फॉलो कर PMAY Application Status खुल जायेगा


PM Awas Application Status Check By Assessment ID
PM Awas Status Check By Assessment ID करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-
- PMAY Application Status Check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- “पीएम आवास स्टेटस” चेक करने के लिए यह क्लिक करे
- Track Your Assessment Status सेक्शन में “ By Assessment ID” पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नाय पेज खुलेगा जिसपर निम्न जानकारी भरनी होगी.
- Enter – Assessment ID and Mobile No.
- Press Submit Button
- सबमिट पर क्लिक करते ही PMAY Status आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.


PM Awas Status – FAQ
एनएचबी – 1800-11-3377, 1800-11-3388 . पर कॉल करें
हुडको को कॉल करें – 1800-11-6163
हुडको – 1800 11 6163
PM Awas Yojana Status से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए PM Awas Yojana Status की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply