कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना | Medhavi Chatra Scooty Yojana Online Form , Eligibility, Document, Online Registration : राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राजस्थान सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana) शुरू की गई है, जिसके तहत राज्य की उन बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी जिन्होंने 12वीं कक्षा को अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है.

आइए जानते हैं, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, जरुरी योग्यता, अंतिम तिथि, आवश्यक दस्तावेज, इस योजना से मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है. तो चलिए जानते है कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Scheme) का लाभ किस तरह प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़ें – Rajasthan E-Sakhi Yojana Online Registration
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana – कुछ विशेष जानकारी
योजना का नाम | मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान Chatra Scooty Yojana Rajasthan |
लेख | मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? How to Apply for Meritorious Girl Scooty Scheme? |
लॉन्च | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान की छात्राएं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल पोर्टल | hte.rajasthan.gov.in |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
राजस्थान के जनपद डूंगरपुर में शिक्षा प्रति जागरूकता अभियान चलने वाली बाला काली बाई वीर की स्मृति में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Scheme) को राजस्थान ने शुरू किया है, जिसके तहत राज्य की मेधावी / प्रतिभशाली छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी. इस योजना से हर साल करीब 10050 छात्राओं को स्कूटी प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा. Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty yojana के लिए राज्य की वे सभी छात्राएं आवेदन कर सकती है जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक श्रेणी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/श्रेणी तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रा को सरकारी और गैर सरकारी स्कूल से 12वीं कक्षा 75% अंको के साथ उत्तीर्ण कर राजस्थान के किसी कॉलेज में स्नातक(ग्रेजुएशन) की पढ़ाई कर रही है. तो चलिए जानते है इस योजना के बारे म और अधिक –
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं पास करने वाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है. इससे राज्य की बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने में प्रोत्साहन मिलेगा.
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ
Benefits of Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Yojana : राजस्थान सरकार की Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana के लिए चयनित छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे.
- स्कूटी, हेलमेट
- 2 लीटर पेट्रोल
- 5 साल का तृतीय पक्ष कार बीमा
- 1 साल का सामान्य बीमा
- छात्रा को स्कूटी सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता एवं मानदंड
Eligibility for Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Scheme : राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही Free Scooty Scheme में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित पात्रता और शर्तों को पूरा करना होगा.
- आवेदक छात्रा राजस्थान के मूल निवासी है.
- अनुसचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक समूह एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
- आवेदक छात्रा के परिवार की सालाना इनकम आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
- लाभार्थी राजस्थान बोर्ड से 12वीं की परीक्षा कम से कम 65% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. या
- सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा कम से कम 75% अंक के साथ पास की हो.
- 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी कॉलेज में ग्रेजुएशन की नियमित पढ़ाई कर रही हों.
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
Documents required for Kalibai Bhil Meritorious Girl Scooty Scheme : मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Scheme) का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक छात्राओं के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.
- जाति / आय / निवासी प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड / आधार कार्ड / बीपीएल राशन कार्ड
- नियमित विद्यार्थी प्रमाण पत्र (स्कूल और कॉलेज द्वारा प्राप्त)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (इत्यादि)
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना – आवेदन प्रक्रिया
Complete process to apply Medhavi Scooty Scheme:- जो मेधावी छात्राएं उच्च माध्यमिक परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त कर चुकी है। वे सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता एवं मापदंड को पूरा करते हुए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती है. तो चलिए जानते है कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करते है.
- आवेदक छात्राएं सबसे पहले हॉयर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की वेबसाइट पर विजिट करें.
- इससे आपके मोबाइल / लैपटॉप पर ऑफिसियल वेबसइट ओपन हो जाएगी.
- पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें.
- नीचे की तरफ दिए गए अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर SSO पोर्टल ओपन हो जायेगा.
- पोर्टल पर यूजर आईडी व पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
- अब कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
- मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही तरीके से भरें.
- मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज अपलोड करें.
- आखिर में दस्तावेज स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म को सबमिट दें.
- इस तरह Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जायेगा.
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना – महत्वपूर्ण लिंक्स
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना विवरण पी डी एफ
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सर्कुलर
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना FAQs
जिलेवार कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How to Apply for Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (FAQs)
Q1. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान क्या है?Ans. Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana :- यह राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए शुरू किया गया एक ऐसी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना है। जिसके तहत, यदि कोई छात्रा 12वीं कक्षा में अच्छे ग्रेड हासिल करती है और स्नातक की पढ़ाई कर रही है तो उनको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी योजना दी जाएगी. Q2. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?Ans. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक योग्य छात्राएं https://hte.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। Q3. राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए कौनसी छात्राएं अप्लाई कर सकती है?Ans. राजस्थान सरकार की स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्राप्त करने के लिए छात्रओं को उच्च माध्यमिक परीक्षा में 75% तक प्राप्त करने होंगे. आदिवासी लड़कियाँ और एसटी, एससी. आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती है.
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना / Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply