मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान / Marriage Certificate Rajasthan / Vivah Parman Patra Rajasthan / Rajasthan Marriage Certificate Download : राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट शादी शुदा लोगों के लिए एक बहुत ही जरुरी क़ानूनी डॉक्यूमेंट जो प्रत्येक नवविवाहित जोड़े की शादी को प्रमाणित करने का अहम् कार्य करता है. राजस्थान सरकार ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया को कम्पूटराइज कर दिया है. ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर राजस्थन के नागरिक घर बैठे राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट आसानी से बनवा सकते है. राजस्थन में निवास करने वाले पुरुष और महिलाएं पहले से शादी शुदा है और जिन्होंने अभी तक Vivah Parman Patra Rajsthan नहीं बनवाया है या फिर जिनकी हाल फिलाल में शादी हुई है Vivah Parman Patra Rajsthan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अगर आप राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है तो आप राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकरी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों किया जा सकता है. राजस्थान का नागरिक अपने सुविधानुसार आवेदन कर सकता है. राज्य सरकार ने राजस्थन में मैरिज सर्टिफिकेट वनवाने के लिए
वर की आयु 21 वर्ष व वधु की आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. इस नियम से राजस्थन में बाल विवाह प्रथा को रोका जा सकता है. सरकार ने पहले से ही बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाई हुई है. राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र का उपयोग विभ्भिन सरकारी और गैर सरकारी कार्यों के लिए किया जा जाता रहा है. जिसकी विस्तार से नीचे जानकारी दी गई है. तो चलिए जानते है Rajasthan Marriage Praman Patra Apply कैसे करें.
Vivah Parman Patra Rajasthan – कुछ खास बातें
जानकारी | Marriage Certificate Rajsthan Online Apply |
Department | Rajasthan Civil Registration System |
लाभार्थी | राजस्थान राजय के नागरिक |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिकों को मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान करना |
श्रेणी | Rajasthan Govt.Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pehchan.raj.nic.in/ |
Download Marriage certificate | Click Here |
Marriage Certificate Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो शादी-शुदा लोगों की शादी को प्रमाणित करता है. राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र / Rajasthan Vivah Praman Patra Apply के लिए राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट की वेबसाइट जाना होगा. राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र (Rajasthan Marriage Certificate PDF Form ) से जुडी जानकारी के लिए इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहिये.
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट के लाभ | Benefits of Marriage Certificate Rajasthan
राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र / Marriage Certificate Rajsthan बनवाने के कई लाभ है जिनका जिक्र विस्तार से नीचे किया गया गया है –
- राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र महिलाओं के अधिकार की रक्षा करता है.
- समाज में चल रही कुप्रथाओं जैसे – बाल विवाह आदि से छुटकार दिलाने में सहायक.
- पति की मृत्यु हो जाने पर उसके अधिकारों को संरक्षित करना.
- शादी को कानूनी रूप से मान्यता प्रदान करना.
- बैंक में जॉइंट अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी है.
- नया राशन कार्ड बनवाने के लिए राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र आवश्यक है.
- स्पाउस वीजा बनवाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र जरुरी होता है.
- जॉइंट प्रॉपर्टी खरीदने के लिए राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र जरुरी डॉक्यूमेंट है
राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज
Documents for Marriage Certificate : राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन / Rajasthan Marriage Registration Online Apply हेतु निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए.
- नवविवाहित जोड़े का आधार कार्ड
- शादी के समय नवविवाहित जोड़े की फोटोग्राफ
- नवविवाहित शादी का निमंत्रण कार्ड
- वर वधु का आवासीय प्रमाण पत्र
- वर और वधु का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- दो गवाहों का प्रमाण पत्र जो शादी में शामिल हुए है.
- अगर भारत के बहार शादी हुई तो भारतीय एंबेसी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है.
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कैसे करें?
राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र (Vivah Parman Patra Online ) बनवाने इच्छुक लोगों को नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक देखें. जिनसे आपको पता चलेगा कि Rajasthan Marriage Certificate Online Apply कैसे करते है. तो चलिए जानते है कि How to Apply Rajasthan Marriage Certificate Online.
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
- राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के ऑफिसियल पोर्टल को ब्राउज़र में ओपन करें.
- ऑफिसियल साइट को डायरेक्ट लिंक के जरिये ओपन कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया है.
- राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट – pehchan.raj.nic.in
स्टेप 2. “आमजन – आवेदन प्रपत्र भरें” का चयन करे
आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के उपरांत होम पेज पद दिए “सेवाएँ” सेक्शन में उपलब्ध “आमजन आवेदन प्रपत्र भरें” पर क्लिक करे
स्टेप 3. “विवाह प्रपत्र के लिए” विकल्प का चयन करें
अब स्क्रीन पर एक नया वेब खुलेगा जिसपर पर आवेदन हेतु दिशा निर्देश के साथ नीचे कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से “विवाह प्रपत्र के लिए” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
स्टेप 4. “नए आवेदन हेतु” विकल्प का चयन करें
“विवाह प्रपत्र के लिए” विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने “विवाह पंजीयन रिपोर्ट (प्रपत्र संख्या – 15)” वेब पेज खुलकर आएगा जिसपर आपको “नए आवेदन हेतु, पुराने आवेदन में संशोधन हेतु, आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट प्रिंट आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे ” विकल्प मिलेंगे जिनमें से “नए आवेदन हेतु” विकल्प का चयन कर कैप्चा कोड दर्ज कर प्रवेश करें बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5. राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म भरें
“नए आवेदन हेतु” विकल्प का चयन करते ही आपके समक्ष राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म / Rajasthan Marriage certificate Application फॉर्म ओपन हो जायेगा. जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर भरें. राजस्थान जन्म पंजीकरण आवेदन फॉर्म / Rajasthan Marriage Certificate Online Application Form में आवश्यक जानकारी भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
अगर अपने ऊपर दी गई जानकरी का पालन कर राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किस तरह राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
Step 1:- राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करना होगा. जिसका लिंक नीचे दिया है.
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट की आधिकारिक वेबसाइट – ऑनलाइन पोर्टल
Step 2:- वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद “डाउनलोड सर्टिफिकेट” विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3:- अब आपके सामने “डाउनलोड सर्टिफिकेट” वेब पेज खुलकर आएगा जिसपर विवाह ऑप्शन, रजिस्ट्रेशन नंबर सेलेक्ट कर आखिर में कैप्चा को दर्ज कर “खोजें” बटन पर क्लिक करें.
Step 4:- इस प्रकिय्रा से स्क्रीन पर राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट प्रदर्शित हो जायेगा. अब आप अपना राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड / Rajasthan Marriage Certificate Download कर सकते है.
जिलेवार राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान
राजस्थान के जिन जिलों में ऑनलाइन राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान / Online Marriage Registration Rajasthan बनवाने की सुविधा उपलब्ध है उसकी जानकारी निम्नलिखित तालिका द्वारा आपके साथ साझा कर रहे है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
Marriage Certificate Rajasthan Online Apply – FAQs
आज इस लेख में हमने राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकरी को आपके साथ साझा किया है. इसके अलावा इस लेख में राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट के बांरे में पूरी जानकारी आपके समक्ष रखी है. अगर राजस्थान की जनता को Marriage Registration Rajasthan से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गई है, तो आप इस लेख को अपने मित्रो के साथ शेयर जुरूर करें साथ ही आप अपने सुझाव और विचार व्यक्त करने के लिए हमें कमेंट करें.
People Also Search:- Rajasthan marriage Certificate Apply online | Rajasthan marriage Certificate Download | Rajasthan marriage Certificate Online | Rajasthan Vivah Parman Patra | Rajasthan marriage Registration | marriage Registration Online Rajasthan
Leave a Reply